जींद : पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में नशा मुक्ति टीम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में स्कूल कि प्रिंसिपल मनीत कौर सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने टीम का हार्दिक स्वागत कर धन्यवाद व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक जींद श्री सदींप कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और यदि युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में चला जाता है तो देश प्रगति नहीं कर सकता । नशा शरीर को अंदर से कमजोर कर देता है, मानसिक संतुलन बिगाड़ देता है और परिवार एवं समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने कई वास्तविक उदाहरण देकर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इसलिए लिए नशा मुक्त और स्वस्थ रहना ही देश की सुरक्षा व प्रगति की गारंटी है उन्होनें विद्यार्थीयो को “Say Yes To Life No To Drugs “ अभियान से जुडने का आह्वान किया तथा ओनलाईन शपथ लिंक के माध्यम से सभी को नशा मुक्त भारत बनाने मे योगदान देने के लिए प्रेरित किया । तथा नशा करने वाले / नशे से सबधित व्यकित बारे दिए गए लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSIEJI03A पर जानकारी दी जा सकती है ।
इसके साथ ही नशा मुक्ति टीम इंचार्ज उप निरीक्षक नरेश कुमार ने यातायात नियमों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना जीवन सुरक्षा का मूल आधार है ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने बताया धूंध के मौसम में अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करे तथा मौसम साफ होने का ईतंजार करे आपकी एक छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसों का कारण बन सकती है।
नशा मुक्ति टीम के ईचांर्ज ने विद्यार्थियों को साईबर के बारे में समझाया कि—
अनजान लिंक या संदेशों पर क्लिक न करें,
अपनी निजी जानकारी किसी अजनबी के साथ साझा न करें,
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सुचना तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर दें।
इस अवसर पर समाजसेवी रॉबिन, बीबीपुर के सरपंच सुखबीर जागलान व स्कूल कि प्रिंसिपल मनीत कौर अपने समस्त स्टॉफ सहित, नशा मुक्ति टीम के इचांर्ज उप निरीक्षक नरेश कुमार अपनी टीम सहित तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में स्कूल स्टॉफ और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्त जीवन जीने, साइबर अपराधों से सतर्क रहने एवं यातायात नियमों का पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन करने की शपथ ली।
No comments:
Post a Comment