Breaking

Showing posts with label IAS ASHOK KHEMKA. Show all posts
Showing posts with label IAS ASHOK KHEMKA. Show all posts

Friday, June 5, 2020

June 05, 2020

स्वंय का जवाब सुप्रीम कोर्ट में दायर नही करने के खिलाफ याचिका लेकर हाईकोर्ट पहुंचें वरिष्ठ आईएएस अशोक खेमका

याचिका को वापिस लेने की छूट देते हुए याचिका को खारिज कर दिया

IAS-Ashok-Khemka-News-Haryana-HighCourt-Suprem-Court
(मनोज)हरियाणा के चर्चित वरिष्ठ आईएएस (IAS Ashok Khemka) अधिकारी अशोक खेमका ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। हाई कोर्ट के जस्टिस एच एस सेठी ने याचिका को वापिस लेने की छूट देते हुए याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने याची को यह मांग उचित स्तर पर उठाने की सलाह भी दी। अशोक खेमका ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को प्रतिवादी बनाया था। याचिका के अनुसार एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खेमका को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। खेमका ने अपना जवाब स्वंय सुप्रीम कोर्ट में दायर कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने खेमका का जवाब अस्वीकार करते हुए वकील के माध्यम से जवाब दायर करने का निर्देश दिया था। नियमों का हवाला देते हुए खेमका द्वारा कहा गया कि वो स्वयं वो सभी योग्यता रखते है जो एक वकील के पास होती है। ऐसे में वह स्वयं जवाब दायर करने का अधिकारी हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसकी मांग अस्वीकार कर दी थी। इसी को खेमका ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।