Breaking

Showing posts with label haryana bulletin news. Show all posts
Showing posts with label haryana bulletin news. Show all posts

Friday, July 9, 2021

July 09, 2021

किसान आंदोलन के दौरान रेप का मामला

किसान आंदोलन के दौरान रेप का मामला:टीकरी बॉर्डर पर रेप करने वाले दो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित; पुलिस दो महीने में नहीं पकड़ सकी
बहादुरगढ़ : टीकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिमी बंगाल की एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे दो आरोपियों पर झज्जर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा है। इस मामले में आरोपी अनूप चिनौत और अंकुर सांगवान वारदात के बाद से ही फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर बहादुरगढ़ डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी एसआईटी को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई है।
एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि 9 मई 2021 को टिकरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन क्षेत्र के एरिया में आंदोलन के समर्थन में पश्चिम बंगाल से आई एक लड़की के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने बताया कि 11 अप्रैल 2021 को पीड़िता पांच व्यक्तियों अनिल मलिक, जगदीश बराड़, अंकुर सांगवान, अनूप चिनौत व एक महिला के साथ वेस्ट बंगाल से चली थी। पीड़िता के पिता ने एसआईटी को बताया था कि उसकी लड़की अनूप चिनौत व अनिल मलिक के साथ उनके टेंट में रही थी, जहां पर उसके साथ वारदात हुई।
पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपियों के खिलाफ 120B, 365, 354, 376D, 342 और 506 में केस दर्ज है। पुलिस मामले में तीन आरोपियों अनिल मलिक निवासी नौरंगाबाद जाटान हाल पोचनपुर दिल्ली, अनूप निवासी गांव चिनौत जिला हिसार तथा अंकुर निवासी गांव मंदोला जिला चरखी दादरी को पकड़ने के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही है। इस वारदात में शामिल दो आरोपी अनूप चिनौत व अंकुर सांगवान की अग्रिम जमानत याचिकाएं भी खारिज हो चुकी है। अब दोनों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम रखा है।

Thursday, June 24, 2021

June 24, 2021

झूठे विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास: दीपा शर्मा

झूठे विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास: दीपा शर्मा
चंडीगढ़ : दीपा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष (सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस) व प्रदेश महासचिव (महिला कांग्रेस) ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार जनता के टैक्स की कमाई का अखबारों में झूठे विज्ञापन देकर अपनी झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास का प्रयास कर रही है और इसका औचित्य आम लोगों की समझ से परे है । दीपा शर्मा ने कहा कि सबको मुफ्त टीकाकरण के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करने की क्या आवश्यकता आन पड़ी है कि इसके लिए अखबारों में इतने बड़े-बड़े विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मुफ्त टीकाकरण के लिए पहले ही वर्ष 2021-22 के बजट में 35000 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। फिर इसका औचित्य समझ में नहीं आ रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार तो, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा एक टैलीफोन करके भी किया जा सकता है ।
जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने और अपनी फोटो चमकाने के लिए लाखों रुपए खर्च विज्ञापन पर खर्च करके मुख्यमंत्री जी क्या सिद्ध करना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि कोविड की इस महामारी में प्रदेश के लोग दवाइयों, आक्सीजन, रेमडेसिवर और ब्लैक फंगस के कारण मरते रहे, सरकार को उनकी सुध लेने के समय ही नहीं मिला इस कारण समय से पहले अनेक अभागे लोग इलाज के अभाव में मौत के मुंह में समा गए।

Tuesday, June 22, 2021

June 22, 2021

शरारती तत्वों ने तोड़ा सीएम के नाम का शिलान्यास पत्थर

शरारती तत्वों ने तोड़ा सीएम के नाम का शिलान्यास पत्थर
जींद : गांव बेलरखां में किसी शरारती तत्व ने व्यायामशाला पर लगे सीएम के शिलान्यास बोर्ड को तोड़ डाला। सदर थाना नरवाना पुलिस ने ग्राम सचिव की शिकायत पर अज्ञात लोगाें के खिलाफ तोड़फोड़ तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव बेलरखां के ग्राम सचिव तेजबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य के मध्यनजर गांव में व्यायामशाला बनाई गई है। जिसका शिलान्यास पांच मई 2018 को सीएम मनोहरलाल द्वारा किया गया था। व्यायामशाला में शिलान्यास का बोर्ड भी लगा हुआ था। जिसे किसी शराराती तत्व ने तोड़ डाला। घटना का उस समय पता चला जब अंताराष्ट्रीय योगा दिवस के मध्यनजर योग क्रिया करवाने के लिए वालेंटियर तथा योग करने वाले लोग व्यायामशाला में पहुंचे। सदर थाना नरवाना पुलिस ने ग्राम सचिव तेजबीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिलान्यास पत्थर तोड़ने की वीडियो बना किया वायरल गांव बेलरखां में अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व तोड़े गए शिलान्यास पत्थर की वीडियो भी बनाई गई। जिसमें दो युवक रॉड के साथ शिलान्यास पत्थर को तोड़ रहे हैं। शिलान्यास पत्थर से तोड़फोड़ की बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि गांव की व्यायामशाला पर शिलान्यास बोर्ड लगाया गया था। जिसे किसी शरारती तत्व ने तोड़ दिया। फिलहाल ग्राम सचिव की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Sunday, June 20, 2021

June 20, 2021

बाबा का ढाबा के मालिक ने की सुसाइड करने की कोशिश, जानिए वजह

बाबा का ढाबा के मालिक ने की सुसाइड करने की कोशिश, जानिए वजह

नई दिल्ली :  पिछले एक वर्ष के दौरान फर्श से अर्श पर और फिर अर्श से फर्श पर आकर इंटरनेट जगत की सनसनी बनें ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात को तनाव के चलते कांता प्रसाद ने बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। इसके बाद कांता प्रसाद को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बृहस्पतिवार रात सवा ग्यारह बजे पुलिस को सफदरजंग हॉस्पिटल से सूचना मिली कि बाबा का ढाबा संचालक कांता प्रसाद ने नींद की गोलियां खा लीं हैं और बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने कारोबार में हुएं नुकसान के चलते आत्महत्या करने का प्रयास किया है। वहीं हस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा ने शराब के साथ नींद की गोलियों का सेवन किया है जिस वजह से बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें कि पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद अपने आंसुओं के साथ इंटरनेट मीडिया की सनसनी बनें थे। दरअसल दिल्ली के चर्चित फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने यह वीडियो बनाकर लॉकडाउन की वजह से उनकी बेबसी को दिखाया गया था। वीडियो में दिखाया गया था कि लॉकडाउन के चलते कैसे उनका काम ठप्प हो गया है और उनके ढाबे पर कोई भी खाना खाने नहीं आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सहित कई सेलिब्रिटीज ने बाबा की मदद के लिए लोगों से अपील की।
इसके बाद बाबा कांता प्रसाद को लाखों रुपए की आर्थिक मदद मिली और उनके ढाबे पर खाना खाने वालों की लंबी कतार देखने को मिली।
इसके बाद मदद से मिलें रुपयों से बाबा ने एक रेस्तरां खोला, लेकिन दोबारा कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन ने बाबा को घाटे में पहुंचा दिया। हालात इस कदर बदतर हुए कि लाखों का घाटा झेलने के बाद कांता प्रसाद को फिर से ढाबा चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है कि रेस्तरां खोलने के बाद हुएं नुकसान को वह काफी समय से आहत थे और इसी वजह से वो आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए।
*हमें Google News पर फॉलो करें- www.haryanabulletinnews.com पर क्लिक करें। हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़ें।*

Saturday, June 19, 2021

June 19, 2021

अर्बन एस्टेट के मकान से जेवरात चोरी

अर्बन एस्टेट के मकान से जेवरात चोरी
जींद : ( संजय कुमार ) अर्बन एस्टेट स्थित एक बंद पड़े मकान से अज्ञात व्यक्ति सोने के जेवरात चोरी कर ले गया। चोरी की वारदात का कई दिनों बाद पता चला, जब परिजनों ने सोने के जेवरातों का संभाला। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(हिसार) नारनौंद हलका के रहने वाले नरेश कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 10 जून 2020 से 26 मई 2021 तक अर्बन एस्टेट स्थित 1302 नम्बर मकान में किराये पर रहा। इसके बाद 6 अप्रैल से 18 मई 2021 के बीच उसके मकान में कोई अज्ञात व्यक्ति घुसकर सोने के जेवरात चोरी कर ले गया। पिछले दिनों जब वह वापस नारनौंद जाने के लिए सामान पैक कर रहा था तो उनको सोने के जेवरात नहीं मिले। मकान में सोने की चेन, सोने के झूमके, 2 सोने की अंगूठी और एक आर्टिफिशियल गले का सैट था। मकान से सब गायब मिला। जांच अधिकारी एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
June 19, 2021

डॉक्टरों से हिंसा पर केंद्र का राज्यों को पत्र

डॉक्टरों से हिंसा पर केंद्र का राज्यों को पत्र
नई दिल्ली: डॉक्टरों के साथ हिंसा के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक विस्तृत समीक्षा करके यह सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है कि संशोधित महामारी रोग अधिनियम के कार्यान्वयन के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा व भलाई के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे अपने पत्र में कहा कि कि स्वास्थ्य कर्मियों की हर मोर्चे पर कोविड-19 प्रबंधन में सबसे अहम भूमिका है।
हाल ही में असम, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक समेत कुछ जगहों से डॉक्टरों, स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मियों तथा अन्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा की खबरें आईं। उन्होंने कहा कि इस तरह के वाकये हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मियों के मनोबल को प्रभावित करते हैं जिन्होंने कोविड-19 प्रबंधन में सभी चुनौतियों के खिलाफ अनुकरणीय प्रतिबद्धता दिखाई।
बता दें , कुछ दिन पहले असम के होजई जिले में डॉक्टर पर हमले के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। इस पत्र में आईएमए ने शाह से स्वास्थ्य संबंधी हिंसा के खिलाफ एक प्रभावी और मजबूत कार्रवाई को मंजूरी देने का अनुरोध किया गया था।
बता दें कि असम के होजई जिले में फुलताली मॉडल अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद पुरुषों के एक समूह द्वारा एक ऑन-ड्यूटी डॉक्टर पर हमला किया गया था। जिसके बाद से राज्य के डॉक्टरों में नाराजगी देखी गई। वहीं आईएमए ने भी घस घटना की कड़ी निंदा की थी।
June 19, 2021

श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस हर रोज चलेगी

श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस हर रोज चलेगी
रोहतक : कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने के बाद रेलवे यातायात को भी पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोज चलेगी। इसका ठहराव रोहतक जंक्शन पर भी होगा। इस रेलगाड़ी में रोहतक से हर रोज करीब 200 से 250 यात्री सफर करते है। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर को 12.30 पर चलकर 2.30 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसके बाद वह आगे भठिंडा जाएगी। पहले गंगा नगर इंटरसिटी रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन ही चलती थी। भठिंडा से चलकर सोमवार व बुधवार को रोहतक जंक्शन पर आती थी। वहीं वापसी में दिल्ली से भठिंडा की ओर मंगलवार व बृहस्पतिवार को चलती थी। 200 से 250 यात्री करते हैं सफर
कोरोना संक्रमण के कारण श्रीगंगानगर इंटरसिटी रेलगाड़ी को एक सप्ताह में दो बार चलाया जा रहा था। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस रेलगाड़ी को रेलवे ने हर रोज के लिए शुरू कर दी है। इस रेल गाड़ी में रोहतक से करीब 200 से 250 यात्री सफर करते है। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। उधमपुर-कोटा ट्रेन का रोहतक जंक्शन पर ठहराव गर्मियों में यात्रियों के लिए चलाई जा रही उधमपुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का रोहतक जंक्शन पर ठराव दिया गया। यह ट्रेन कोटा से चलाई है। इस ट्रेन का ठहराव रोहतक जंक्शन पर दिया गया है। उधमुपर जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन रोहतक से पकड़नी पड़ेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस अब चलेगी हर रोज : बीएस मीणा अन्य रेलगाड़ियों को लेकर जो कोई निर्देश समय-समय पर रेलवे की ओर से मिलेंगें, उस हिसाब से यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। फिलहाल गंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अब प्रतिदिन चलेगी। पहले यह ट्रेन सप्ताह में केवल दो दिन ही चलती थी। अब हर रोज यह ट्रेन चलने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। - बीएस मीणा, स्टेशन अधीक्षक, रोहतक
June 19, 2021

स्विस बैंक में भारतीयों ने जमा किए रिकॉर्ड 20 हजार करोड़, लोग बोले-अब अन्ना-रामदेव कहाँ छुपे हैं ?

स्विस बैंक में भारतीयों ने जमा किए रिकॉर्ड 20 हजार करोड़, लोग बोले-अब अन्ना-रामदेव कहाँ छुपे हैं ?
नई दिल्ली : कोरोना काल में जहां कई भारतीय परिवार ऐेसे थे जिनका रोजगार समाप्त हो गया। कई भारतीय घर ऐसे थे जहां खाने पीने तक का संकट छा गया था।
लॉकडाउन ने एक तरह से मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों को आर्थिक रुप से तोड़ कर रख दिया था तो वहीं कई लोग ऐसे थे जिन्होंने किसी तरह से स्वयंसेवी और सामाजिक संगठनों की मदद से अपनी और अपने परिजनों का पेट पाला।
भारतीय अर्थव्यवस्था को भी इस दौर ने बड़ा झटका लगा लेकिन जो आंकड़े सामने आए हैं वो कुछ दूसरा पक्ष ही दिखा रहे हैं।
गुरुवार को स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने एक आंकड़ा जारी किया, उसके मुताबिक वर्ष 2020 में स्विस बैंकों में सबसे ज्यादा रकम भारतीयों और भारतीय कंपनियों के जमा हुए हैं।
कोरोना के दौर में कई ऐसे भारतीय अमीर थे जिनके धन दौलत में भारी वृद्धि हुई और इनमें से बड़ी संख्या में अमीरों ने अपने पैसे स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा किए।
केंद्रीय बैंक स्विट्जरलैंड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वहां के बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा किए गए रकम में भारी बढोतरी हुई है और अब यह रकम 2.55 अरब स्विस फ्रैंक यानी कि 20,700 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। ये आंकड़ा पिछले 13 वर्षों में सर्वाधिक है।
सवाल उठता है कि जो नरेंद्र मोदी विदेशी बैंकों से काला धन लाने के नाम पर सत्ता में आए थे, उन्हीं के शासन काल में स्विस बैंकों में धन राशि जमा करने का रिकॉर्ड बन गया।
केंद्रीय बैंक, स्विट्जरलैंड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में स्विस बैंकों में भारतीयों की 6625 करोड़ रुपये जमा थे। वर्ष 2020 में यह बढ़कर 20,706 करोड़ रुपये हो गई।
इसमें 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा कस्टमर डिपॉजिट…… 13,500 करोड़ रुपये बॉन्ड, सिक्योरिटीज व अन्य वित्तीय विकल्पों से, 3100 करोड़ रुपये दूसरे बैंकों के माध्यम से, 16.5 करोड़ रुपये ट्रस्ट के जरिए जमा हुए हैं।
इसके पहले स्विस बैंकों में ऐसा ही रिकॉर्ड 2006 में भी बना था। उस दौरान स्विस बैंकों में भारतीयां की जमा राशि लगभग 6.5 अरब स्विस फ्रैंक्स थी। हालांकि ये आंकड़ा बाद के दिनों में गिरने लगा।
अगर वर्ष 2011, 2013 और 2017 को छोड़ दिया जाए तो स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों अथवा कंपनियों द्वारा जमा की जाने वाली धन राशि में गिरावट देखने को मिली।
मालूम हो कि इस आंकड़े में भारतीय नागरिकों के सभी तरह के फंड्स को संलग्न कर रिपोर्ट जारी किया जाता है।
ये आंकड़े स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों के काले धन की राशि को नहीं दर्शाते हैं, अर्थात ये पूरे आंकड़े कानूनन रुप से जमा धन राशि की है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को देश के सामने यह बताना चाहिए कि कैसे कोरोना की महामारी में इतने व्यापक पैमाने पर देश का पैसा स्विस बैंकों में जमा हो गया क्योंकि काला धन वापस लाने के नाम पर ही देश की जनता ने उन्हें बहुमत दिया था।
वहीं इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता यश मेघवाल ने अन्ना हजारे और बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि

https://twitter.com/YashMeghwal/status/1405762537191215108?s=20

 “साल 2020 में स्विस बैंक में जमा भारतीयों का काला धन 20,000 करोड़ रुपया बढ़ गया है, हैरत की बात नहीं कि अन्ना हज़ारे और लाला रामदेव दोनो मुँह छुपाए बैठे हैं।”
June 19, 2021

पौकरीखेड़ी हत्याकांड की जांच करने पहुंचे एडीजीपी संदीप

पौकरीखेड़ी हत्याकांड की जांच करने पहुंचे एडीजीपी संदीप
-9 साल पहले हुआ था मां-बेटे का कत्ल
-हाईकोर्ट के निर्देश पर एसआईटी कर रही जांच
जींद : ( संजय कुमार ) गांव पोकरी खेड़ी में अगस्त 2012 को हुए मां-बेटा हत्याकांड की गुत्थी 9 साल बाद भी नहीं सुलझ पाई है। हाईकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को रोहतक रेंज में तैनात एडीपीजी संदीप खिरवाल गांव में पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। करीब एक घंटे तक एडीजीपी गांव में रहे और महिला सुमित्रा के ससुर व आसपास के लोगों से घटना संबंधित जानकारी ली। गौरतलब है कि 20 अगस्त 2012 को पोकरी खेड़ी गांव में फौजी केवल सिंह की पत्नी सुमित्रा व 15 वर्षीय बेटे विजय का रात को मर्डर कर दिया गया था। मर्डर किसने किया और इसके पीछे किसका हाथ है, इसका नौ साल बाद भी पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा पाई। बाद में सीआरपीएफ में तैनात उसके पति केवल सिंह ने सीबीआई की जांच की मांग को लेकर वर्ष 2016 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। सितंबर 2019 में हाईकोर्ट ने इस मामले में एडीजीपी संदीप खिरवाल के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया और तीन माह में जांच करने के निर्देश दिए। एसआइटी ने बाद में हत्या का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम की भी घोषणा की, लेकिन अब तक इस मामले में कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में लाकडाउन लगने के चलते एसआइटी जांच नहीं कर पाई और हाईकोर्ट में भी इसकी सुनवाई टलती रही। अब एसआइटी को 30 जुलाई को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इसलिए एडीजीपी संदीप खिरवाल अपनी टीम के साथ गांव पोकरीखेड़ी में पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।
*-एएसपी नीतीश अग्रवाल भी एसआइटी में शामिल-*
एसपी वसीम अकरम ने बताया कि डबल मर्डर के मामले में गठित की गई एसआइटी प्रमुख एडीजीपी रोहतक रेंज संदीप खिरवाल ने पोंकरीखेड़ी पहुंच गवाहों से बातचीत की है व वारदात स्थल को जांचा है। इस एसआइटी में सफीदों के एएसपी नितिश अग्रवाल को भी शामिल किया गया है। पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
June 19, 2021

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का PGI में हुआ निधन

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का PGI में हुआ निधन, कोरोना निगेटिव आने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
चंडीगढ : महीने भर कोरोना से जूझने के बाद फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह  जिंदगी की जंग हार गए हैं।

इसी हफ्ते उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का देहांत भी कोरोना की वजह से हो गया था, मिल्खा सिंह ने 91वीं साल में अपनी अंतिम सांस ली है वहीं निर्मल मिल्खा सिंह 85 वर्ष की थीं।

बीते दिनों ही मिल्खा सिंह कोरोना निगेटिव हुए थे, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत नाजुक होने लगी इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई है।

इसी हफ्ते पत्नी की मौत हो जाने के बाद वे मिल्खा सिंह अपनी पत्नी के दाह संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके थे क्योंकि वे खुद भी आईसीयू में भर्ती थे।
चंडीगढ़ के PGIMER अस्पताल ने भी एक स्टेटमेंट जारी करके उनके निधन की सूचना दी है। अस्पताल ने अपने स्टेटमेंट में बताया है ”मिल्खा सिंह 3 जून को PGIMER अस्पताल में भर्ती हुए थे। 13 तारीख तक यहां उनका कोरोना का इलाज चलता रहा।

अंततः वे कोरोना नेगेटिव आ गए। हालांकि बाद में पोस्ट कोविड दिक्कतें आने के कारण उन्हें कोविड अस्पताल से मेडिकल ICU में भर्ती कर दिया गया। लेकिन डॉक्टरों की टीम के द्वारा की गई पूरी कोशिशों के बाद भी वे क्रिटिकल कंडीशन से बाहर नहीं आ सके और 18 जून की रात 11।30 बजे वे स्वर्ग के लिए प्रस्थान कर गए।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है ”हमने एक महान खिलाड़ी खो दिया है”

आपको बता दें कि फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह साल 1960 में हुए रोम ओलंपिक की 400 मीटर दौड़ के फाइनल मैच में चौथे स्थान पर रहे थे।

Thursday, June 17, 2021

June 17, 2021

शहर की कॉलोनी से 19 वर्षीय युवती गायब

शहर की कॉलोनी से 19 वर्षीय युवती गायब
जींद : शहर थाना क्षेत्र की एक कालोनी से संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय युवती हुई लापता हो गई। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर की एक कालोनी के व्यक्ति ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उत्तरप्रदेश के बेहराइच जिले के गांव भोपतपुर का रहने वाला है और वह फिलहाल शहर की एक कालोनी में रहता है। उसका यूपी स्थित अपने गांव में भी आना जाना रहता है। पिछले दिनों वह यूपी में अपने गांव चला गया। पीछे से गत 24 मई की रात को उसकी 19 वर्षिय बेटी बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई। वह अपने गांव से गत 12 जून का वापस आया और अपनी बेटी की हर जगह व रिश्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसने आरोप लगाया कि कोई अज्ञात उसकी बेटी का अपहरण करके ले गया है और उसे कहीं छिपाया हुआ है। बाद में इसकी शिकायत पुलिस को दी। जांच अधिकारी एएसआई नीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने के आरोप में केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
June 17, 2021

रोहतक में खूनी खेल, घर में घुसकर किए 30 फायर

रोहतक में खूनी खेल, घर में घुसकर किए 30 फायर 
रोहतक : सैमाण में बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने अपने घर में बैठे युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे अपनी ससुराल में आए हरियाणा पुलिस के जवान सहित तीन को गोली लगी है। जिसमें एक युवक रोहित पुत्र जगदीश की छाती में गोली लगी। उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया जहां इलाज के दोरान उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के जवान अनीश व संदीप पुत्र सतेवान को भी हाथ व पैरों में गोली लगी है। उनको इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अनीश निवासी दड़ोली जिला जींद अपनी ससुराल में संदीप व रोहित के पास घर में बैठा था। अचानक तीन बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर एक बाइक को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए। घायलों में अनीश हरियाणा पुलिस का जवान है जो पानीपत पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है। वह अपनी ससूराल में आया हुआ था। बताया जा रहा है कि पिछले चार पांच दिन से वह अपनी पत्नी के साथ यहीं रूका हुआ था। सूचना के बाद थाना प्रभारी कुलवीर सिंह दलबल के साथ गांव में पहुंचे तथा जांच शुरू की बताया जा रहा है कि हमलावरों के हमले में एक युवक को 16 गोली लगी। जबकि संदीप व अनीश को चार-चार गोली लगी। मृतक रोहित पुत्र जगदीश उम्र 23 साल है। ये चार भाई बहन थे। हमलावरों की एक बाइक वहीं पर रह गई थी जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर खाली कारतुस काफी संख्या में बरामद किए हैं। घायलों में हरियाणा पुलिस के जवान अनीश को पहले महम सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिि उपचार के बाद राेहतक पीजीआई भेज दिया गया

Tuesday, June 15, 2021

June 15, 2021

बाइक सवारों ने युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा

बाइक सवारों ने युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा

अंबाला :  अंबाला कैंट हाथीखाना मंदिर के समीप बाइक पर सवार दो युवकों ने गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी। इस दौरान हमलावरों ने करीब 7 से 8 राउंड फायर किए और बाद में मौके से भाग निकले। हमले की यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तथ्यों को जुटाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक जित्तु अंबाला कैंट कच्चा बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। डीएसपी रामकुमार ने बताया कि यह ग्वाला है और अपनी गायों को बांधने के लिए हाथीखाना मंदिर पर गया था। इसी दौरान दो युवकों ने बाइक पर आकर गोलियों से हमला किया है। इस पूरे मर्डर के पीछे साजिश है और पूरा गैंग है। जो व्यक्ति हमला करने में शामिल रहे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

Friday, June 11, 2021

June 11, 2021

टिकरी बॉर्डर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोनों महिलाओं को क्लीन चिट देने की तैयारी

टिकरी बॉर्डर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोनों महिलाओं को क्लीन चिट देने की तैयारी
बहादरगढ़: टिकरी बाॅर्डर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को बेकसूर मानते हुए क्लीन चिट देने की तैयारी शुरू कर दी है पर फिलहाल इस बारे में अंतिम जांच की जा रही है। इसका खुलासा खुद डीएसपी पवन कुमार ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में किया कि दोनों आरोपी महिलाओं का इस गैंग रेप अपराध में कोई हाथ नहीं है।  
  इस कारण अब तक की जांच में उनका कोई रोल नहीं होने के कारण कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है पर अभी जांच भी जारी है। अन्य चारों आरोपी पुरुषों पर गैंगरेप, छेड़छाड़ व मामले को दबाने का प्रयास करने जैसे संगीन मामले हैं। चारों मेंं से एक आरोपी अनिल मलिक को काबू कर लिया गया है व अन्य तीनों की तलाश की जा रही है।

डीएसपी का दावा है कि तीनों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। वहीं टिकरी बाॅर्डर पर पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म के मामले में भिवानी से पकड़े गए आरोपी अनिल मलिक को गिरफ्तार करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अनिल मलिक ने पूछताछ में बताया कि दुष्कर्म ही नहीं किया उसका वीडियो भी बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया।

इसका खुलासा होने के साथ ही एसआईटी ने मामले की जांच को लेकर व मोबाइल को बरामद करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि अनिल मलिक ने अपने फोन से बनाई थी दुष्कर्म की वीडियो। इस कारण उसे लेकर हरिद्वार से मोबाइल बरामद किया जाना है जहां मोबाइल को छुपा कर रखने की बात सामने आई है।
*एसआईटी ने 25 लोगों के बयान दर्ज करने के बाद की थी पहले आरोपी की गिरफ्तारी*
*तीनाें आरोपियों की गिरफ्तारी काे लेकर नई टीम तैयार कर की जा रही छापेमारी*
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि पहले अनिल मलिक ने रेलगाड़ी में फिर किसान आंदोलन की झोपड़ी में किया था दुष्कर्म। पूछताछ में भी गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के सामने माना कि उसने दुष्कर्म किया था वहीं उसके साथी अनूप चनौत ने भी दुष्कर्म किया था। यही नहीं तीसरे आरोपी अंकुर सांगवान ने भी मामले की जानकारी होने पर पीड़िता से छेड़खानी की थी।

वहीं जगदीश बराड़ ने मामले को दबाने के लिए हर संभव दबाव बनाया था। अब दो लोगों द्वारा दुष्कर्म व एक द्वारा छेड़छाड़ व चौथे द्वारा मामले को दबाने के लिए प्रयास को लेकर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नई टीम तैयार करके उनकी तलाश तेज कर दी है। यह लोग 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से पीड़िता को लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचे थे।

30 अप्रैल को पीड़िता की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। नौ मई को पीड़िता के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। कुल छह आरोपियों पर हुई थी एफआईआर पर डीएसपी पवन कुमार ने खुलासा किया कि अभी तक की जांच में दोनों आरोपी महिलाओं का इस अपराध की घटना में कोई संबंध नहीं मिला है पर फिर भी जांच जारी है।

गौरतलब है कि पीड़िता के पिता ने भी पुलिस को इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में दोनों महिलाओं को उनकी बेटी की सहयोगी ही बताया था व उनका नाम एफआईआर से हटाने की प्रार्थना की थी।
June 11, 2021

हनीप्रीत के पति व ससुर को डेेरे से नहीं मिली थी धमकी

हनीप्रीत के पति व ससुर को डेेरे से नहीं मिली थी धमकी
करनाल : हनीप्रीत के पति व ससुर को मिली धमकी के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में शिकायकर्ता का बोबी गुप्ता के साथ दुकान का लेन देन था। जिसमें एक सरपंच को बीच में लेकर बोबी गुप्ता द्वारा विश्वास गुप्ता से बात की गई और उसकी बात सरंपच से कराई गई। जिसके बाद विश्वास गुप्ता के पिता से सरंपच द्वारा बात की गई, जिस पर उसे लगा कि उसको धमकी दी जा रही है और यह धमकी राम रहीम की तरफ से दिलवाई गई है। एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि बोबी गुप्ता व विश्वास गुप्ता की कपड़े की दुकान थी। जिसको लेकर उनका लेनदेन चल रहा था। 2 दिन पहले बोबी गुप्ता व ब्राह्मण माजरे का सरपंच मुनीष शर्मा दोनों साथ बैठे थे। जिसके बाद बोबी गुप्ता ने विश्वास गुप्ता को फोन किया और लेनदेन के बारे में बात की। बात करने के बाद बोबी ने सरपंच से बात कराई। विश्वास गुप्ता ने अपने पिता से बातचीत करने को कहा। उसके बाद सरंपच ने उसके पिता से बात की। मगर उसके पिता के पास अचानक अज्ञात नंबर से फोन गया, जिसे वह डेरा समर्थक द्वारा धमकी देना समझ गया और पिता-पुत्र द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने चारों को बुला कर मामला सुलझा दिया, जिसके बाद इस मामले में समझौता हो गया।

Thursday, June 10, 2021

June 10, 2021

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूजी की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जून से शुरू


 महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूजी की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जून से शुरू
कोराेना महामारी के बीच महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 जून से ऑनलाइन विवरणात्मक मोड से प्रारंभ होंगी। पहले ऑनलाइन परीक्षाएं एक मई से होनी थी जो कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते स्थगित कर दी गई थी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने बताया कि 16 जून से बी.फार्मेसी- प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बी. फार्मेसी- दूसरे, चौथे, छठे व सातवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, एम.फार्मेसी की दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीसीए और बीसीए-प्रथम, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंपू्रवमेंट तथा छठे सेमेस्टर की री-अपीयर व इंपू्रवमेंट, बीए एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय की प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट तथा दसवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंपू्रवमेंट की परीक्षाएं शुरू होंगी विवि प्रवक्ता ने बताया कि एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय- प्रथम, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथ छठे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बीबीए-एलएलबी, बी.टेक- प्रथम तीसरे, पांचवें, बी.वोक, बीएसडब्लू, बीपीएड, बीए/बीएससी-बीएड, बीटीटीएम, बीए-जेएमसी, बीएचएम, बीएचएमसीटी, बीबीए-सीएएम सेकेंड बीई यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी।
June 10, 2021

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बढ़ाई वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बढ़ाई वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि

कुरुक्षेत्र : कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने मई-जुलाई 2021 में आयोजित होने वाली यूजी, पीजी ईवन सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 जून कर दी है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि मई-जुलाई 2021 में होने वाली यूजी, पीजी ईवन सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं के लिए लेट फीस के साथ आवेदन की तिथि पहले 7 जून थी जिसे अब वैश्विक महामारी कोरोना के लॉकडाउन के कारण बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र अब यूजी/पीजी ईवन सेमेस्टर के पूर्व छात्र 3000 रुपये लेट फीस व निर्धारित फीस के साथ 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं यूजी एवं पीजी वार्षिक परीक्षाओं के लिए पूर्व छात्र कम्पार्टमेंट/एडिशनल/इम्प्रूवमेंट के लिए 5000 रुपये लेट फीस व निर्धारित फीस के साथ परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं। इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
June 10, 2021

हरियाणा के CRPF जवान की दूसरे जवान ने गोली मार की हत्या, फिर खुद को गोली मार दी जान, जानें वजह

हरियाणा के CRPF जवान की दूसरे जवान ने गोली मार की हत्या, फिर खुद को गोली मार दी जान, जानें वजह

नई दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवानों के बीच हुए छोटे से विवाद का अंजाम बहुत ही भयानक हुआ। आवेश में आकर एक जवान ने दूसरे को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों जवान 190वीं बटालियन के थे। मामले की जानकारी मिलने पर चतरा के एसपी ऋषव कुमार झा व सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए।


मृतक जवानों की पहचान हरियाणा के जिला पानीपत के इसराना के ग्राम मांडी रवींद्र कुमार और राजस्‍थान अजमेर को घुघरा पुलिस स्टेशन के नजदीक के रहने वाला कालुसिंह गुर्जर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों जवान झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया स्थित कोविड-19 आइसोलेशन भवन में नियुक्त थे।
जानकारी के अनुसार रसोइया रवींद्र कुमार और संतरी कालूराम गुर्जर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद कालूराम गुर्जर ने अपनी राइफल से पहले रवींद्र को गोली मारी फिर खुद को मार ली। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शव को सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया गया है।
June 10, 2021

साल का पहला सूर्य ग्रहण आज

साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानें किन शहरों में दिखाई देगा असर और क्या बरतें सावधानी!
नई दिल्ली :  साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण आज यानी गुरुवार को है। सूर्य ग्रहण की खगोलीय घटना तब होती है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं। आज लगने वाला सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा। जिस कारण दिन में सूर्य ग्रहण के समय कई देशों में रिंग ऑफ फायर का नजारा भी देखने को मिलेगा। वलयाकार ग्रहण के दौरान चंद्रमा की परछाई सूर्य के करीब 94 फ़ीसदी हिस्से को पूरी तरह से घेर लेती है जिस कारण इस दौरान सूर्य हीरे की अंगूठी की तरह चमकता दिखाई देता है।

भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण दोपहर 1:00 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा जबकि शाम 6 बजकर 40 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। आज लगने वाले सूर्य ग्रहण का भारत में असर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा। एम पी बिरला तारामंडल के निर्देशक देवीप्रसाद दुरई ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में शाम 5 बजकर 52 मिनट पर जबकि लद्दाख के उत्तरी हिस्सों में 6 बजकर 15 मिनट सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। अरुणाचल प्रदेश दिबांग वन्य जीव अभ्यारण के पास सूर्य ग्रहण के समय खगोलीय घटना को भी देखा जा सकता है। भारत के अलावा सूर्य ग्रहण का असर उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया की बड़े क्षेत्र में देखा जा सकता है। हालांकि अधिकांश देशों में सूर्य ग्रहण का असर आंशिक रूप से दिखाई देगा। भारतीय समय अनुसार पूर्वाहन 11 बजकर 42 मिनट पर आंशिक सूर्यग्रहण होगा और अपराहन 3 बजकर 30 मिनट से वलयाकार का रूप लेना शुरू करेगा जबकि शाम करीब 5:00 बजे तक आकाश में सूर्य आग की अंगूठी की तरह दिखाई देगा।

ज्योतिर्विद पंडितों के अनुसार, ग्रहण शब्द ही अपने आप में नकारात्मक है। ज्योतिषी की माने तो ग्रहण कहीं भी लगे, आपके इलाके में उसका असर हो या न हो लेकिन उसका प्रभाव मानव के ऊपर पड़ता ही है। इसलिए ग्रहण के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ग्रहण के समय में शुभ कार्य करने से बचें। भोजन न बनाएं , धारदार वस्तुओं का प्रयोग न करें। ग्रहण काल के दौरान सोने से बचें। भगवान की मूर्तियों को स्पर्श न करें. दातुन न करें । ग्रहण के समय बालों में कंघी करने से भी बचें। आज लगने वाले ग्रहण के दौरान खास तौर पर वृष, मिथुन, सिंह, तुला और मकर राशि के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज न्याय के देवता भगवान शनि का जन्म हुआ था। जिस कारण आज शनि जयंती भी मनाई जाती है। आज ही के दिन वट सावित्री व्रत भी रखा जाता है।
June 10, 2021

शिक्षा विभाग हरियाणा व जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र को नाेटिस

 शिक्षा विभाग हरियाणा व जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र को नाेटिस
 कूरुक्षेत्र : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने विजडम वर्ल्ड स्कूल, कुरुक्षेत्र की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा व जिला शिक्षा अधिकारी, कुरुक्षेत्र को 30 जून के लिए नाेटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस मामले में स्कूल ने याचिका दायर कर स्कूल फीस का भुगतान न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के उसके अधिकार पर शिक्षा विभाग द्वारा कोई आदेश जारी न करने की मांग की गई है। कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ता स्कूल कुरुक्षेत्र में वर्ष 2011 में स्थापित किया गया था और वर्तमान में 250 से अधिक शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी कार्यरत हैं। कोविड -19 के परिणामस्वरूप सरकार ने सभी स्कूलों को 2020-21 के लिए शुल्क में वृद्धि नहीं करने और ट्यूशन शुल्क के अलावा कोई शुल्क नहीं लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। दिशानिर्देश के अनुपालन में याचिकाकर्ता स्कूल ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक शुल्क जमा करने पर स्थगित कर दिया और खुद को ट्यूशन फीस बढ़ाने से परहेज किया।
फीस मामले में हाई कोर्ट ने अपने एक आदेश में साफ कहा था कि ट्यूशन शुल्क तभी लिया जा सकता है जब छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा दी जा रही हो व आगे निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी और शिक्षक उस वेतन के हकदार होंगे जो वे लॉकडाउन से तुरंत पहले प्राप्त कर रहे थे। स्कूल ने अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए कई रिमाइंडर दिए । स्कूल ने वित्तीय समस्या का सामना कर रहे अभिभावकों से सहानुभूति विचार के लिए स्कूल से संपर्क करने की भी अपील की। लेकिन जिन अभिभावकों ने फीस नहीं जमा करवाई और न ही स्कूल में कोई संर्पक किया, स्कूल ने उनके बच्चों का नाम काटने का नोटिस जारी कर दिया। लेकिन स्कूल के इस आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाम न काटने का आदेश जारी कर दिया। स्कूल ने अब हाई कोर्ट में शिक्षा विभाग को इस मामले में हस्तक्षेप न करने का आदेश देने की मांग की है।