सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी; आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में, जानिए अभी कैसी है स्थिति
Sonia Gandhi Health: देश की बड़ी राजनीतिक शख्सियत और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (79 साल) की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि सोनिया गांधी की स्थिति अभी पूरी तरह स्थिर बताई जा रही है और वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। प्रियंका गांधी और राहुल भी अस्पताल में सोनिया गांधी की देखरेख कर रहे हैं।
*सांस लेने में तकलीफ के बाद ले जाया गया अस्पताल*
जानकारी मिल रही है कि सोमवार रात सोनिया गांधी को सीने में दर्द की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के बाद सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें भर्ती कर लिया। बताया जा रहा है कि ठंडे मौसम और प्रदूषण के असर के कारण उनका ब्रोंकियल अस्थमा बढ़ गया है। इस बीमारी में बुजुर्गों के लिए और ज्यादा खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखने का फैसला लिया है।
अस्पताल के अनुसार, वह इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं और संभावना है कि एक-दो दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। बता दें कि अस्थमा ठंड और प्रदूषण में ज़ोर पकड़ता है और खतरा बढ़ा देता है। खासकर ब्रोंकियल अस्थमा एक ऐसी बीमारी है जिसमें सांस की नलियां काफी संवेदनशील हो जाती हैं। ठंडी हवा, धूल, धुआं और प्रदूषक कण नलियों के भीतर सूजन बढ़ा देते हैं, जिससे सांस फूलना, सीने में जकड़न और अधिक खांसी जैसी समस्या बढ़ जाती है।
No comments:
Post a Comment