Breaking

Showing posts with label haryananews. Show all posts
Showing posts with label haryananews. Show all posts

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

आपकी एक मुस्कान किसी के चेहरे को कर सकती है तनाव मुक्त : जागलान

आपकी एक मुस्कान किसी के चेहरे को कर सकती है तनाव मुक्त : जागलान तनाव मुक्त वर्कशॉप में दिए सफलता के टिप्स

जींद : जीवन को कोरोना काल में तनाव मुक्त कैसे बनाया जा सकता है, कैसे हम तनाव से दूर रह कर अपने आपको जिंदादिल बना सकते है। इसी विषय को लेकर रविवार को ब्लू ओशियन फाउंडेशन संस्था ने हुडा काम्पलैक्स में एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में मुख्यातिथि के तौर महिला एवं बाल आयोग के सदस्य नरेश जागलान ने शिरक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के जिला प्रधान राजीव यादव ने की। इस अवसर पर नरेश जागलान ने कार्यक्रम में आए विद्यार्थियों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कोई भी कार्य करते समय उसमें सेवा भाव जरूर देखना चाहिए। हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कराट जरूर रखना ताकि दूसरे लोगों को खुशी दी जा सके। उन्होंने बताया कि हमें सकारात्मक रहकर कार्य करना चाहिए ताकि हम उसको अच्छे से सीख पाएं। जीवन में अगर हमें सफलता प्राप्त करनी है उसके लिए हमारी सकारात्मक सोच, निस्वार्थ भाव से किया गया हमारा कार्य हमें अपनी मंजिल की ओर पहुंचाने का काम करेगा। इस वर्कशॉप में कई विद्यार्थियों ने पूछा कि हम किस प्रकार से अच्छे से पढ़ाई करे। उन्होंने बताया कि किसी भी विषय को बेहतर तरीके से करने के लिए हमें विषय को रटने की बजाय उसको समझने का प्रयास करना होगा और लिखने की आदत डालनी होगी तभी हम बेहतर तरीके से विषय को सीख पाएंगे। इस मौके नरेश जागलान ने कहा कि किसी भी कार्यक्षेत्र में अपने आपको मजबूत करने के लिए जरूरी है कि आप जमीनी स्तर पर अपने आपको लेकर आएं। आपका एक-एक कदम आपको उन लक्ष्यों की तरफ लेकर जाएगा जो आपने निर्धारित किए हुए है। वर्कशॉप में संस्था के जिला प्रधान राजीव यादव व जिला सचिव मोहिंद्र वर्मा ने भी जीवन में आने वाले तनाव को कैसे कम किया जा सकता है उसको लेकर अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्था से जुड़े नए सदस्यों को टी शर्ट देकर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेश कालीरमन, सतीश सरोहा, रमेश सहारावत, अनिल बेरीवाल, सतीश मलिक, गौतम सत्याराज , रीतु आर्य, आशुतोष, रितिक सिहाग, अक्षय, दक्ष, नवीन कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।