Breaking

Showing posts with label Bawal Road Rewari. Show all posts
Showing posts with label Bawal Road Rewari. Show all posts

Friday, June 26, 2020

June 26, 2020

शहर का बदहाल बावल रोड एक बार फिर से दर्द देने लगा है, यहां सड़क में इतने गडढे हैं कि वाहनों का निकला मुश्किल है।

पंकज कुमार,रेवाड़ी : शहर का बदहाल बावल रोड एक बार फिर से दर्द देने लगा है। करीब तीन माह पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण की ओर से इस सड़क के हालात को सुधारने के लिए मरम्मत कार्य कराया था, लेकिन वह ईलाज की बजाय सिर्फ मरहम पट्टी थी। जख्म फिर से हरा हो गया है। बावल रोड फिर से बदहाल है। यहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं तथा लोगों को निकलने में भी दिक्कत हो रही है। इन हालातों में बारिश के दिनों में तो मुसीबत और भी बढ़ सकती है। विभागों के बीच झूलता रहा है बावल रोड

महाराणा प्रताप चौक से लेकर राजीव चौक तक बावल रोड पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है। बावल रोड की बदहाली का बड़ा कारण यह है कि इसका तीन किमी का हिस्सा विभिन्न सरकारी विभागों के हाथों का कठपुतली बना हुआ है। बावल चौक से लेकर राजीव चौक तक का तीन किमी का हिस्सा पहले जहां लोकनिर्माण विभाग के आधीन था वहीं छह माह से यह एनएचएआइ के पास आ गया है। जब सड़क का यह हिस्सा लोकनिर्माण विभाग के पास था जब भी इसकी कोई सुध नहीं ली गई तथा अब भी इस सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बावल रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यहां सड़क के दोनों तरफ करीब आधा दर्जन अस्पताल है तथा बड़ी तादाद में दुकानें भी है। दुकानदार व अस्पताल संचालक चिकित्सक जर्जर सड़क का दंश झेल रहे हैं। मरम्मत कराकर कर लिया था काम पूरा मार्च माह में जर्जर सड़क का मुद्दा जोर शोर से उठा था। इसके बाद एसडीएम रविद्र यादव ने सड़क के हालात सुधारने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण व नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। उस समय अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया था कि सड़क के हालात में सुधार किया जाए। निर्देश दिए जाने के बाद एनएचएआइ की तरफ से सड़क के गड्ढों में रोड़ियां डलवाकर महज खानापूर्ति कर दी गई थी। अब बीते दिनों ही आई बारिश में सारी रोड़ियां निकलकर बिखर गई तथा बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं