जींद-असंध मार्ग पर गाड़ी खा रही हिचकोले, लोगों ने लगाए एनएचएआई अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप
जींद : जींद-असंध मार्ग नगूरां गांव में मुसीबतों का हाइवे साबित हो रहा है। हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे लोगों की जान मुसीबत में डाल रहे हैं। गड्ढों के चलते आए दिन वाहन पलट कर हादसों को न्योता दे रहे हैं। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब पराली से भरे ट्रैक्ट्रर ट्राली ने पलट कर एक तरह से हाइवे को बिल्कुल बंद कर दिया। हालांकि लोगों ने अनेक बार एनएचएआई अधिकारियों को गड्ढों बाबत बारे सूचित किया लेकिन अधिकारी इस हाइवे में बने गड्ढों को अनदेखा कर रहे हैं। जिसके कारण आए दिन यहां पर हादसे हो रहे हैं।
गांव नगूरां निवासी समाजसेवी सुदेश, बिमला, प्रोमिला, विकास, जोगिंद्र, अजय आदि ने बताया कि जींद-असंध मार्ग नगूरां मुख्य बस स्टैंड से जींद-असंध बाईपास तक करीब दो किलोमीटर का एरिया काफी खस्ताहाल है। हाइवे पर पीएचसी, स्कूल समेत अन्य संस्थान भी हैं, इसके बावजूद प्रशासन इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। वास्तव में यह मार्ग काफी व्यस्तम मार्ग है। उसके बावजूद भी यह मार्ग अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। मार्ग पर पीएचसी जैसी संस्था होने के चलते एनएचएआई अधिकारियों को इससे ठीक करने की जरूरत नहीं समझी। हालांकि अधिकारियों की तरफ से समय-समय पर राजमार्गों के हालात सुधारने के दावे किए जाते हैं लेकिन धरातल पर इसका उल्टा हो रहा है। इन गड्ढों के चलते यहां पर कई व्यक्ति अपनी जान भी गवां चुके हैं। मामले को लेकर गांव के दोनों सरपंचों ने एनएचएआई के अधिकारियों को इन गड्ढों के बारे में अनेक बार सूचित किया लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण यह हाइवे लोगों के लिए सुविधाजनक कम मुसीबत ज्यादा बना हुआ है।
*सड़क है खराब*
नगूरां बस स्टैंड से पीएचसी की तरफ चलते हैं तो यह सड़क काफी खराब है। यही नहीं इस हाइवे पर प्ले किड्स स्कूल भी है। जिसमें पिछले कुछ समय पूर्व गड्ढों के कारण स्कूल वैन का टायर फटने से कई बच्चों तथा अध्यापकों को चोटें पहुंची थी। गड्ढे दोपहिया वाहन चालकों के लिए काफी मुसीबत बने हुए हैं। क्योंकि सड़क पर बने गड्ढे तथा एकदम से आया मोड़ छोटे वाहनों के लिए खतरा साबित हो रहा है। विशेषकर नालों का पानी ओवरफलों होकर यह गड्ढों को बढावा दे रहा है। सड़क के तालाब बन जाने तथा गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालक अपनी जान तक गंवा चुके हैं।
*डीसी जींद को कई बार लिखा पत्र, लेकिन सुनवाई नही : जेई*
एनएचएआईं भिवानी के जेई चंदन ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है लेकिन करीब दो साल से डीसी जींद को पत्र लिखा जा रहा है। अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। गांव का पानी नालों में आकर नालों को ओवरफलो कर रहा है। जिसके कारण नालों का ओवरफलो पानी मार्ग पर पहुंच कर हादसों को न्योता दे रहा है। अगर जिला प्रशासन पंचायत के पानी पर रोक लगाए तो फिर पानी मार्ग पर नहीं आएगा।
No comments:
Post a Comment