प्रमुख समाज सेवी राजकुमार गोयल का आरोप, जीन्द में एलपीजी सिलेंडरों की भारी दिक्कत,
पिछले 15 दिनों से उपभोक्ताओं को बुक करवाने के बाद भी नही मिल रहे हैं एलपीजी सिलेंडर, ठंड के मौसम में लोग ब्लैक में एलपीजी सिलेंडर लेने को मजबूर, गोयल ने प्रशासन से तत्काल सप्लाई बहाल करने की कि मांग
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी राजकुमार गोयल का आरोप है कि जीन्द में एलपीजी सिलेंडरों की भारी दिक्कत बनी हुई है। पिछले 15 दिनों से उपभोक्ताओं को बुक करवाने के बाद भी एलपीजी सिलेंडर नहीं मिल रहे है। ठंड के मौसम में लोग ब्लैक में एलपीजी सिलेंडर लेने पर मजबूर है। गोयल ने प्रशासन से एलपीजी सिलेंडरों की तत्काल सप्लाई बहाल करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार जिन उपभोक्ताओं ने 10 से 15 दिन पहले गैस सिलेंडर बुक करवा रखा है वे लगातार इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक सिलेंडर उनके घरों तक नहीं पहुंच पाया है। उपभोक्ता लगातार गैस कार्यालय में फोन कर रहे है या तो फोन बंद मिलता है या फिर यह जवाब मिलता है कि पीछे से सप्लाई नहीं आ रही। पिछले 15 दिनों से सिलेंडरों की सप्लाई न होने से उपभोक्ता भारी परेशान होकर रह गए है। ठंड के इस मौसम में तो गैस की कमी के कारण आम जनता को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता मजबूरी में ब्लैक में एलपीजी सिलेंडर खरीदने को विवश हो रहे हैं जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
इस बारे पुराना बस स्टैंड स्थित भारत गैस कार्यालय से यह स्पष्ट हुआ है कि पिछले 15 दिनों से सप्लाई नहीं आ रही है जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को सिलेंडर नहीं मिल पा रहे। गोयल ने जिला प्रशासन और भारत गैस प्रबंधन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का तुरंत संज्ञान लिया जाए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में एलपीजी जैसी आवश्यक सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। गोयल ने मांग की कि भारत गैस की सप्लाई तुरंत बहाल कराई जाए व उपभोक्ताओं को समयबद्ध तरीके से सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएं।
No comments:
Post a Comment