Breaking

Saturday, December 27, 2025

*कला को पोषित रखना हमारा कर्तव्य : प्रदीप कुमार*

*कला को पोषित रखना हमारा कर्तव्य : प्रदीप कुमार* 
राखीगढ़ी महोत्सव में कला संरक्षण के लिए कई संस्थाएं एक मंच पर आई
जींद : इंडस वैली सिविलाइजेशन की सबसे बड़ी पुरातात्विक साइट राखीगढ़ी में पुरातत्व विभाग एवं संग्रहालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय *राखीगढ़ी महोत्सव* का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में देशभर से आए कलाकार अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
महोत्सव के अंतर्गत स्टूडियो माटी आर्ट, सोल एंड स्पिरिट आर्ट सोसाइटी, गोपाल विद्या मंदिर, चारकोल डिजाइन, सिंधु ग्रुप ऑफ एजुकेशन और भारत मित्र स्तंभ के संयुक्त तत्वावधान में कला की विभिन्न विधाओं को एक मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिला। प्रदर्शनी में कार्विंग, एक्रेलिक पेंटिंग, मूर्तिकला सहित अन्य कलाओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिन्होंने कलाकारों के कार्य की खुले मन से सराहना की।
स्टूडियो माटी आर्ट के संस्थापक एवं अयोध्या में राम मंदिर के लिए राम दरबार के निर्माणकर्ता प्रदीप कुमार ने कहा कि कला को पोषित रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की कला परंपरा अपने आप में अत्यंत समृद्ध है। राखीगढ़ी में 8000 वर्ष पुरानी सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष मिलना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है और इसी उद्देश्य से हरियाणा सरकार ऐसे आयोजनों के माध्यम से विजुअल एवं परफॉर्मिंग आर्ट को बढ़ावा दे रही है। साथ ही पुरातत्व विभाग एवं संग्रहालय की स्थापना के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।चित्रकार दीपक कौशिक और नवीन ने बताया कि उन्हें यहां अपनी कला प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला। महोत्सव के दौरान लाइव मूर्तिकला का डेमोंसट्रेशन भी आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा रंगोली, चित्रकला, फोटोग्राफी सहित कला की अनेक विधाओं के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया। इस अवसर पर छात्र मुकीम और नितिन द्वारा की गई पाप की टाइल कार्विंग को आगंतुकों और अधिकारियों ने विशेष रूप से सराहा। महोत्सव के माध्यम से न केवल कला को मंच मिला, बल्कि राखीगढ़ी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को भी नई पहचान मिली।

No comments:

Post a Comment