Breaking

Friday, January 2, 2026

नव वर्ष पर नागरिक अस्पताल में नौ परिवारों के घरों में गूंजी किलकारी

नव वर्ष पर नागरिक अस्पताल में नौ परिवारों के घरों में गूंजी किलकारी

पांच बच्चे मेल तथा चार बच्चे फिमेल हुई

कोई बेटे तो कोई लक्ष्मी को पाकर हुआ प्रसन्न, दिनभर लगा बधाई देने वालों का तांता

स्वास्थ्य अधिकारियों तथा कर्मियों ने भी बच्चों को गोद मे उठा किया दुलार
जींद : नववर्ष पर कई परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया और उनके घरों में बच्चों में किलकारियां गूंजी। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में नर्व वर्ष पर कुल नौ डिलीवरी हुई। जिसमें पांच बच्चे मेल तथा चार बच्चे फिमेल हुई। जिन परिवारों में बेटी का जन्म हुआ, उन्हें लोगों ने लक्ष्मी का रूप मान कर स्वागत किया। नागरिक अस्पताल में नववर्ष 2026 का आगाज नवजन्मे बच्चों की किलकारियों से हुआ तथा स्वास्थ्य अधिकारियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों ने इन बच्चों को हाथोंहाथ लिया। हर कोई इन बच्चों को उठा कर और गोद में लेकर खुशी महसूस कर रहा था। बच्चों से संबंधित परिवारों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में भी खुशी का वातावरण व्याप्त हो गया। हर तरफ नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ-साथ बधाइयां देने की आवाज भी सुनाई देने लगी। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. मंजू सिंगला के अनुसार नववर्ष पर जन्म लेने वाले सभी बच्चे और उनके अभिभावकों से मुलाकात की और स्वास्थ्य को जांचने का काम किया। 
मेरे घर बेटे का आगमन हुआ : मुकेश
नव वर्ष पर मां बनी ललितखेड़ा निवासी शमशेर की पत्नी मुकेश ने बताया कि उसने एक बेटे को जन्म दिया। भगवान की कृपा से उन्हें दो बच्चे हो गए हैं। भगवान मेरे दोनों बच्चों को अच्छी सेहत तथा लंबी आयु प्रदान करें। 
अगर बेटी को दोगे खुला आसमान, तो वो भी बढ़ाएगी परिवार का नाम : डा. भोला
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि नागरिक अस्पताल में नव वर्ष पर नौ डिलीवरी हुई हैं। सभी नवजात स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में हैं। उन्होंने कहा कि हमें बेटा व बेटी में कोई फर्क नही समझना चाहिए। अगर बेटी को दोगे खुला आसमान, तो वो भी बढ़ाएगी परिवार का नाम। अगर ये सोच हर परिवार की हो जाए तो वो दिन दूर नहीं है जब भारत देश से कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई जड़ से समाप्त हो जाएगी। डा. मंजू ने कहा कि अगर कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को समाप्त करना है तो हर किसी को इसमें अपना योगदान देना होगा।

No comments:

Post a Comment