जींद : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें पिल्लू खेड़ा में कुछ युवकों ने एक लड़की का अपहरण कर लिया। इस संबंध में उपपुलिस अधीक्षक सफीदों श्री गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस मनीषा नाम की लड़की का अपहरण का मामला बताया गया है उसका लविश नाम के लड़के के साथ पहले प्रेम प्रसंग था।जो पहले पीलूखेड़ा में ही रहता था मनीषा पहले भी लविश के साथ गई थी जिसका गुमसुदगी का मुकदमा थाना पिल्लू खेड़ा में दर्ज रजिस्टर किया गया जिसके बयान माननीय अदालत में करवाए गए थे।अब मनीषा व लविश के संबंध में लाइफ लिबर्टी कार्यालय पुलिस अधीक्षक जींद में प्राप्त हो चुकी है जिसको कल माननीय अदालत में पेश करके बयान अंकित करवाए जाएंगे।अपहरण के मामले में थाना पिल्लू खेड़ा में संगीत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है मामला दर्ज किया गया है जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेजा गया है । अतः सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक वीडियो न चलाई जावे।
सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो बारे।
No comments:
Post a Comment