Breaking

Wednesday, May 31, 2023

May 31, 2023

युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना बहुत जरूरी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना बहुत जरूरी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
चंडीगढ़, 31 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्त भारत रथ यात्रा को संत कबीर कुटीर, चंडीगढ़ से झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि हमें प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से दूर रखने के साथ- साथ नशे से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना बहुत जरूरी है। ताकि लोग खुद तो इससे बचें ही साथ ही दूसरे लोगों को भी इसके सेवन से राकें। इस अवसर पर यात्रा के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज, पब्लिसिटी एडवाइजर श्री तरूण भंडारी
भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का भी बड़ा योगदान होता और इन्हें आगे बढकर कार्य करना चाहिए। इसी कड़ी में युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के द्वारा हरियाणा प्रदेश में नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए और पानी एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनसंदेश रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह लोगों को जागरूक करने में सफल होगी।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस क्षेत्र से यह यात्रा गुजरेगी वहां पर सकारात्मक विचार आएंगे और लोग इस नशे जैसी बुराई से सचेत होकर दूर रहेंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आज नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए सभी को इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराई में संलिप्त हो कर पतन की ओर जा रही है। यदि हमें समाज और राष्ट्र को मजबूत करना है तो इस प्रकार की बुराई से युवाओं को बचाना होगा।
इस मिशन के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में उनकी यह जन संदेश रथ यात्रा नशा, पानी और पर्यावरण की जागरूकता को लेकर शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। युवा मंडलों ,ग्राम पंचायतों ,धार्मिक एवं शिक्षण संस्थानों तक उनका संदेश पहुंचेगा ,ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। जनसंदेश रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बाल योगी महंत चरण दास महाराज और यात्रा का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
May 31, 2023

67,758 किसानों को मिलेगी मुआवजा राशि

67,758 किसानों को मिलेगी मुआवजा राशि
चंडीगढ़, 31 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए आज गत मार्च व अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण रबी की फसल के नुकसान के लिए 181 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की है।

श्री मनोहर लाल ने एक क्लिक से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में मुआवजा राशि को ट्रांसफर किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल भी मौजूद रहे। जिला उपायुक्त भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
67,758 किसानों के खातों में भेजी गई मुआवजा राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने फसल क्षति का विशेष सर्वेक्षण किया था, जिसके अनुसार 18 जिलों में 2.09 लाख एकड़ में फसल की क्षति दर्ज की गई थी। आज गेहूं, सरसों और तोरिया फसलों के लिए 67,758 किसानों को 181 करोड़ रुपये की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में जारी की जा रही है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि संबंधित अधिकारी मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें समय पर मुआवजा दिया जा सके।
श्री मनोहर लाल कहा कि वे दिन गए जब किसान अपना मुआवजा पाने के लिए वर्षों इंतजार करते थे। वर्तमान राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को समय पर मुआवजा मिले।

उन्होंने कहा कि ई क्षतिपूर्ति पोर्टल फसल नुकसान के समय आवेदन, सत्यापन और मुआवजा प्रदान करने की प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि 'मेरी फसल - मेरा ब्यौरा पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए किसान के सत्यापित खाते में सीधे जमा करवाई जाती है । इसके लिए मेरी फसल - मेरा ब्यौरा पोर्टल के अलावा और कहीं भी पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है ।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में बारिश के कारण फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित गांवों का दौरा किया था, और किसानों को मई के महीने में मुआवजे की राशि जारी करने का वादा किया था। यह पहली बार हुआ है कि किसानों को मुआवजा राशि सीधे उनके खातों में मिली है, जबकि पहले उपायुक्तों के माध्यम से यह राशि दी जाती थी
उल्लेखनीय है कि श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रकृति के प्रकोप से किसानों के हितों की रक्षा के लिए समय समय पर कई कदम अहम उठाए हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे।
May 31, 2023

अंतरराज्यीय समझौते को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ बैठक

अंतरराज्यीय समझौते को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ बैठक
चंडीगढ़, 31 मई - केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आगामी 5 जून 2023 को 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की नई दिल्ली में बैठक होगी जिसमें किशाऊ (राष्ट्रीय) परियोजना के प्रस्तावित अंतर-राज्यीय समझौते को लागू करने एवं क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिरकत करेंगे और प्रदेश हित से जुड़े मुद्दों की पूरी तरह से पैरवी करेंगे। ज्ञात रहे कि इन्हीं मुद्दों से संबंधित गत 21 सितम्बर 2022 को वर्चुअल मोड में बैठक हुई थी।
उन्होंने आगे बताया कि 5 जून को होेने वाली बैठक में हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इस महत्वपूर्ण बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडेंगे।
May 31, 2023

सरकार की पारदर्शी नीतियों से बढ़ा युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उत्साह- डॉ. बनवारी लाल

सरकार की पारदर्शी नीतियों से बढ़ा युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उत्साह- डॉ. बनवारी लाल
चण्डीगढ, 31 मई - सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाकर हरियाणा के युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं में जोश एवं उत्साह को बढ़ाने का काम किया है।

सहकारिता मंत्री बुधवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नांगल उगरा की बेटी मनीषा कुमारी के लोक सेवा आयोग परीक्षा में 522 वी रैंक लाने के लिए आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। सहकारिता मंत्री ने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए मनीषा कुमारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी और उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
 
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में केवल योग्यता के आधार पर ही सरकारी नौकरी मिल रही है। अंत्योदय की भावना से जनसेवा को समर्पित होकर कार्य करना सरकार का उद्देश्य है ताकि पूर्ण रूप से सामाजिक उत्थान हो सके। इसके साथ ही प्रदेश के ग्रामीण अंचल के सुचारू विकास हेतु गाँव के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए अमृत सरोवर, शिवधाम जैसी बेहतरीन योजनाएं शुरू की हैं ।

सरकार ने प्रदेश हित में लिए अहम निर्णय

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार की सर्व वर्ग कल्याण नीतियों से प्रदेश के सभी वर्गों को फायदा हुआ है। पिछले 8 सालों में सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए हैं उनकी चर्चा देशभर में हो रही है। चाहे वह लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन जन तक पहुंचाना हो या फिर पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाना हो ऐसे सभी निर्णय जनहितकारी साबित हुए हैं । जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने ग्राम शाहपुर के विकास कार्यो के लिए 10 लाख रुपए, ग्राम नांगल उगारा के लिए 11 लाख रुपए, गाँव तिहाड़ा के लिये 10 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।

May 31, 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेखिका एवं समाजसेवी श्रीमती स्वीटी तोमर ने अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’ भेंट की

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेखिका एवं समाजसेवी श्रीमती स्वीटी तोमर ने अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’ भेंट की
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आज चण्डीगढ़ में जानी-मानी लेखिका तथा समाजसेविका श्रीमती स्वीटी तोमर ने अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’ की एक प्रति भेंट की। श्रीमती तोमर के साथ उनके पति तथा जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर श्रीमती तोमर ने मुख्यमंत्री से पुस्तक के माध्यम से उठाए गए बालिका शिक्षा और बाल विवाह से संबंधित सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर पुस्तक लिखने पर श्रीमती तोमर की पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि साहित्य, विशेष रूप से पुस्तक-पुस्तिकाएं समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

‘संवेदना की पुकार’ पुस्तक के माध्यम से श्रीमती तोमर ने शिक्षा प्राप्त करने में लड़कियों के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों और बाल विवाह के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला है।
May 31, 2023

चार जून को आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय संत कबीर जयंती समारोह: अनूप धानक

चार जून को आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय संत कबीर जयंती समारोह: अनूप धानक
चंडीगढ़ - हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि भिवानी में  चार जून को संत कबीर जयंती पर प्रदेश स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में पूर्व सांसद एवं जेजेपी के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि होंगे।

राज्य मंत्री श्री धानक बुधवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान भिवानी जिला के कई गांवों में लोगों को जयंती समारोह का निमंत्रण दे रहे थे। उन्होंने गांव खरक, नाथुवास, घुसकानी, बडेसरा, जताई, मुंढाल, सिवाड़ा, दुर्जनपुर, रोहनात व रतेरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संत कबीर दास ने पूरी मानवता के लिए अपना संदेश दिया। वे एक महान संत थे। उनकी रचनाएं हमेशा प्रासंगिक हैं, जिनका समाज के सुधार में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि संत कबीर ने जाति-धर्म व अन्य किसी प्रकार के भेदभाव को मिटाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। आज हमें संत कबीर दास की शिक्षाओं को जीवन में धारण करने की जरूरत है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान श्रम राज्य मंत्री श्री धानक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
May 31, 2023

युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना बहुत जरूरी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना बहुत जरूरी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्त भारत रथ यात्रा को संत कबीर कुटीर, चंडीगढ़ से झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि हमें प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से दूर रखने के साथ- साथ नशे से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना बहुत जरूरी है। ताकि लोग खुद तो इससे बचें ही साथ ही दूसरे लोगों को भी इसके सेवन से राकें। इस अवसर पर यात्रा के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज, पब्लिसिटी एडवाइजर श्री तरूण भंडारी भी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का भी बड़ा योगदान होता और इन्हें आगे बढकर कार्य करना चाहिए। इसी कड़ी में युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के द्वारा हरियाणा प्रदेश में नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए और पानी एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनसंदेश रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह लोगों को जागरूक करने में सफल होगी।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस क्षेत्र से यह यात्रा गुजरेगी वहां पर सकारात्मक विचार आएंगे और लोग इस नशे जैसी बुराई से सचेत होकर दूर रहेंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आज नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए सभी को इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराई में संलिप्त हो कर पतन की ओर जा रही है। यदि हमें समाज और राष्ट्र को मजबूत करना है तो इस प्रकार की बुराई से युवाओं को बचाना होगा।

इस मिशन के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में उनकी यह जन संदेश रथ यात्रा नशा, पानी और पर्यावरण की जागरूकता को लेकर शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। युवा मंडलों ,ग्राम पंचायतों ,धार्मिक एवं शिक्षण संस्थानों तक उनका संदेश पहुंचेगा ,ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। जनसंदेश रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बाल योगी महंत चरण दास महाराज और यात्रा का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
May 31, 2023

उपमुख्यमंत्री ने हज़ यात्रियों को दी शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री ने हज़ यात्रियों को दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़ , 31 मई - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने  हरियाणा से हज़ यात्रा पर जाने वाले सभी मुस्लिम भाइयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आज हज़ यात्रा के लिए रवाना होने वाले हरियाणा के पहले जत्थे को शुभकामना सन्देश दिया है।  इस सन्देश में डिप्टी सीएम ने कहा है कि " मेरी दुआ है कि आपकी हज़ -यात्रा मंगलमय हो। उम्मीद है कि आप वहां से एक पैगाम लेकर आएंगे, ताकि समाज और देश में भाईचारा बना रहे।"
श्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा है कि हज पर जाने की इच्छा सब मुस्लिम भाइयों की होती है, लेकिन जाते वही हैं जिन्हें वहां से बुलावा आता है। जिन भाइयों को हज़ -यात्रा पर जाने का मौका मिला है , उनके लिए इससे बड़ी ख़ुशी की बात नहीं हो सकती कि उन्हें वहां जाकर ईबादत करने और दुआ मांगने का अवसर मिला है।
उपमुख्यमंत्री ने हज़ यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपने परिवार के साथ -साथ प्रदेश एवं देश में अमन एवं भाईचारे की भी दुआ करें। अल्लाह-पाक़ उनकी  दुआओं को जरूर कबूल करेगा। उन्होंने दुआ की कि अल्लाह का आशीर्वाद उनका मार्गदर्शन करता रहे।
May 31, 2023

हरियाणा ग्रुप ए, बी, सी और डी के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की गति तेज करने के लिए एचआरएमएस में एक नया मॉड्यूल शामिल

हरियाणा ग्रुप ए, बी, सी और डी के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की गति तेज करने के लिए एचआरएमएस में  एक नया मॉड्यूल शामिल
चण्डीगढ़ 31 मई-  हरियाणा में  सभी विभागों, बोर्डों, निगमों व निकायों, नए भर्ती कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली एप्लीकेशन में पुलिस सत्यापन को अपडेट करने के लिए एक नया मॉड्यूल शामिल करने का निर्णय लिया है। यह पूर्ण प्रक्रिया ऑन लाइन होगी। 

यह जानकारी मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज यहां एचआरएमएस प्रणाली का उपयोग करते हुए ग्रुप ए, बी, सी और डी के नए भर्ती कर्मचारियों के पुलिस सत्यापन के लिए मॉड्यूल बनाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में  पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है जो नियुक्ति आदेश जारी करने में अनुचित देरी का कारण बनता है। 
श्री कौशल ने कहा कि इस मॉड्यूल का उद्देश्य पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और इसे अधिक कुशल और समयबद्ध तरीके से पूरा करना है। उन्होंने कहा कि एचआरएमएस के साथ पुलिस सत्यापन प्रणाली को एकीकृत करने  नियुक्ति आदेश जारी करने में तेजी आयेगी। 

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, विशेष सचिव, कार्मिक, प्रशिक्षण, सतर्कता और संसदीय कार्य विभाग, श्री प्रभजोत सिंह, उप महानिदेशक और राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, हरियाणा एनआईसी, श्री दीपक बंसल और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
May 31, 2023

ऑनलाइन तबादला नीति के अंतर्गत 881 चालक, 828 परिचालक और 130 लिपिकों का ऑनलाइन तबादला किया गया

ऑनलाइन तबादला नीति के अंतर्गत 881 चालक, 828 परिचालक और 130 लिपिकों का ऑनलाइन तबादला किया गया 
चंडीगढ़, 31 मई – हरियाणा राज्य परिवहन प्रदेश में यात्रियों को सुरक्षित आरामदायक एवं समयबद्ध परिवहन सुविधा प्रदान करवाने वाली सरकारी संस्था है। हरियाणा राज्य परिवहन अपने 24 डिपो और 13 सब डिपुओं से लगभग 3531 बसों का संचालन करते हुए प्रतिदिन 9.52 लाख किलोमीटर दूरी तय करता है और प्रतिदिन लगभग 5.45 लाख यात्रियों को यात्रा सुविधा प्रदान करता है। प्रदेश की जनता को सुरक्षित और सुलभ यात्रा प्रदान करवाने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करना और सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को दी जा रही परिवहन सुविधाएं वाजिब कीमत/किराए पर ठीक ढंग से उपलब्ध करवाना भी हरियाणा राज्य परिवहन का उद्देश्य है।
वर्तमान सरकार द्वारा परिवहन विभाग की कार्यशैली में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इन्हीं प्रयासों में मुख्यमंत्री द्वारा परिवहन विभाग में कर्मचारियों के पारदर्शिक ढंग से तबादले के लिए ऑनलाइन तबादला नीति का अनुमोदन किया गया था। ऑनलाइन तबादला नीति के अंतर्गत 881 चालक, 828 परिचालक और 130 लिपिकों का ऑनलाइन तबादला किया गया है। जिसके तबादला आदेश निदेशक, राज्य परिवहन के कार्यालय से 19 मई, 2023 को जारी किए गए थे। उपरोक्त 3 काडर के कर्मचारियों को तबादला नीति में न्यूनतम अवधि के कार्य में छूट देते हुए केवल ऐच्छिक भागीदारी और रेशनलाइजेशन को आधार मानकर ही तबादले किए गए हैं। फिर भी कुछ कर्मचारियों द्वारा इस तबादले पर मुख्यमंत्री के माध्यम अथवा अन्य माध्यमों से प्रतिवेदन दिए जा रहे हैं।
इस संबंध में अवगत करवाया जाता है कि ऑनलाइन तबादला नीति में दिए गए प्रावधानों के अनुसार तबादले पर दिए गए प्रतिवेदनों पर विचार करने के लिए विभाग द्वारा एक शिकायत निवारण समिति (कमेटी) गठित की जाती है, जो इन प्रतिवेदनों पर विचार करते हुए सिफारिश/प्रस्ताव प्रशासनिक सचिव को आदेशार्थ प्रस्तुत करेगी। तदनुसार परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन तबादले पर प्राप्त प्रतिवेदनों पर विचार करने के लिए अतिरिक्त, निदेशक के अधीन शिकायत निवारण कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस संबंध में 30 मई, 2023 को सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए यह अनुरोध किया गया है कि वह सभी संबंधित कर्मचारियों को नोटिस बोर्ड के माध्यम से सूचित करवाना सुनिश्ति करें कि 19 मई, 2023 को जारी ऑनलाइन तबादले आदेश पर कोई भी प्रतिवेदन 5 जून 2023 तक महाप्रबंधक के माध्यम से निदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। महाप्रबंधकों से प्राप्त सभी प्रतिवेदनों पर शिकायत निवारण समिति (कमेटी) द्वारा प्रस्ताव/सिफारिश 12 जून 2023 तक प्रशासकीय सचिव के पास निर्णय के लिए भिजवा दिए जाएंगे।
May 31, 2023

एसएमजीटी सुशासन की दिशा में साबित हो रहा कारगर माध्यम- सीएम के आईटी सलाकार ध्रुव मजूमदार

एसएमजीटी सुशासन की दिशा में साबित हो रहा कारगर माध्यम- सीएम के आईटी सलाकार ध्रुव मजूमदार
चंडीगढ़, 31 मई- हरियाणा वासियों की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करने के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के विजन के अनुरूप सोशल मीडिया ग्रीवांस ट्रैकर (एसएमजीटी) सुशासन के लिए एक अभिनव और कुशल माध्यम साबित हो रहा है।

मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री ध्रुव मजूमदार ने कहा कि सीएम विंडो और एसएमजीटी के सफल कार्यान्वयन से जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है कि अब उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान हो रहा है और उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।

श्री मजूमदार ने एसएमजीटी के संबंध में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

उन्होंने बताया कि बैठक में इन-हाउस मॉड्यूलर एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली के बारे में नोडल अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि कम से कम अवधि में जनमानस की समस्याओं का निवारण हो सके।

सीएम कार्यालय के ट्विटर हैंडल और मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज पर नागरिक दर्ज कर रहे अपनी शिकायतें
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री टेक-फ्रेंडली हैं, जो आईटी के साथ-साथ डिजिटल मीडिया की बारीकियों को भी भली-भांति समझते हैं। उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण के कारण ही आज जनता को केवल एक क्लिक पर शिकायतों का समाधान मिल रहा है। इसी विश्वास और भरोसे के साथ ही नागरिक अपनी शिकायतों को मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @cmohry तथा मुख्यमंत्री के आधिकारिक फेसबुक पेज पर टैग कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि प्रदेश के नागरिक ‌डिजिटल प्रणाली के प्रति जागरूक बन रहे हैं।
वर्ष 2022 में लगभग 70,000 शिकायतें नोडल अधिकारियों को भेजी गई

श्री ध्रुव मजूमदार ने बताया कि वर्ष 2022 में लगभग 70,000 शिकायतों को एसएमजीटी से विभागों के संबंधित नोडल अधिकारियों को भेजा गया। ये अल्पकालिक शिकायतें मुख्य रूप से जलभराव, बिजली, कचरा, गड्ढे, पुलिस, तहसील से संबंधित मुद्दों आदि के बारे में थीं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन औसतन 180-200 शिकायतें प्राप्त होती हैं, जिन्हें त्वरित कार्रवाई के लिए शिकायत की प्रकृति के आधार पर जिलों और विभागों को भेजा जाता है।

एनआईसी द्वारा विकसित एसएमजीटी सॉफ्टवेयर की अनूठी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए श्री मजूमदार ने कहा कि अब हर नई शिकायत के लिए एक विशिष्ट आंतरिक टिकट जारी किया जाएगा जो शिकायत के समाधान तक नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि यदि शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं होता है तो शिकायत फिर से विभाग के संबंधित अधिकारी को भेजी जाएगी। यह तंत्र चौबीसों घंटे लोगों की सहायता करता है।
May 31, 2023

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 2 जून को डीएचबीवीएन, हिसार के कार्यालय में की जाएगी

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 2 जून को डीएचबीवीएन, हिसार के कार्यालय में की जाएगी
चण्डीगढ़, 31 मई - दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। 
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि डीएचबीवीएन द्वारा हिसार जोन के तहत आने वाले जिला हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी और फतेहाबाद के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 2 जून को डीएचबीवीएन, हिसार के कार्यालय में की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में कमेटी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेगी। एक लाख से तीन लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई हिसार जोन स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष के रूप में श्री रजनीश गर्ग करेंगे। इसमें मुख्यत: गलत बिलिंग (1 लाख से 3 लाख तक की राशि), वोल्टेज सम्बन्धित, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, खराब मीटर को बदलने में देरी इत्यादि शामिल हैं।उन्होंने बताया कि इस दौरान कमेटी द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126,127 तथा धारा 135 से 140,142,143,146,152 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। कोई भी बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत के लिए मुख्य अभियंता के कार्यालय में 01662-223302 पर संपर्क कर सकता है या ईमेल zonalcgrfhisar@dhbvn.org.in  के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
May 31, 2023

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ 5 जून को अहम बैठक - मनोहर लाल

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ 5 जून को अहम बैठक - मनोहर लाल
चण्डीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ 5 जून को विभिन्न मुद्दों पर अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें केसाऊ बांध का निर्माण करना, दादुपुर से हमीदा हैड न्यू लिंक चैनल का निर्माण, सरस्वती नदी का कायाकल्प और हेरिटेज विकास परियोजना, एसवाईएल नहर के पानी को वाया हिमाचल प्रदेश लाने, बिजली पर सैस लगाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, नगर एवं ग्राम आयोजना व लोक निर्माण विभाग की 100 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजैक्ट को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जलभराव वाले क्षेत्रों के पानी की निकासी सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक करने के लिए व्यापक स्तर पर योजनाएं तैयार करें, ताकि किसानों को इसका भरपूर लाभ मिल सके।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों में नागरिकों को निर्बाध रूप से पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल सुलभ करवाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके बाद किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इसके लिए पेयजल एंव सिंचाई की कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान से आने वाले पानी को जगह जगह तालाब बनाकर रोका जाएगा। इससे अलावा गुरुग्राम मेवात फीडर कैनाल, जेएलएन फीडर की क्षमता बढ़ाने, हांसी ब्रांच की क्षमता बढाने के कार्य भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सिंचाई एवं जल परियोजनाओं से भूजल संकट वाले क्षेत्रों में निजात मिलेगी और इंडस्ट्री और किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी सुलभ हो सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनानगर में डब्लूजेसी कैनाल की रिमोडलिंग, करनाल में मुनक हैड से खुबडु तक कंक्रीट लिंक, गुरूग्राम वाटर सर्विस चैनल की रिमोडलिंग, गुरूग्राम के धनवापुर व बहरमपुर में एसटीपी की क्षमता बढाना, फतेहाबाद के गोरखपुर वाटर कन्वेंस सिस्टम का विकास करना, झज्जर में जुआ ड्रेन के निर्माण कार्य करोड़ों रुपए की राशि से किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम व फरीदाबाद का बेहतरीन नेटवर्क बनाने के लिए मेट्रो रेल एवं सड़क तन्त्र को मजबूत करना सरकार का प्रयास है। इस रूट पर मेट्रो रेल व फास्ट रेल गाड़ियां चले। इसके लिए गुरूग्राम में 28 किलोमीटर के मेट्रो रेल नेटवर्क पर जीएमडीए एक माह में सिविल कार्य शुरू करेगा। रेजांगला चौक से सेक्टर 21 द्वारका तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी, सराय कलेखां से पानीपत तक रिजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है।

धनवापुर में बनाया जा रहा है 100 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट हेतू धनवापुर में 100 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा चंदु बुढेडा में 100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य जून माह में शुरू किया जाएगा। फरीदाबाद के प्रतापगढ व मिर्जापुर में बनाए जाने वाले एसटीपी का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा, फरीदाबाद रोड़ से एनएच-48 गुरूग्राम तक 845.54 करोड़ रुपए की लागत से दक्षिण पेरिफेरल रोड़ का निर्माण किया जाएगा।

गुरूग्राम में श्री शीतला माता मेडिकल काॅलेज एवं होस्पीटल का निर्माण कार्य आगामी तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में अवगत करवाया गया कि जीन्द मेडिकल काॅलेज में ओपीडी का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा भिवानी मेडिकल काॅलेज के लिए उपकरण खरीदने की प्रक्रिया जारी है।

गुरूग्राम में सैक्टर 58 से 115 तक 226.31 करोड़ रुपए की लागत से 113 किलोमीटर लम्बाई की पेजयल पाईप लाईन डाली जा रही है। इसके बन जाने से सैक्टर 71 से 81 में रहने वाले नागरिकों को बेहतर पेयजल सुलभ होगा। वाटिका चैक सोहना रोड़ पर मास्टर डेªन का निर्माण भी किया जा रहा है।
फरीदाबाद में देश का एकमात्र इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेक्टर 78 फरीदाबाद में देश का एकमात्र इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें 200 कमरों का होटल, प्रदर्शनी व ऑडिटोरियम ब्लाॅक भी बनाया जाएगा। इससे फरीदाबाद में आवागमन बढ़ेगा और जेवर एयरपोर्ट की कनैक्टिविटी भी बढेगी। उन्होंने कहा कि एफएमडीए व जीएमडीए संयुक्त रूप से मिल कर कार्य करें और गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद का भी चहुंमुखी विकास करना सुनिश्चित करें। इसके लिए इंजीनियरिंग विंग के पदों को तुरंत भरने बारे कार्यवाही भी पूरी करें।

मुख्यमंत्री ने एनएच 21ए फोरलेन पिंजौर बाईपास की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएमजी प्रोजैक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए रेलवे अधिकारियों से बातचीत करें। रेवाड़ी-नारनौल,  रेवाड़ी-झज्जर वाया दादरी लिंक रोड़ का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है। इस पर तीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी शामिल है। फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा सड़क मार्ग में यमुना नहर पुल बनाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चल रहे जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग के बड़े प्रोजैक्ट की मोनिटरिंग के लिए सैंट्रल टीम का गठन करें।

मुख्यमंत्री ने तीन विभागों की लगभग 37927 करोड़ रुपए की 48 विकास परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इनमें से लगभग 2000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाएं केवल फरीदाबाद व गुरूग्राम के विकस की है। इन विकास परियोजनाओं से दोनों शहरों की कायाकल्प होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके निर्माण कार्यो में तेजी लाएं और लगातार मोनिटरिंग भी सुनिश्चित करें।  

बैठक में मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी. एस. ढेसी, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी अनुपमा, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहाकार (सिंचाई) श्री देवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीएमडीए श्री पीसी मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एफएमडीए श्री ए श्रीनिवास सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
May 31, 2023

महेंद्रगढ़ के युवक की कैंसर से मौत का मामला

महेंद्रगढ़ के युवक की कैंसर से मौत का मामला
चंडीगढ़ - महेंद्रगढ़ के गांव सिहमा में कैंसर से पीड़ित युवक प्रवीण पुत्र श्री शिव कुमार के ईलाज के संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशों के बाद संबंधित चिकित्सा अधिकारी को आदेश जारी किए गए थे। आदेशों में साफ कहा गया था कि चिकित्सा अधिकारी मरीज के घर का दौरा करे तथा ऐम्स कैंसर अस्पताल, बाढ़सा, झज्जर के लिए निर्धारित तिथि लेते हुए मरीज को ले जाना सुनिश्चित करे।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि इन आदेशों के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने 25 मई को ही अस्पताल के डॉ. कृष्ण की ड्यूटी लगाई थी जिसके बाद उन्होंने मरीज के घर का दौरा किया और बीमारी से संबंधित ब्यौरा लिया। वहीं मरीज को जल्द से जल्द कैंसर अस्पताल बाडसा ले जाने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने दिनांक 26.05.2023 को पत्र भेजकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहमा को निर्देश जारी किए कि वे स्वयं मरीज को जल्द से जल्द ऐम्स कैंसर अस्पताल बाढ़सा झज्जर लेकर जाना सुनिश्चित करे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने फिर से दिनांक 29.05.2023 को चिकित्सा अधिकारी/प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहमा को आदेश दिए कि ऐम्स कैंसर अस्पताल, बाढ़सा, झज्जर स्वयं मरीज के साथ जाकर आ रही परेशानी का समाधान करवाए ताकि सिविल सर्जन नारनौल को स्थिति से अवगत करवाया जा सके। इसके बाद सिहमा के चिकित्सा अधिकारी ने मरीज से दूरभाष पर कई बार बात की तथा एमपीएचडब्ल्यू (मेल) श्री सुदेश व एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल) श्रीमती सुमीन को मरीज के घर दौरे पर भेजा गया। इस दौरान मरीज ने टीम को अपनी स्थिति सामान्य बताई थी।
29 मई की शाम को करीब 3 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहमा के डॉ. कृष्ण को मरीज ने फोन कर बताया कि उसे बाएं कंधे में दर्द है तथा एम्बुलेंस की आवश्यकता है, ताकि वह नारनौल नागरिक अस्पताल में दिखा सके। मरीज सांय 4:25 बजे पर नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा और यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सरकारी एंबुलेंस एचआर 55 एजे 5316 से पीजीएआई रोहतक ले जाया गया, जहां मरीज का निधन हो गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि मरीज के इलाज की पूरी कोशिश की गई लेकिन बीमारी ज्यादा गंभीर होने की वजह से दुर्भागयवश उसे बचाया नहीं जा सका।
May 31, 2023

*बिजली मंत्री की बैठक में गुल हुई बिजली:नारनौल में ग्रीवेंस मीटिंग में रणजीत चौटाला भड़के, कहा- पहले अधिकारियों की क्लास लगा दूं, फिर समस्या सुनेंगे*

*बिजली मंत्री की बैठक में गुल हुई बिजली:नारनौल में ग्रीवेंस मीटिंग में रणजीत चौटाला भड़के, कहा- पहले अधिकारियों की क्लास लगा दूं, फिर समस्या सुनेंगे*
करीब 15 मिनट लाइटें बंद रहीं और मोबाइल की रोशनी में समस्याएं पढ़ी गईं।
हरियाणा के नारनौल शहर में आज बिजली मंत्री रणजीत सिंह की ग्रीवेंस मीटिंग में अचानक बिजली गुल हो गई। करीब 15 मिनट बाद हॉल में अंधेरा छाया रहा और अधिकारी को समस्याएं मोबाइल की लाइट में पढ़नी पढ़ी। वहीं अपनी ही बैठक में बिजली गुल हो जाने से बिजली मंत्री तिलमिला गए और उन्होंने अधिकारियों से बिजली जाने की जानकारी मांगी तो अधिकारियों ने कहा कि एसी और माइक चल रहे हैं। केवल LED लाइट में कोई प्रॉब्लम है, जिसको ठीक कर दिया जाएगा। इस पर मंत्री ने जांच करके रिपोर्ट देने को कहा।

पहले अधिकारियों की क्लास लगा लूं, समस्या बाद में सुनूंगा: चौटाला
बता दें कि बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला की अध्यक्षता में पंचायत भवन में हुई ग्रीवेंस की बैठक में अचानक लाइट गुल हो गई। ग्रीवेंस की बैठक में करीब 15 मिनट तक अंधेरा छाया रहा। लाइट गुल हो जाने की वजह से ग्रीवेंस की बैठक में रखी गई समस्याओं को भी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पढ़ा जा रहा था। लाइट जाने के बाद बिजली मंत्री तिलमिला गए तथा उन्होंने कहा कि समस्या वे बाद में सुनेंगे, पहले मैं बिजली अधिकारियों की ही क्लास लेता हूं। बाद में समस्या देख लूंगा। उन्होंने निगम के अधिकारियों को बुलाया।
ग्रीवेंस मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश देते बिजली मंत्री रणजीत चौटाला।
शिकायत लेकर आए लोग बिजली जाने की की चर्चा करते दिखे
बताया जा रहा है कि मंत्री का आक्रामक रवैया देखकर निगम के अधिकारियों ने कहा कि कोई फॉल्ट आ गया है, उसको वे तुरंत चैक करवाते हैं। इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि एसी और माइक चल रहा है। शायद LED बल्ब जलने में कोई समस्या आ गई होगी, उसको ठीक कर रहे हैं, लेकिन करीब 15 से 20 मिनट तक जन परिवेदना समिति की बैठक में अंधेरा ही छाया रहा। इससे अधिकारियों और लोगों को काफी परेशानी भी हुई। इस बीच मीटिंग में मौजूद लोग व अधिकारी भी बिजली जाने की चर्चा करते रहे।

आखिर में निगम के XEN को बुलाकर लगाई फटकार
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बैठक खत्म होने के बाद बिजली निगम के XEN को बुलाया तथा उसको फटकार लगाई कि वह लोगों की बातें नहीं सुनते हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान भी नहीं कर रहे हैं। मंत्री ने अधिकारी से कहा कि उन्हें 10 दिन का समय दिया जाता है। वे अपने आप में सुधार नहीं करेंगे तो उनका तबादला कर दिया जाएगा।
May 31, 2023

2024 में हरियाणा में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता

*2024 में हरियाणा में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता*
गोहाना : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता बुधवार को गोहाना पहुंचे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 8 जून को जींद में होने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अस्पताल और स्कूलों का बुरा हाल हो चुका है, बेरोजगारी और अपराध में हरियाणा नंबर एक पर है। इन व्यवस्थाओं को बदलने की शुरुआत करने के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के साथ अपने गृह राज्य की राजनैतिक धरती जींद में पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी को अपने अहंकार को छोड़ कर खिलाड़ियों की बात सुननी चाहिए और बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी-जेजेपी सरकार से त्रस्त हो चुकी है। अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। 2024 में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि  8 जून को जींद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शिरकत करेंगे। नए संगठन की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी का प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम जींद में होगा। पूरा हरियाणा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसको लेकर प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है। इस तिरंगा यात्रा का संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा।
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा से पहले सभी पदाधिकारी 1 जून को करनाल के आंबेडकर चौक स्थित डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। इसमें 1100 से ज्यादा पदाधिकारियों की शपथ के साथ प्रदेश में बदलाव की शुरुआत होगी।