Breaking

Saturday, January 3, 2026

रक्तदान करके युवा बचाएं किसी अनजान की जान: कर्मवीर सैनी

रक्तदान करके युवा बचाएं किसी अनजान की जान: कर्मवीर सैनी

सरदार शमशेर सिंह चठा की पुण्यतिथि पर पाठ सुखमणि साहिब, रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न

-हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त ने लोगों से किया सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर शामिल होने का आह्वान
जींद/सफीदों : हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि रक्तदान एक महान दान है, मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवा रक्तदान करके किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाकर पुण्य के भागीदार बनें। रक्तदान करने से शरीर पर भी कोई दुष्प्रभाव प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से भी दूर रहता है। कर्मवीर सैनी शनिवार को धर्मगढ बोहली गांव में गुरुद्वारा सिंह सभा में सरस्वती सेवा समिति सफीदों द्वारा सरदार शमशेर सिंह चठा की 10 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पाठ सुखमणि साहिब, रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सामाजिक कार्यों में बढचढ़ शामिल हों और अनपढता, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशाखोरी इत्यादि सामाजिक बुराईयों को जड़ से समाप्त करने में अपना यथा संभव योगदान दें। राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि आज प्रकृति के संतुलन और स्वस्थ जीवन के पर्यावरण एवं जल संरक्षण की बेहद जरूरत है। इसके लिए ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिवंगत सरदार शमशेर सिंह चठा ने कई बार गांव का सरपंच रहते हुए लोगों का सही मार्गदर्शन किया। अपने जीवनकाल में उन्होंने क्षेत्र भर में एक अच्छे समाजसेवी के रूप में अलग पहचान बनाई। समाज को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी और वे इलाके के लोगों के लिए हमेशा ही प्रेरणास्रोत रहेंगे। अब उनके बेटे सरदार अजीतपाल चठा गांव सरपंच हैं, जो उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए जनसेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया, वहीं आयोजकों द्वारा सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री सैनी का स्वागत किया। वहीं, बाद में पत्रकारों से पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसी कड़ी में राज्य सूचना आयोग में भी भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। नियमानुसार जो भी सूचना मांगी जाती है, समयबद्ध तरीके से उसका जवाब दिया जाता है। सूचना में देने होने पर संबंधित विभाग अथवा अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। इस मौके पर डा. मीना शर्मा वरदान हॉस्पिटल जींद, सरदार अजीतपाल चठा सरपंच धर्मगढ़, रवि विर्क कनेडा वाले, सरदार हरजिंदर सिंह, राजन गुर्जर सरपंच, सुरत सिंह सरपंच, जयसिंह सैनी, जगदीश कश्यप, मांगेराम, अंगे्रज सिंह, सरदार रंजीत सिंह, सरदार सुखबीर, सरदार कंवलजीत सिंह, उषा बराड़,श्याम सिंह,स्वामी पाजू कलां आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment