*सीआईए स्टॉफ जींद की बड़ी कामयाबी । *अवैध हथियार सहित युवक काबू ।*
जींद : पुलिस अधीक्षक श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल दिशा-निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलांए जा रहे विशेष अभियान के तहत सी.आई.ए जींद ने अवैध हथियार सहित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल कि है ।
सीआईए जींद के इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.01.2026 को उनकी एक टीम पीएसआई आनंद कुमार के नेतृत्व में बस अड्डा नगुरा में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु मौजूद थे । इसी दौरान एक विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी कि मोनू उर्फ मोन्टी वासी गांव सूदकैन (जींद) अपने पास अवैध हथियार लिए हुए गांव नगुरां में सरस्वती स्कूल के पास डाहौला मोड़ पर खड़ा है । सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी । बताए गए हुलिए अनुसार एक युवक दिखाई दिया जिसे शक के आधार पर काबू करने पर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोनू उर्फ मोन्टी वासी सूदकैन बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी की पैंट की दाहिनी डब से एक देसी पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ जिसे खोलकर चैक किया तो एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । जब आरोपी से हथियार रखने सबंधी लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका । बरामद पिस्तौल को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया । तथा आरोपी के खिलाफ थाना अलेवा में मुकदमा नंबर 02 दिनांक 04.01.2026 धारा 25(1-B)-54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज रजि. करके आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है ।
जींद पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं भी अवैध हथियार या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
No comments:
Post a Comment