जींद : पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में जिला जींद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर जींद ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है लिया है ।
थाना सदर जींद प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता मनीष वासी झांझ कला ने थाना सदर जींद में शिकायत दि कि सुनील उर्फ सत्यनारायण वासी बुढा बाबा बस्ती ने स्वयं को सेना के उच्च अधिकारियों से संपर्क वाला बताकर उसे भारतीय सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 7,07,000 रुपये की धोखाधड़ी कर ली जिसकी शिकायत के आधार पर थाना सदर जींद में दर्ज मुकदमा संख्या 403 दिनांक 22.07.2022, धारा 406/420/467/468/471/120B IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जांच के दौरान आरोपी सुनील उर्फ सत्यवारायण शामिल जांच नही होने पर माननीय न्यायालय द्वारा उसे भगोड़ा (PO) घोषित किया गया। थाना सदर जींद पुलिस ने तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट क्राईम ब्रांच कि सहायता से आरोपी सुनील उर्फ सत्यनारायण वासी बुढा बाबा बस्ती को गिरफ्तार करके आरोपी को माननीय नयालय में पेश करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया ताकी आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके ।
जींद पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगने वालों से सावधान रहें और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दे ।
No comments:
Post a Comment