Breaking

Sunday, December 14, 2025

कोहरे, धुंध में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन कर अपने व दूसरों के जीवन को बनाए सुगम एवं सुरक्षित : एसपी कुलदीप सिंह

कोहरे, धुंध में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन कर अपने व दूसरों के जीवन को बनाए सुगम एवं सुरक्षित : एसपी कुलदीप सिंह 

कोहरे में सावधानी ही सुरक्षा, सड़क हादसों से बचने के लिए जींद पुलिस अलर्ट
जींद : जींद पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने सर्दी के मौसम को मध्यनजर रखते हुए कोहरे व धुंध के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों और थाना प्रबंधक ट्रैफिक को अपने-अपने क्षेत्रों में सावधानी के साथ वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में सुरक्षित यातयात के प्रति सावधानी बरतनी जरूरी है। सुबह और रात में कोहरे के दौरान वाहन चालकों को अधिक सावधानी के साथ ट्रैफिक के नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रख कर वाहन चलाने की आवश्यकता है ताकि नागरिक सुरक्षित सफर कर सके और सड़क पर कोई दुर्घटना न हो। नागरिको को धुंध के मौसम में कम दृश्यता के कारण किसी प्रकार का कोई नुक़सान व दुर्घटना ना होने पाए। इसके लिए जिला ट्रैफिक पुलिस छोटे-बड़े, निजी और कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का भी लगातार काम कर रही है। एसपी कुलदीप सिंह ने वाहन चालकों को धुंध के मौसम में वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने के सुझाव दिए हैं।
1. अपने जाने की जगह निर्धारित करने से पहले जाने वाले रास्ते की योजना बनाएं और समय से  निकले।
2. अपने वाहन को अच्छी स्थिति में रखें। सुनिश्चित करें कि सब कुछ सही तरह काम कर रहे हैं। विशेष रूप से रो, ब्रेक, विंडस्क्रीन वाइपर, लाइट आदि।
3. अपने सामने और साइड में  चलने वाले के वाहनों से उचित दूरी बनाएं रखें।
4. यदि धुंध में दृश्यता 100 मीटर या कम से कम रह जाती है, तो लाइट जला कर रखें। अपने  वाहन की गति सीमा कम रखें, स्पीडोमीटर देखें।
5. अधिक धुंध, कोहरा पडऩे के दौरान सड़क पर फिसलन हो सकती है। इस  प्रकार की सड़क पर सावधनी से वाहन चलाएं।
6. किसी अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश न करें।
7. व्यस्त सड़कों के किनारे गाड़ी पार्क ना करें। यदि धुंध बहुत अधिक है तो यात्रा करने से बचें  तथा धुंध कम होने का इंतजार करना ही सबसे अच्छा है। 
8. अपनी लेन में ड्राइव करें और धैर्य रखें।
9. अपने वाहन पर फॉग लाइट अवश्य लगवाएं।
10. अपने वाहन के पीछे रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाएं।
11. कभी भी शराब पीकर वाहन ना चलाएं।

No comments:

Post a Comment