*– महिला की गरिमा भंग करने के आरोप में दिल्ली निवासी युवक गिरफ्तार, मोबाइल बरामद*
टोहाना - *पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे *ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन* के तहत थाना शहर टोहाना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील व लैंगिक टिप्पणियां कर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामले में सिद्धांत आनंद पुत्र दिनेश कुमार निवासी 500/19, त्रिलोकपुरी, ईस्ट दिल्ली को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे जांच में शामिल किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थाना शहर टोहाना के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से अश्लील व आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता द्वारा इस संबंध में एनसीआरपी पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों व सोशल मीडिया अकाउंट्स की ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी सिद्धांत आनंद की पहचान की गई। पूछताछ के बाद उसे काबू कर लिया गया तथा उसके द्वारा प्रयुक्त मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस में लिया गया।
उक्त प्रकरण में थाना शहर टोहाना में अभियोग संख्या 388 दिनांक 01.12.2025 के तहत धारा 75(2), 75(3), 78 व 79 बीएनएस तथा धारा 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है तथा अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment