Breaking

Showing posts with label Artical 370. Show all posts
Showing posts with label Artical 370. Show all posts

Wednesday, August 4, 2021

August 04, 2021

धारा 370 की दूसरी वर्षगांठ पर दीपक कौशिक लगाएंगे चित्रकला प्रदर्शनी

*धारा 370 की दूसरी वर्षगांठ पर दीपक कौशिक लगाएंगे चित्रकला प्रदर्शनी*
जींद : ( सजंय कुमार ) देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 व 35a को समाप्त करके एक विधान, एक निशान,एक संविधान की मांग को पूरा किया। यह मांग अनेक वर्षों से जम्मू कश्मीर के लोगों द्वारा उठाए जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति की बदौलत यह मांग पूरी हुई । इस विषय को लेकर विद्या भारती एवं संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक द्वारा धारा 370 व 35a पर एक व्यंग चित्र श्रृंखला तैयार की गई है। जिसका आयोजन शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहतक में आज किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर विवेक बाल्यान प्रभारी जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरा सिंह यादव करेंगे। दीपक कौशिक ने बताया कि धारा 370 की प्रथम वर्षगांठ पर इस प्रदर्शनी का पहला आयोजन जींद में किया गया था। 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक दिन है ।इस दिन धारा 370 व 35a को समाप्त किया गया था और हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हुआ था। कलाकार की तूलिका से जब राष्ट्रभक्ति व देशप्रेम रेखाचित्र के माध्यम से निकल कर आता है, तब वह समाज को मार्गदर्शन करता है और कलाकार को आनंद की अनुभूति कराता है। इसी उद्देश्य से उन्होंने अपने विभिन्न चित्र में हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम से संबंधित चित्र , जम्मू कश्मीर की खुशहाली व आतंकवाद की समाप्ति को बड़े खूबसूरती से दर्शाया है।