Breaking

Showing posts with label PGI ROHTAK. Show all posts
Showing posts with label PGI ROHTAK. Show all posts

Wednesday, June 23, 2021

June 23, 2021

रोहतक पीजीआई में ओपीडी शुरू करने की तैयारी

रोहतक पीजीआई में ओपीडी शुरू करने की तैयारी
रोहतक :  दो महीने बाद पीजीआई में सोमवार से ओपीडी शुरू करने की तैयारी है। रविवार को लॉकडाउन में छूट के बाद ओपीडी चलाने की गाइड लाइन तय कर ली जाएंगी। हर विभाग की ओपीडी में कार्ड बनाने की संख्या दोबारा निर्धारित होगी। 20 अप्रैल से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही ओपीडी में कार्ड बन रहे थे। ओपीडी में करीब 5-6 हजार मरीज रोज आते हैं, दो महीने से 2400 मरीजों के ही कार्ड बनाए जा रहे थे। 16 विभाग ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ 50-50 कार्ड बनाने की अनुमति है। 4 विभागों में 150-150 कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब भी जनरल मेडीसन में सबसे ज्यादा 300 कार्ड बनाने की मंजूरी है। सोमवार से ओपीडी शुरू होने के बाद मरीजों को सबसे बड़ी राहत मिलेगी। फिलहाल तैयारी शुरू कर दी है और नए नियम बनाए जा रहे हैं।

*अधिकारिक घोषणा नहीं* कुलपति ओपीडी शुरू करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति का कहना है कि सोमवार से शुरू करने की तैयारी है। अभी तो सरकार ने लोकडाउन भी नहीं हटाया। जल्दी ही ओपीडी के बारे में सभी को बता दिया जाएगा। इलेक्टिव ऑपरेशन में राहत की उम्मीद इस साल जैसे ही जैसे ही कोरोना बेकाबू हुआ तो सभी विभागों के इलेक्टिव ऑपरेशन पर रोक लगा दी गई। इलेक्टिव यानी ऐसे ऑपरेशन जो कुछ दिन बाद भी किए जा सकते हैं, उन्हें होल्ड पर रख दिया गया। इमरजेंसी ऑपरेशन कोविड के दौरान भी चलते रहे। सोमवार से ओपीडी खुली तो उम्मीद है कि इलेक्टिव ऑपरेशन करने की मंजूरी भी दे दी जाएगी। स्टाफ संक्रमित रहा महामारी बढ़ी तो जरनल ओपीडी पर रोक लगा दी गई थी। सिर्फ गंभीर मरीज ही देखे जा रहे थे। यहां डॉक्टर से लेकर हर ग्रुप के कर्मचारी संक्रमित हुए। स्टाफ की कमी के कारण ओपीडी बंद करने का निर्णय भी लिया गया। इलेक्टिव यानी ऐसे ऑपरेशन जो कुछ दिन बाद भी किए जा सकते हैं। नई गाइडलाइन तैयार की जाएंगी ओपीडी सोमवार से शुरू करने की तैयारी है। अभी नई गाइडलाइन तैयार की जाएंगी। लॉकडाउन में छूट नहीं मिली है। रविवार को कितनी छूट मिलेगी इसके बाद नियम बनेंगे।* डॉ. ओपी कालरा, कुलपति, हेल्थ यूनिवर्सिटी*

Thursday, June 10, 2021

June 10, 2021

मानहानि नोटिस से पीजीआई में मचा हड़कंप

मानहानि नोटिस से पीजीआई में मचा हड़कंप
 रोहतक : काफी दिनों से शांत चल रही पीजीआई का पारा फिर चढ़ गया है। इस बार हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरसी सिवाच के मानहानि नोटिस ने हड़कंप मचा दिया। डॉ. सिवाच ने छवि को नुकसान पहुंचाने, मानसिक, शारीरिक, आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए 5 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। उन्होंने हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत 26 लोगों को यह नोटिस भिजवाया है। नोटिस में लिखा है कि 15 दिन में सार्वजनिक माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये का हर्जाना देने के लिए तैयार रहें। डॉ. सिवाच के वकील ने यह नोटिस 5 जून को रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भिजवा दिया है। दरअसल मामला खानुपर मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हुआ है
डॉ. सिवाच यहां डायरेक्टर थे। 2016 में पीजीआई में हड्डी रोग विभागाध्यक्ष के पद पर आ गए थे। उनके डायरेक्टर रहने की अवधि के दौरान करीब 25 तरह के आरोप लगाकर जांच की गई थी। पहली जांच के आधार पर उन्हें सस्पेंड कर दिया था, विभागाध्यक्ष का पद भी छीन लिया गया था। दूसरी जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई। आरोप निराधार पाए जाने पर अब उन्होंने मानहानी का दावा ठोक दिया है। नोटिस काे लेकर हेल्थ यूनिवर्सिटी के बड़े अधिकारी को फोन किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।  इस तरह के आरोप लगे थे : डॉ. सिवाच पर सबसे बड़ा आरोप खानपुर मेडिकल कॉलेज में बिना क्वालिफाई और बिना इंटरव्यू के भर्ती करने का था। इसके साथ-साथ एडवरटाइज मेंट में क्वालिफिकेशन बदलने का आरोप भी था। कॉलेज में कॉपरेटिव मैस खोलने की भी जांच की गई थी। इसके अलावा कोड ऑफ कंडक्ट में वेटिंग लिस्ट की नर्सों को अपॉइंट करवाने और होली व दिवाली पर रुपये इकट्ठे करने जैसे करीब 25 आरोपों की जान की गई थी। डॉ. सिवाच के अनुसार इन आरोपों को लेकर किसी ने कोई शिकायत तक नहीं की थी।
 जांच : डॉ. आरसी सिवाच 2011 से 2016 तक खानपुर मेडिकल कॉलेज के निदेशक थे। 2016 में उन्होंने पीजीआई में हड्डी रोग विभाग अध्यक्ष के पद पर ज्वाइन कर लिया था। बाद में उन पर कई आरोप लगे और डॉ. आरबी सिह से जांच करवाई गई। यह जांच 2016-17 में चली। इसके आधार पर कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने उन्हें 2018 में सस्पेंड कर दिया और विभागाध्यक्ष का पद भी छीन लिया गया। डॉ. सिवाच का आरोप है कि जांच हो रही थी लेकिन उनके बयान तक दर्ज नहीं किए गए। इसके बाद पूर्व सेशन जज आरपी भसीन ने डेढ़ साल तक आरोपों की जांच के बाद 121 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की और डॉ. सिवाच पर लगाए सभी 25 आरोप निराधार पाए गए। फरवरी में फिर एचओडी : फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के बाद रेगुलर जांच हुई तो उसकी रिपोर्ट फरवरी में आ गई। क्लीन चिट मिली तो डॉ. सिवाच ने करीब दो साल बाद फिर से फरवरी 2021 में हड्डी रोग विभागाध्यक्ष के पद पर ज्वाइन कर लिया। अब उन्होंने मानहानी का दावा किया है। पूरे मामले में एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डॉ. एपीएस बतरा, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएस पूनिया और पीजीआईएमएस के एमई ब्रांच के अधीक्षक महेंद्र सिंह को बतौर गवाह पेश किया। नोटिस में डॉ. सिवाच का आरोप है कि सभी ने दस्तावेजों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया।