खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चमका सीआरएसयू
बॉक्सिंग में पूजा ने दिलाया ब्रॉज मेडल
जींद : राजस्थान के भरतपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 (पाचवें एडिशन) में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के खिलाडिय़ों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया। यह प्रतियोगिता 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक भरतपुर राजस्थान में आयोजित की गई। कुलगुरु प्रो. रामपाल सैनी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की 29 सदस्यीय खिलाड़ी टीम ने कुश्ती, फेंसिंग, आर्चरी, बॉक्सिंग, रग्बी और एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों में भाग लेकर दमदार प्रदर्शन किया। सीआरएसयू की बॉक्सर कुमारी पूजा ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉज मेडल सुनिश्चित किया। बॉक्सिंग स्पर्धाएं एक से पांच दिसंबर 2025 तक भरतपुर में संपन्न हुईं। पूजा के कौशल, समर्पण और निरंतर मेहनत ने उन्हें इस सम्मानजनक उपलब्धि तक पहुंचाया। जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। पांच सालों से लगातार हरियाणा में तीसरे स्थान पर सीआरएसयू विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. नरेश देशवाल ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से आयोजित सभी पांच खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स संस्करणों में सीआरएसयू जींद ने हरियाणा की विभिन्न सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों में अपना लगातार तीसरा स्थान बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि यह निरंतरता विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति, खिलाडिय़ों के अनुशासन और प्रशिक्षण तंत्र की गुणवत्ता का प्रतीक है। डा. नरेश देशवाल ने यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2022 में सीआरएसयू ने देशभर में मेडल टैली के आधार पर 14वां स्थान प्राप्त किया। जो विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि रही। कुलगुरु प्रो. राम पाल सैनी ने पूजा को मिठाई खिला कर उनका सम्मान किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सीआरएसयू के खिलाड़ी आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निश्चित ही नई ऊंचाइयों को छुएंगे।
No comments:
Post a Comment