Breaking

Showing posts with label Rewari Roadways. Show all posts
Showing posts with label Rewari Roadways. Show all posts

Friday, June 26, 2020

June 26, 2020

रोडवेज तालमेल कमेटी की ओर से स्थानीय डिपो परिसर में पेट्रोल की बढ़ती किमतों के विरोध में प्रदर्शन

(पंकज कुमार)रेवाड़ी : रोडवेज तालमेल कमेटी की ओर से स्थानीय डिपो परिसर में पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने के लिए प्रदर्शन करते हुए पेट्रोलियम मंत्री के नाम रोडवेज महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले दिनों पेट्रोल पर 13 एवं डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाई गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने के बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है जिससे परिवहन उद्योग तबाह होने की कगार पर पहुंच गया है। तेल कंपनियों द्वारा लगातार 17 दिनों में लगभग पेट्रोल व डीजल की कीमतों में क्रमश: 11 व 10 रुपये की बढ़ोतरी की है जिससे सार्वजनिक परिवहन सेवा व परिवहन से जुड़े लोगों को भारी घाटा होगा तथा जनता पर महंगाई की मार पड़ेगी। तालमेल कमेटी ने पैट्रोल पदार्थों की कीमत में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर राजपाल यादव, बीर सिंह यादव, रवि कुमार, उधम सिंह, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे।