#ट्रेडिंग के नाम पर 1,17,500 रुपये की ठगी, खाताधारक सहित 3 #गिरफ्तार, साइबर थाना सेंट्रल की कार्रवाई
फरीदाबाद- #फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है, जिसके निरंतर में ट्रेडिंग के नाम पर 1,17,500 रुपये की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाताधारक सहित 3 आरोपितों को जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
#पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-15A वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास टेलीग्राम पर शेयर मार्केट में ट्रेड करने बारे एक मैसेज आया। जिर पर शिकायतकर्ता ने पहली बार शेयर मार्केट में 3000 रुपये लगाकर 4300 रुपये प्राप्त किये, इस तरह शिकायतकर्ता ने शेयर मार्केट में 1,17,500 रुपये निवेश किये जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने राजू(24), सुनील(22) व दशरथ(20) वासी जिला #जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
#पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजू खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे सुनील को व सुनील ने यह खाता आगे दशरथ को दिया था। खाते में ठगी के 28,500 रुपये आये थे। सभी #आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
No comments:
Post a Comment