ट्रैक्टर लोन पर लेकर उनके फर्जी कागजात तैयार करके बेचने का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
आरोपित के कब्जे से दो ट्रैक्टर, फर्जी कागजात और 37 हजार 700 रुपये की नगदी बरामद
जींद : ट्रैक्टर लोन पर लेकर उनके इंजन व चेसिस नंबर बदलकर फर्जी कागजात तैयार करवा कर बेचने के मुख्य आरोपित को एवीटी स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान फतेहाबाद की प्रोफेसर कालोनी निवासी हरजीत के रूप में हुई है। आरोपित के पास से पुलिस ने दो ट्रैक्टर, 37 हजार 700 रुपये की नगदी तथा फर्जी कागजात बरामद किए हैं। आरोपित को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
एवीटी स्टाफ इंचार्ज उपनिरीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को भिवानी जिले के गांव पपोसा निवासी अमन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत में बताया था कि उसने कहा कि पेटवाड़ गांव निवासी शिकू ने उसको दोस्ती का वास्ता देकर उसके नाम से जींद से एक ट्रैक्टर लोन पर ले लिया। शिकू ने कहा था कि वह ट्रैक्टर की किश्त भर देगा। जब ट्रैक्टर की किश्त समय पर जमा नहीं हुई तो उसके पास लोन के नोटिस आने शुरू हो गए। पहले तो शीकू उसे किश्त भरने झांसा देता रहा लेकिन किश्त जमा नही की। पुलिस ने शिकू को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने शिकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शिकू से ट्रैक्टर बरामद कर लिया। पूछताछ में शिकू ने अलेवा निवासी विकास उर्फ विक्की का नाम लिया। पुलिस ने इसके बाद विकास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 हजार रुपये की राशि बरामद की। विकास ने बताया कि ट्रैक्टर के फर्जी कागजात फतेहाबाद निवासी हरजीत तैयार करता है। अब पुलिस ने हरजीत को गिरफ्तार कर लिया। हरजीत के कब्जे से पुलिस ने दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं। जिनके चैसिस व इंजन नंबर बदले हुए मिले। इसके अलावा आरोपित हरजीत के पास से पुलिस ने 37 हजार 700 रुपये की नगदी तथा कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं। वहीं जिन औजारों से उसने चैसिस नंबर बदले वह औजार भी पुलिस ने बरामद कर लिए। आरोपित को बुधवार को अदालत में पेश किया गयाए जहां से उसे जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment