Breaking

Showing posts with label MDU Rohtak. Show all posts
Showing posts with label MDU Rohtak. Show all posts

Thursday, June 10, 2021

June 10, 2021

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूजी की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जून से शुरू


 महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूजी की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जून से शुरू
कोराेना महामारी के बीच महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 जून से ऑनलाइन विवरणात्मक मोड से प्रारंभ होंगी। पहले ऑनलाइन परीक्षाएं एक मई से होनी थी जो कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते स्थगित कर दी गई थी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने बताया कि 16 जून से बी.फार्मेसी- प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बी. फार्मेसी- दूसरे, चौथे, छठे व सातवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, एम.फार्मेसी की दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीसीए और बीसीए-प्रथम, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंपू्रवमेंट तथा छठे सेमेस्टर की री-अपीयर व इंपू्रवमेंट, बीए एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय की प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट तथा दसवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंपू्रवमेंट की परीक्षाएं शुरू होंगी विवि प्रवक्ता ने बताया कि एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय- प्रथम, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथ छठे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बीबीए-एलएलबी, बी.टेक- प्रथम तीसरे, पांचवें, बी.वोक, बीएसडब्लू, बीपीएड, बीए/बीएससी-बीएड, बीटीटीएम, बीए-जेएमसी, बीएचएम, बीएचएमसीटी, बीबीए-सीएएम सेकेंड बीई यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी।