Breaking

Sunday, December 14, 2025

नरवाना फायरिंग कांड पर व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने एसपी जींद से की आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

नरवाना फायरिंग कांड पर व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने एसपी जींद से की आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
जींद : नरवाना में दिनदहाड़े व्यापारी पर हुई फायरिंग व फिरौती की वारदात को लेकर अग्रवाल समाज के प्रधान एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल ने गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
राजकुमार गोयल ने एसपी जींद से मांग की है कि इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते अपराधियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जिले के व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिससे व्यापार पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। इस घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है और वे पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment