Breaking

Thursday, December 25, 2025

कनाडा युवक को स्टडी वीजा पर भेज नही भरी कालेज की फीस, ठगे 15 लाख

कनाडा युवक को स्टडी वीजा पर भेज नही भरी कालेज की फीस, ठगे 15 लाख
पुलिस ने पिता तथा उनके दो बेटों के खिलाफ  किया मामला दर्ज
जींद : गढ़ी थाना पुलिस ने युवक को स्टडी वीजा पर कनाडा भेज फर्जी रसीद बना पिता तथा उनके दो बेटों ने 15 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने कालेज की जो फीस की झूठी रसीद दिखाई, वो फर्जी थी। जब कालेज से फीस नहीं भरने का नोटिस मिला तो झूठी रसीद का भंडाफोड़ हुआ। गढ़ी थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गढ़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पीपलथा निवासी अमनदीप ने बताया कि गांव का ही युवक प्रिंस उसके साथ पढ़ता था। वह अपने भाई गगनदीप को कनाडा पढ़ाई के लिए भेजना चाहता था। प्रिंस ने कहा कि उसके पिता यादवेंद्र व उसका भाई विकास कनाडा पढ़ाई के लिए युवकों को भेजने का काम करते हैं। उसने तीनों के साथ बैठकर बात की। यादवेंद्र ने साढ़े 15 लाख रुपये में उसके भाई गगनदीप को कनाडा स्टडी वीजा पर भेजने तथा उसकी एक साल तक की फीस भरने का वायदा किया। अमनदीप ने कहा कि उन्होंने 15 लाख रुपये आरोपितों को दे दिए और उसका भाई गगनदीप फरवरी महीने में कनाडा पहुंच गया। यहां उसने कैम्बरिया कालेज में दाखिला मिल गया। 30 अक्टूबर को उसके पास फीस नहीं भरने का नोटिस आया। जब उसने आरोपितों से पूछा तो उन्होंने फीस भरने की एक झूठी रसीद थमा दी। जब इस रसीद की जांच हुई तो वह झूठी पाई गई। आरोपित उसे बार-बार फीस भरने की बात कह कर झूठ बोलते रहे। पुलिस ने अमनदीप की शिकायत पर यादवेंद्र, उसके बेटे प्रिंस तथा विकास के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment