Breaking

Wednesday, December 17, 2025

बड़ी खबर-गोली कांड में एनकाउंटर, आरोपी घायल

बड़ी खबर-गोली कांड में एनकाउंटर, आरोपी घायल

सी आई ए स्टाफ नरवाना को मिली बड़ी सफलता 50 लाख फिरौती मांगने व गोली चलाने का आरोपी 2 दिन में काबू
जींद : सीआईए स्टाफ नरवाना के इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने जैन गारमेंट्स नरवाना से 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर फायर करने वाले आरोपी अनूप वासी बेलरखा को मुठभेड़ के बाद दाता सिंह वाला से किया काबू ।आरोपी की दोनों टांगों में लगी गोली । एक टांग में फ्रैक्चर भी आया । बाल बाल बचा सी आई ए प्रभारी सुखदेव सिंह बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी सीधी गोली।आरोपी से दो अवैध पिस्तौल बरामद भारी मात्रा में राउंड बरामद। इलाज के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना में किया भर्ती।

No comments:

Post a Comment