जींद : देवीलाल चौक के पास बनाए गए छोटे अंडरपास को लेकर लंबे समय से चली आ रही लोगों की परेशानी पर आखिरकार समाधान की शुरुआत हो गई है। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल की पहल के बाद रेलवे विभाग द्वारा अंडरपास के दोनों ओर बैरियर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। इस काम के शुरू होने पर राजकुमार गोयल ने रेलवे विभाग का आभार जताया है।
राजकुमार गोयल पिछले कई दिनों से अंडरपास के दोनो तरफ बैरियर लगवाने के लिए प्रयासरत थे। जहां उन्होने जिला प्रशासन से यह बैरियर लगवाने की मांग की थी वही रेलवे विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत कर पैदल यात्रियों की सुरक्षा और बढ़ते हादसों की आशंका से अवगत भी कराया था। राजकुमार गोयल के प्रयासों का असर है कि रेलवे विभाग ने संज्ञान लेते हुए आज अंडरपास के दोनों सिरों पर बैरियर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। आज बैरियर लगाने के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया है। मौके पर लोहे के बैरियर भी आ चूके है। अब जल्द ही यहा दोनो साइड बैरियर लगा दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद बैरियर न लगने से पैदल यात्री, महिलाएं और बुजुर्ग काफी समय से परेशान थे। यह अंडरपास केवल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के लिए बनाया गया था, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ था। बैरियर लगाने का कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी है और लोगों ने राहत की सांस ली है। डॉ. राजकुमार गोयल ने त्वरित कार्रवाई के लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम जनहित और सार्वजनिक सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण है।
No comments:
Post a Comment