Breaking

Saturday, December 27, 2025

एलटीसी जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगने वाला क्लर्क गिरफ्तार

एलटीसी जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगने वाला क्लर्क गिरफ्तार

पीछा करो अभियान में राज्य सतर्कता ब्यूरो की करनाल टीम को बड़ी सफलता
करनाल :  राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की करनाल रेंज टीम ने भ्रष्टाचार के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई पीछा करो अभियान के तहत की गई। आरोपी पर सरकारी कार्य के बदले रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप हैं। ब्यूरो को उसके खिलाफ पर्याप्त तथ्य और साक्ष्य मिले थे, जिसके आधार पर टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील कुमार दबोचा गया

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल की टीम ने सब-ट्रेजरी नरवाना में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर (एचआरकेएन) गांव बदोंवाला (धर्मगढ़), तहसील नरवाना, जिला जींद निवासी सुनील कुमार पुत्र रघुबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में टीम लगातार प्रयास कर रही थी।

एलटीसी जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

मामले की शिकायत 13 मार्च 2025 को नरवाना, जिला जींद निवासी बलजीत सिंह ने ब्यूरो करनाल को दी थी। शिकायत में बताया गया था कि उसके पिता की पेंशन ट्रेजरी नरवाना से आ रही है। पिता की एलटीसी जारी करवाने के लिए जब वह ट्रेजरी में तैनात क्लर्क सुनील कुमार से मिला, तो उसने इसके बदले 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायत के बाद ब्यूरो ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत सामने आए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment