Breaking

Tuesday, December 30, 2025

आम जनता के गुम हुए 52 मोबाईल जींद पुलिस ने तलाश करके असल मालिकों के हवाले किए।

आम जनता के गुम हुए 52 मोबाईल जींद पुलिस ने तलाश करके असल मालिकों के हवाले किए।

*बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 8.50 लाख रुपये है।*

*हरियाणा सरकार ने दूरसंचार विभाग भारत सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल - Central equipment identity register (CEIR) को गुम हुए मोबाइलों के लिए शुरू किया जा चुका है।
जींद : जीन्द पुलिस की साइबर सुरक्षा शाखा ने आम जनता के गुम हुए 52 मोबाईल फोन तलाश करके उनके असल मालिकों के हवाले किए हैं। पुलिस अधीक्षक जीन्द श्री कुलदीप सिंह आईपीएस द्वारा मोबाइल मालिकों को ये मोबाईल सौंपे हैं जो व्यक्ति मोबाइल लेने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नहीं आ पाये पुलिस विभाग ने उनके घर जाकर उन्हे मोबाईल दिये ।*
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. ने बताया कि इस सम्बन्ध में मिली शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जीन्द साइबर सुरक्षा इंचार्ज पीएसआई अनमोल के नेतृत्व में सिपाही अनिल कुमार ने 1 नंवबर से 30 दिसंबर 2025 तक के जींद जिले से गुम हुए 52 मोबाइल फोन की तलाश की है। बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार रुपए है। साइबर सैल को आम जनता के गुम हुए मोबाइल को बरामद करने के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं। जिस पर साइबर शाखा द्वारा आम जनता के गुमशुदगी के फोन को सर्च पर लगाया जाता है व फोन बरामद होने पर उनके असल मालिक को कार्यालय में बुलाकर उनके सुपुर्द किया जाता है। अक्सर लोगों की लापरवाही से मोबाइल गुम हो जाते हैं मोबाइल के गुम होने की सूचना तुरन्त पुलिस को और सम्बन्धित कम्पनी (जिसका सिम कार्ड प्रयोग किया जाता है) को दें ताकि आपके मोबाईल का कोई दुरुपयोग ना कर सके।

आज आमजन अपना गुमशुदा मोबाइल फोन मिलने पर बहुत खुश हुए और सभी ने जिला पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. का धन्यवाद किया व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी से संवाद भी किया गया।

No comments:

Post a Comment