Breaking

Friday, December 26, 2025

साइको नहीं है चार बच्चों की हत्यारी पूनम, रिपोर्ट में खुलासा....

साइको नहीं है चार बच्चों की हत्यारी पूनम, रिपोर्ट में खुलासा....

चारों बच्चों की हत्याओं से भी पलटी, बोली, मैंने सिर्फ विधि को ही मारा, बाकी कैसे मरे, पता नहीं
सोनीपत : तीन बच्चियों व अपने बेटे की डुबोकर हत्या करने वाली गांव भावड़ की पूनम साइको नहीं है। बुधवार और गुरुवार काे पूछताछ के बाद मनोरोग विशेषज्ञ ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। डाक्टर को किसी भी तरह की साइक्लोजिकल इलनेस नहीं मिली है। पूनम ने बुधवार को डाक्टर के सामने चारों बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया था, लेकिन गुरुवार को दोबारा पूछताछ में वह अपने बयान से पलट गई और कहा कि उसने सिर्फ विधि की ही हत्या की है, बाकी के तीन बच्चे कैसे मरे, उसे नहीं पता। चिकित्सक के आसान सवालों को टालती रही और अधिकतर का गलत जवाब देकर गुमराह करती रही।

 मनोरोग विशेषज्ञ डा. संदीप आंतिल ने पुलिस की मौजूदगी में सबसे पहले पूनम की मां सुनीता से करीब 20 मिनट पूछताछ करते हुए पूनम के बचपन में स्वभाव और अन्य पहलुओं पर बात की। इसके पूनम के पति नवीन को बुलाकर पूछताछ की। सबसे अंत में डाक्टर ने पूनम को बुलाकर करीब आधे घंटे तक उससे करीब 50 से अधिक सवाल पूछे। सबसे अंत में डाक्टर ने अपनी रिपोर्ट बनाकर पुलिस को सौंप दी। बरोदा थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि डाक्टर ने अपनी रिपोर्ट में पूनम को कोई मनोरोग नहीं होने की बात लिखी है।

तंत्र-मंत्र पर डाक्टर के पूछने पर पूनम ने बताया कि उसे अक्सर एक काला-कलूटा व्यक्ति दिखाई देता है और जो उसके पैर पकड़कर अपने पास बुलाता है। किसी के कमरे में न होने पर पर्दों में आग लगने, चुन्नी जलने की घटनाओं पर उसने बताया कि उसे नहीं पता कि वे घटनाएं कैसे हो रही हैं। बेटे की मौत के कई दिन बाद रात को बेडरूम में फांसी लगाने के प्रयास की घटना पूछने पर उसने बताया कि उसे नहीं पता कि यह कैसे हुआ था। नवीन ने बताया कि बेटे की मौत के बाद उसे जींद और चंडीगढ़ में न्यूरोलाजिस्ट को दिखाया था। कई माह उसका इलाज भी चला लेकिन डाक्टर ने उस समय भी कोई बीमारी नहीं बताई थी।

डाक्टर ने पूछा कि उसने चार बच्चों की हत्याओं क्यों कि तो वह बोली, कोई कारण नहीं था। उसने सिर्फ अपने जेठ की बच्ची विधि की ही हत्या की है, बाकी तीन बच्चे कैसे मरे, उसे नहीं पता, जबकि बुधवार को ही उसने चारों बच्चों की हत्या स्वीकार की थी।

सुंदर बच्चों की हत्या करना नहीं स्वीकारा

डाक्टर ने पूनम से 100 में से सात घटाने को कहा तो बड़ी मुश्किल से यादकर 97 बताया। इसमें से सात घटाने पर 93 बताया, 93 में से सात घटाने पर पहले 97, फिर 88, और फिर 83 बताया, इसमें से सात घटाने पर 77 बताया। हत्या का कारण पूछने पर पूनम ने हत्या का कोई कारण नहीं बताया। डाक्टर ने किसी बच्चे को पीटने, विधि पर गर्म चार उड़ेलने पर कहा कि उसने कभी किसी बच्चे को नहीं पीटा। विधि पर चाय भी गलती से डल गई थी, इसके बाद पूनम रोने लगी और कहा कि उसे पछतावा है, वह अपनी गलती सुधारने का अवसर देने की मांग करने लगी। पति नवीन ने बताया कि वह अपने बेट को मिट्टी में भी नहीं खेलने देती थी, कहती थी यह अधिक गोरा है, मिट्टी में खेलने से काला हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment