Breaking

Saturday, December 13, 2025

जेसीआई का मोक्ष वाहिनी समर्पण कार्यक्रम कल, इस मौके पर भजन संध्या का भी होगा आयोजन

जेसीआई का मोक्ष वाहिनी समर्पण कार्यक्रम कल, इस मौके पर भजन संध्या का भी होगा आयोजन
जींद : जेसीआई जींद एवं जेसीआई जींद इण्डस के संयुक्त तत्वावधान में जींद वासियों के लिए एक मोक्ष वाहिनी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मोक्ष वाहिनी का समर्पण समारोह 14 दिसंबर रविवार को सायं 4 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में आयोजित होगा। इस अवसर पर एक भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें मुख्य भजन गायक के रूप में प्रसिद्ध भजन गायक श्री दिनेश पथिक अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम के शहर में निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे है। इसी कड़ी में आज अग्रवाल समाज के प्रधान एवं प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल को भी कार्यक्रम का न्योता दिया गया।
जेसीआई जींद के अध्यक्ष नवीन गोस्वामी व कोषाध्यक्ष आशु सिंगला ने बताया कि यह पहल समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे शहर की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढढा मुख्य अतिथि होंगे वही साथ ही एचपीएससी सदस्य आनन्द शर्मा, नगर परिषद की चैयरमेन अनुराधा सैनी, जेसीआई इंडिया के मंडल अध्यक्ष अमित गोड़ विशिष्ट अतिथि होंगे।

No comments:

Post a Comment