Breaking

Friday, September 22, 2023

September 22, 2023

हरियाणा में 11 जेलों के साथ लगती जमीन पर बनेंगे पेट्रोल पंप

हरियाणा में 11 जेलों के साथ लगती जमीन पर बनेंगे पेट्रोल पंप
चंडीगढ़ – हरियाणा के जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जेल के साथ लगती जमीन पर पेट्रोल पंप स्थापित करने के सफल प्रयोग के बाद अब सरकार ने प्रदेश की 11 और जेलों के साथ लगती जमीन पर पेट्रोल पंप स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नीतिगत निर्णय को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

        चौधरी रणजीत सिंह आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
  उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जेल के साथ संचालित पेट्रोल पंप से 90 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक सालाना आय हुई है। इसलिए सरकार ने 11 और पेट्रोल पंप स्थापित करने का निर्णय लिया है। ये पेट्रोल पंप इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा स्थापित किए जाएंगे।
 उन्होंने कहा कि हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग सालासर बालाजी धाम मंदिर सवामणी लगाने जाते हैं, इसे देखते हुए यह भी निर्णय लिया है कि हिसार, महेंद्रगढ़ व भिवानी जेल में कैदियों द्वारा सालासर बालाजी का प्रसाद बनाया जाएगा। जेल परिसर के बाहर विशेष काउंटर खोले जाएंगे, जहां पर लोग इस प्रसाद को बाजार से 30 प्रतिशत कम भाव पर ले सकेंगे।
*प्रदेश में बनेंगी 3 नई जेल*

जेल मंत्री ने कहा कि भिवानी में नई जेल बनने के बाद अब चरखी दादरी, फतेहाबाद व रोहतक में नई जेल बनने जा रही है। इसके अलावा, अंबाला की सेंट्रल जेल को भी बाहर शिफ्ट किया जाएगा, जिसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। वर्तमान में जेलों की क्षमता लगभग 21,500 है और हवालाती व बंदियों की संख्या लगभग 26,000 है।
उन्होंने कहा कि भिवानी जेल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बंदियों की खुराक व अन्य व्यवस्था के लिए 14 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। इससे बंदियों को खाने में सब्जी व दाल तथा मिठाई भी दी जाती है, पहले केवल दाल रोटी दी जाती थी। उन्होंने कहा कि श्री सुशील मोदी की अध्यक्षता में आई संसद की स्थायी कमेटी ने भौंडसी जेल का निरीक्षण किया था और विजिटर बुक में लिखा कि यहां जेलों में बेहतर व्यवस्था है।
September 22, 2023

फरवरी, 2024 में मनाया जाएगा चौधरी देवी लाल स्मृति दिवस- रणजीत सिंह

फरवरी, 2024 में मनाया जाएगा चौधरी देवी लाल स्मृति दिवस- रणजीत सिंह
चंडीगढ़- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि फरवरी, 2024 में चौधरी देवी लाल स्मृति दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को भी आमंत्रित किया जाएगा। यह कार्यक्रम अपने आप में एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें लोगों की रिकॉर्ड भागीदारी होगी।

चौधरी रणजीत सिंह आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में स्वाभिमानी व्यक्ति लंबे समय तक नहीं रह सकता, वहां एक ही परिवार का रूल चलता है। पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भी अपनी पुस्तक में इस बात का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि वे भी कांग्रेस में रहे हैं और उन्होंने देखा है कि वहां कोई क्वालिफिकेशन नहीं होती।

आई.एन.डी.आई. अलाइंस के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ पहले ही इस संबंध में वक्तव्य दे चुके हैं कि जब अलाइंस की बैठक भोपाल में होनी थी तो आम आदमी पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करने का क्या औचित्य है।

हरियाणा में आईएनएलडी व कांग्रेस के गठबंधन के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं को ही पता नहीं कि आगे क्या होगा, सब कुछ अंदाजे पर है।

चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि 1977 में ऐसा गठबंधन हुआ था, उस समय मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह व अटल बिहारी वाजपेयी जैसे 3 बड़े नेता थे। 1989 में भी ऐसा ही गठबंधन हुआ था, जिसमें देवी लाल, चंद्र शेखर और वीपी सिंह जैसे नेता थे। हालांकि ऐसे गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चले। लेकिन आई.एन.डी.आई. अलाइंस में तो बड़े कद का कोई नेता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और अन्य पार्टियों को अपने अस्तित्व का खतरा हो गया है, इसलिए सब गठबंधन की ओर देख रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सदन में महिला सशक्तिकरण के लिए लाया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कदम है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सराहना के पात्र हैं। इससे पहले भी उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने व तीन तलाक को खत्म करने जैसे कई बड़े फैसले लिये हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता करना भी एक बड़ी उपलब्धि है। वैश्विक स्तर पर भारत का कद बढ़ा है।
September 22, 2023

आगामी 23 सितम्बर (शनिवार) को नहीं लगेगा गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार

आगामी 23 सितम्बर (शनिवार) को नहीं लगेगा गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार
चंडीगढ़ - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का जनता दरबार आगामी 23 सितंबर (शनिवार) को आयोजित नहीं किया जाएगा। पीजीआई चंडीगढ़ में शनिवार को डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट के कारण गृह मंत्री श्री अनिल विज व्यस्त रहेंगे, जिस कारण जनता दरबार नहीं लगेगा।
गौरतलब है कि गृह मंत्री श्री अनिल विज हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं को सुनते हैं। उनका जनता दरबार प्रदेशभर में प्रचलित है जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से लोग आकर अपनी जनसमस्याओं को रखते हैं। श्री विज मौके पर ही अधिकारियों को कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश देते हैं।
September 22, 2023

उपायुक्त प्रशांत पंवार, एसपी उपासना ने झंडी दिखाकर किया साइक्लोथॉन को रवाना

उपायुक्त प्रशांत पंवार, एसपी उपासना ने झंडी दिखाकर किया साइक्लोथॉन को रवाना
चंडीगढ़– जिला  कैथल  के उपायुक्त श्री प्रशांत पंवार ने कहा कि साइक्लोथॉन के माध्यम से ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पूरे प्रदेश में पहुंच रहा है। आमजन विशेषकर युवाओं को नशे से बचाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन की विशेष मुहिम शुरू की है, जोकि हर जिला में लोगों को जागरूक कर रही है।
उपायुक्त श्री प्रशांत पंवार, एसपी उपासना ने पुलिस लाइन परिसर से साइक्लोथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर बीजेपी नेता तुषार ढांडा, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, जिला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज, प्रशासन की ओर से सीईओ अश्वनी मलिक, डीएसपी उमेद सिंह, सज्जन सिंह, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, डीएसओ सुमन मलिक, सचिव रामजी लाल व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
उपायुक्त श्री प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के उद्देश्य पर फोकस करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ प्रदेश के नागरिकों को जागरूक कर रही साइक्लोथॉन रात्रि ठहराव उपरांत वीरवार की सुबह पूरे जोश-उत्साह के साथ आमजन को जागरूक करते हुए अपने अगले गंतव्य कुरूक्षेत्र जिला की ओर रवाना हुई। डीसी ने कहा कि नशा जीवन में कड़वाहट घोल देता है। नशा एक बड़ी सामाजिक बुराई है, जो शारीरिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए काफी नुकसानदेह है। यह व्यक्ति, परिवार और समाज सभी पर दुष्प्रभाव डालता है। इसलिए हम सभी को नशे से नफरत करते हुए इससे दूर रहना चाहिए।
बैस्ट साइकिलिस्ट को भेंट की गई साइकिल

साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान जिला के खिलाड़ी अक्षित कुमार को पूरे रास्ते साइकिल चलाने पर जिला प्रशासन द्वारा बैस्ट साईकिलिस्ट घोषित किया गया तथा उसे ईनाम स्वरूप नई साइकिल भेंट की गई। खिलाड़ी को डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना ने शुभकामनां देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा बाकि खिलाड़ियों को भी इसी तरह किसी भी प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।
September 22, 2023

शिक्षण व्यवस्था में मनोहर सरकार का एक और बड़ा कदम

शिक्षण व्यवस्था में मनोहर सरकार का एक और बड़ा कदम
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में शिक्षकों के स्थानांतरण में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए बनाई गई ऑनलाइन स्थानांतरण नीति बेहद कारगर सिद्ध हो रही है। शिक्षकों को अपने चुने हुए विकल्पों में से पसंदीदा स्थान मिल रहे हैं, जिससे वे संतुष्ट है और पठन पाठन का कार्य और अधिक कुशलता से हो रहा है। इसी कड़ी में अब सरकार द्वारा 2004 बैच के प्राइमरी टीचर्स (पीआरटी) की अंतर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जिसमें 92 प्रतिशत अध्यापकों को उनकी पहली पसंद का जिला मिला है, जो एक ऐतिहासिक कदम है।

राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार निरंतर बेहतर प्रयास कर रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मौलिक शिक्षा निदेशालय ने 2004 बैच के प्राइमरी टीचर्स (पीआरटी) के लिए अंतर जिला स्थानांतरण अभियान शुरू किया था। इसमें विभिन्न जिलों से 324 पीआरटी ने स्वेच्छा से आवेदन किया था। इन 324 शिक्षकों को वरीयता अनुसार 21 जिलों का विकल्प भरने को कहा गया था। स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 92 प्रतिशत शिक्षकों को उनकी पहली पसंद का जिला, 7 प्रतिशत शिक्षकों को दूसरी पसंद का जिला और 1 प्रतिशत शिक्षकों को तीसरी पसंद का जिला मिला है। इस स्थानांतरण से शिक्षक संतुष्ट हैं और शिक्षकों ने पारदर्शी स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि पीआरटी स्थानांतरण में कुछ कानूनी अड़चनें भी आई। परंतु सरकार ने उनका समाधान निकालते हुए शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। विभाग ने 13 सितंबर, 2023 को 2004, 2008 और 2011 बैच के पीआरटी के लिए अंतर जिला स्थानांतरण, 2017 बैच के पीआरटी के लिए स्थायी जिला आवंटन और सभी श्रेणियों के शिक्षकों के सामान्य स्थानांतरण के लिए कार्यक्रम जारी किया था। इस प्रक्रिया को त्रुटि रहित बनाने के लिए विभाग ने शिक्षकों को विभागीय पोर्टल पर अपना डाटा अपडेट करने के लिए पर्याप्त समय देकर डाटा अपडेशन पर काम किया। विभाग द्वारा 21 सितंबर, 2023 को तबादलों के आदेश जारी हो जाएंगे।

2008 बैच के पीआरटी के स्थानांतरण की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा 2008 के पीआरटी शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया भी 22 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। पीआरटी अपने विकल्प भरने सहित 22 सितंबर से स्वेच्छा से आवेदन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने पीआरटी की जिलेवार और श्रेणीवार रिक्तियों को प्रसारित किया था ताकि शिक्षक अपनी पसंद के जिले का चयन कर सकें।

ऑनलाइन स्थानांतरण नीति का अन्य राज्य भी कर रहे अनुसरण

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विजन है कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर में वृद्धि हो और हर बच्चा श्रेष्ठ बने। यह तब होगा जब शिक्षक पूरे मन से बच्चों को पढ़ाएंगे। इसके लिए शिक्षकों की परेशानियों को दूर करना सरकार का कर्तव्य है। इसलिए मुख्यमंत्री ने स्वयं कई दौर की बैठकें कर ऑनलाइन स्थानांतरण नीति तैयार की है, जिससे शिक्षकों का अपने चुने हुए स्थान पर स्थानांतरण होता है और वे पूरे मन से बच्चों को शिक्षित करेंगे। हरियाणा सरकार की ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण नीति अन्य राज्यों द्वारा भी सराही जा रही है और वे इसका अनुसरण कर रहे हैं। यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद और प्रेरणा का स्रोत है, जो बच्चों के भविष्य के लिए एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।
September 22, 2023

'पीएम मोदी के लिए देश पहले, बाकि सब बाद में’ - सीएम मनोहर लाल

‘पीएम मोदी के लिए देश पहले, बाकि सब बाद में’ - सीएम मनोहर लाल
चण्डीगढ़ -  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन में यही बात रहती है कि देश पहले, बाकि सब बाद में आता है। उन्होंने देश के साथ अपने आप को आत्मसात कर लिया है और देश की संस्कृति व इतिहास को पूरे विश्व में फैलाया है।

ये विचार हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय के आडिटोरियम में आयोजित ‘मोदी-फ्रॉम विजन टू रियलिटी’ शीर्षक वाली पुस्तक के विमोचन अवसर पर व्यक्त किये। यह पुस्तक सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी श्री आर के पचनंदा, जो वर्तमान में हरियाणा विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हैं, द्वारा सम्पादित की गई है। पुस्तक में कई लेखकों ने अपने लेख दिए है जिनमें बताया गया है कि किस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को बदला है और अपने विजन को वास्तविक रूप दिया है। इसमें कोविड-19 के दौरान विषम परिस्थितियों में प्रधानमंत्री मोदी ने कुशलतापूर्वक देश का नेतृत्व करके उस विपदा से देश को बाहर लाने, उनके शासनकाल में अपनाये गये आर्थिक सुधारों के वर्णन के साथ-साथ जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत द्वारा निभाई गई अहम भूमिका का उल्लेख किया गया है। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिभागी देशों को ऐसे समय में राह दिखाई है जब पूरा विश्व कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है। इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में देश के 14वें राष्ट्रपति रहे श्री रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिताएं समय का उल्लेख किया और कहा कि आज पुस्तक विमोचन का यह विशेष अवसर है क्योंकि इस पुस्तक के पात्र श्री मोदी और उनका व्यक्तित्व बहुत महत्वपूर्ण है। यह पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी के जीवन चरित्र, विचार, विजन, उपलब्धियां, उनसे मिली प्रेरणा आदि पर लिखी गई है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस पुस्तक को पढ़ते समय पाठक को ऐसा लगेगा कि जैसे हम उन घटनाओं को देख रहे है, जिनका वर्णन किया गया है।
उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी साधारण परिवार में जन्म लेकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बने है। यही नहीं, हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार उनको विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय नेता आंका गया है। उनकी लोकप्रियता 73 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उन्हें काम करने का अवसर मिला। उस दौरान उन्होंने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रयोगधर्मी है और कोई भी प्रयोग करने से पहले वे यह सोचते है कि वह कार्य समाज हित में है, देश हित में है। इसके साथ श्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि मोदी जी कहते है कि नये प्रयोग करते समय ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। मोदी जी ने देश में बड़े बड़े निर्णय लिये और कभी हिचके नहीं। उदाहरण के तौर पर उन्होंने जीएसटी लागू कर ‘एक देश एक टैक्स’ प्रणाली को वास्तविकता में बदला जिसके परिणामस्वरूप देश में हर महीने 1.75 लाख करोड़ रूपये टैक्स का संग्रहण हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने राम जन्म भूमि के मसले को हल करवाया। अनुच्छेद 370 के विभिन्न प्रावधानों को हटाकर जम्मू कश्मीर की तस्वीर और तकदीर बनाने का काम किया, उसे देश अभिन्न अंग बना दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को माकुल जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी अपने देश में अंदरूनी स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ देश की संस्कृति और इतिहास को विश्व भर में प्रसारित कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत चंद्रयान-3 को चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव में सफल लांच करने वाला पहला देश बना, पीएम मोदी के आग्रह पर योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि आज दुनिया शांति की तलाश में है और भारतवर्ष के सिद्धांत दुनिया को शांति दे सकते है जैसा श्रीमद्भागवत गीता में निहित है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन विधेयक लेकर आये है, जो कि वर्षो से लंबित था। इसके अलावा मोदी जी ने ‘वन नेशन-वन इलैक्शन’ का नया विचार दिया है जो आने वाले समय में साकार होगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरे समाज को साथ लेकर किस प्रकार से निर्णयों पर पहुंचा जा सकता है, यह मोदी जी ने सिखाया है। वे हमेशा दीन दयाल उपाध्याय के दिखाये रास्ते पर चलते हुए इसके लिये प्रयासरत रहते है कि किस प्रकार अंत्योदय अर्थात समाज में सबसे गरीब परिवारों को आगे लाया जाएं।पुस्तक के प्रकाशक राजन आर्य ने पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और पुस्तक के संपादक आर के पचनंदा को श्रीमद् भगवत गीता भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन नलिन कोहली ने किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता संजय टंडन, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के महानिदेशक श्री मनोज यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Wednesday, September 20, 2023

September 20, 2023

जींद के विधायक डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने साइकिल चलाकर उपस्थित जनों का बढ़ाया मनोबल

जींद के विधायक डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने साइकिल चलाकर उपस्थित जनों का बढ़ाया मनोबल
चंडीगढ़, 20 सितंबर - हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही साइक्लाथोन रात्रि ठहराव जींद में करने उपरांत बुधवार की तडके पूरे जोश-उत्साह के साथ आमजन को जागरूक करते हुए कंडेला-शाहपुर-नगूरां-अलेवा-दुडाना के रास्ते अपने अगले गंतव्य कैथल जिला की ओर रवाना हुई। जींद के विधायक श्री कृष्ण लाल मिढ़ा एवं माननीय मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री कृष्ण बेदी ने साइक्लोथॉन को शहर की अर्बन एस्टेट जाट धर्मशाला के सामने से संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा, एडीसी डॉ. हरीश वशिष्ठ, एसडीएम डॉ. पंकज व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने साइकिल चलाकर साइक्लोथॉन में भागीदार बन आमजन को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए साइकिलों पर निकले। जिला में साइक्लोथॉन को लेकर नागरिकों को जोश व उत्साह पूरे चरम पर रहा और उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए साइकिलिस्ट में जोश भरा और साइक्लोथॉन में बढ़ चढ़कर भागीदारी करते हुए साइकिल दौड़ाई।
जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने साइकिल दल का स्वागत-अभिनंदन करते हुए आमजन विशेषकर युवाओं को ड्रग फ्री हरियाणा के निर्माण में नशा के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प लिया है जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है। हम सबको इस महायज्ञ में आहुति डालते हुए नशे को खत्म करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश के विकास में योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की पहचान दूध-दही के खाने से है, नशे से नहीं। इसलिए हमें दूध-दही-छाछ आदि का सेवन करते हुए अपने शरीर को सेहतमंद व तंदुरुस्त बनाना चाहिए।  
उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक आज हरियाणा को बड़े गौरव के साथ देखता है, क्योंकि हरियाणा राज्य में अच्छे मेडल विजेता खिलाड़ी हैं, बहादुर सैनिक हैं, अच्छे वैज्ञानिक हैं, मेहनती किसान व श्रमिक हैं। ये सभी अपने - अपने क्षेत्रों में देश-विदेश में हरियाणा का मान बढ़ा रहे हैं। नशे का हरियाणा की परंपरा और संस्कृति से कोई मेल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का सुंदर सपना देखा है, जिसे साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे।
सचिव श्री कृष्ण बेदी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा गलत दिशा में लगाते हैं जिससे वे नशे की लत में पड़ जाते हैं। युवा वर्ग की ऊर्जा का संचालन उचित दिशा में करने की जरूरत है, जिसके लिए उन्हें जागरूक करना होगा। साइकिल रैली रूपी इस जन जागरूकता यात्रा में बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर हम नशे के खिलाफ संघर्ष को मजबूती प्रदान कर देश-प्रदेश की तरक्की में योगदान दे सकते हैं।
एडीसी डॉ. हरीश वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए एक सराहनीय शुरुआत की है, जिसे नियमित रूप से किया जाना चाहिए। नशा मुक्ति से युवाओं को खेल व रचनात्मक गतिविधियों की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। अब साइकिल यात्रा के माध्यम से नशा विरोधी अभियान चलाया गया है। जींद में आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन का ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पूरे प्रदेश में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला, आर्थिक रूप से खाली कर देता है, जिससे परिवार दुखी और बच्चे लाचारी महसूस करने लगते हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि नशे में लिप्त युवाओं को इससे छुटकारा दिलाएंगे।
’साइक्लोथॉन में शामिल वरिष्ठ नागरिकों के जज्बे व हौसले को सलाम

साइक्लोथॉन के दौरान वरिष्ठ नागरिकों जयपाल सिंह, सहदेव सिंह व कमलेश देवी में गजब का जज्बा व हौसला दिखाई दे रहा है। ये तीनों वरिष्ठ नागरिक साइक्लोथॉन के स्टार्टिंग प्वाइंट करनाल से ही साइक्लोथॉन के साथ-साथ चल रहे हैं और लोगों को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देते हुए जागरूक करते आ रहे हैं। इनका एक ही उद्देश्य है साइक्लोथॉन यात्रा पूरी करते हुए हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने में तन-मन से अपना योगदान देना। उनका मानना है कि जब तक हौसला और हिम्मत है वे यात्रा के अंतिम पड़ाव तक साइक्लोथॉन के साथ-साथ चलते हुए लोगों को जागरूक करेंगे। इस दौरान जिला जींद के वरिष्ठ नागरिक देशराज शर्मा ने भी अपना हौसला एवं हिम्मत दिखाई और साईकिल यात्रा में साथ रहे और अन्य साइक्लोथॉन का हौसला बढ़ाते रहे। उनके इस जज्बे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनको एक साइकिल भेंट की गई।
September 20, 2023

हरियाणा खेल के क्षेत्र में बना सिरमौर : दुष्यंत चौटाला

हरियाणा खेल के क्षेत्र में बना सिरमौर : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ , 20 सितम्बर - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिसकी बदौलत आज हरियाणा खेल के क्षेत्र में सिरमौर बना हुआ है।

डिप्टी सीएम आज नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय महिला हैंडबाल टीम के सदस्यों से बात कर रहे थे। इस अवसर पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह चौटाला ने डिप्टी सीएम से सभी खिलाडियों का परिचय करवाया।
यह राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल टीम चीन में होने वाले एशियाई गेम्स में शिरकत करने जा रही है।

उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों को एशियाई गेम्स के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रही है। सरकार खिलाड़ियों को कई सुविधाएं उपलब्ध करवा कर उनके खेलों को तराशने का काम कर रही है। आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है।
September 20, 2023

एफएमडीए की चौथी बैठक में वर्ष 2023-24 का 878.23 करोड़ रुपये का बजट किया मंजूर

एफएमडीए की चौथी बैठक में वर्ष 2023-24 का 878.23 करोड़ रुपये का बजट किया मंजूर
चंडीगढ़, 20 सितंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट आने से फरीदाबाद व पलवल जिला में विकास की नयी संभावनाएं खुलीं हैं। ऐसे में जेवर के साथ लगते हरियाणा के फरीदाबाद व पलवल जिलों का सुनियोजित विकास हो इसके लिए यमुना क्षेत्र को कण्ट्रोल एरिया घोषित कर नया मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बुधवार को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की चौथी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एफएमडीए के माध्यम से फरीदाबाद शहर के विकास को गति देने के लिए वर्ष 2023-24 के लिए कुल 878.23 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गयी। बैठक में केन्द्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मौजूद थे।

बैठक में वर्ष 2031 तक भविष्य की जनसंख्या वृद्धि और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकताओं की कल्पना करते हुए शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार, नागरिक सेवाओं को बढ़ाने और बेहतर पर्यावरण में योगदान देने के लिए तैयार की गई प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी। एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास द्वारा विकास का एजेंडा प्रस्तुत किया गया जिसे मुख्यमंत्री ने शहर के उत्थान और बड़े पैमाने पर जनता के लाभ के लिए मंजूरी प्रदान कर दी।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद के भविष्य के दृष्टिकोण और विजन के साथ एफएमडीए ने शहर में 2031 तक अनुमानित जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत विकास योजना विकसित की है। अगले कुछ वर्षो में फरीदाबाद के विस्तार और विकास में सहयोग के लिए आज प्राधिकरण की बैठक में कुछ प्रमुख विकास योजनाएं प्रस्तुत की गईं। कई प्रमुख प्रस्तावित परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी गई है और आगे के कार्य क्षेत्र को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
September 20, 2023

फरीदाबाद में पेय जल आपूर्ति के विस्तार को मंजूरी, 5 नये रैनीवेल लगेंगे

फरीदाबाद में पेय जल आपूर्ति के विस्तार को मंजूरी, 5 नये रैनीवेल लगेंगे
चण्डीगढ़: मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद विकास योजना-2031 के अनुसार पूरे फरीदाबाद शहर की वर्तमान और संभावित आबादी के लिए थोक पेयजल की आपूर्ति के लिए मास्टर प्लान एफएमडीए द्वारा तैयार किया गया है। वर्तमान में, फरीदाबाद में पानी की उपलब्धता 330 एमएलडी है और एफएमडीए द्वारा 12 नए रैनी वेल्स का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे आपूर्ति क्षमता 450 एमएलडी तक पहुंच जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त 22 रैनी वेल्स, 70 ट्यूबवेलों और बूस्टिंग स्टेशनों के निर्माण द्वारा वर्ष 2031 के लिए जल आपूर्ति को 450 एमएलडी से बढ़ाकर 700 एमएलडी करने का प्रस्ताव प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2028-2029 तक परियोजना के पूरा होने के बादए फरीदाबाद में कुल 56 रैनी वेल्स और 220 ट्यूबवेल होंगे, जो 39.55 लाख की अनुमानित आबादी को लगभग 700 एमएलडी की शुद्ध जल आपूर्ति प्रदान करने में मदद करेंगे। 3000 करोड़ रुपये की लागत वाली इन परियोजनाओं को आज हरियाणा के सीएम ने बैठक में मंजूरी दी है।
इसके अतिरिक्त 294.15 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से बड़खल और एनआईटी निर्वाचन क्षेत्र में जल आपूर्ति के पूरक के लिए गांव बसंतपुर के राजस्व संपदा में पांच रैनी वेल्स की स्थापना के लिए प्रशासनिक मंजूरी भी हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित की गई।

फरीदाबाद में सीवरेज नेटवर्क होगा मजबूत

वर्तमान में, फरीदाबाद में 380 एमएलडी कुल घरेलू अपशिष्ट जल के उपचार के लिए 272.5 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) उपलब्ध हैं। इसके अलावा, वर्ष 2031 में घरेलू सीवेज उत्पादन 630 एमएलडी और वर्ष 2040 में 672 एमएलडी होगा।
इस अंतर को पूरा करने और एफएमडीए के अविकसित क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली में सुधार के लिए वर्ष 2040 के लिए कुल 277 एमएलडी क्षमता के 7 नए एसटीपी, पंपिंग स्टेशनों 287 किमी लंबाई की मुख्य सीवर लाइन का निर्माण के साथए 122 एमएलडी एसटीपी प्रदान करके, 32 इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशनों का नवीनीकरण, 25 किमी नई मुख्य सीवर लाइन, 90 किमी मुख्य सीवर लाइन की डीसिल्टिंग आदि द्वारा फरीदाबाद नगर निगम में सीवरेज प्रणाली के पुनर्वास और उन्नयन का प्रस्ताव आज की बैठक में सीईओ एफएमडीए द्वारा प्रस्तुत किया गया। 1550 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित होने वाली इस परियोजना को प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है।
आगरा नहर के साथ 20 किमी लंबी सड़क होगी चार लेन
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में आगरा नहर के साथ लगी 20 किमी लंबी सड़क पे दो अतिरिक्त लेन के निर्माण और मौजूदा दो-लेन के सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर इस मार्ग के माध्यम सेए यात्रियों को दिल्ली, नोएडा और मेरठ, बुलंदशहर या यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट रोड तक पहुंच में सुधार होगा। श्री मनोहर लाल ने रेखांकित किया कि यह परियोजना उच्च सार्वजनिक हित से जुड़ी है और इससे नागरिकों को बहुत लाभ होगा। यूपी-सिंचाई विभाग इस परियोजना को एफएमडीए के जमा कार्य के रूप में कार्यान्वित करेगा। 278 करोड़ की लगात से सेंट्रल वर्ज और साइकिल ट्रैक के साथ पक्की सड़क का निर्माण/चौड़ीकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सेक्टर 77, 78, 83, 84 और 89 के साथ-साथ ग्रेटर फरीदाबाद के गांव खेड़ी कलां, भूपानी और फरीदपुर को जोड़ने वाली खेड़ी कलां बाईपास रोड के 75 मीटर लंबे अधूरे हिस्से के निर्माण का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया इसमें किसानों से जमीन की खरीद के बाद इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में सड़क नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार एफएमडीए के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमें कुछ प्रमुख विकास परियोजनाओं पर मंजूरी मिल गई है, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा।  
सीसीटीवी निगरानी और नागरिक सुरक्षा बढ़ाना

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि शहर में सीसीटीवी निगरानी के दायरे को मजबूत करनेए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों, सड़कों और शहरी शहर क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण को फरीदाबाद में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर लगभग 1009 कैमरा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया जिसे मंजूरी दे दी गयी है। इस परियोजना में लगभग 566 सीसीटीवी कैमरे, 48 स्पीड कैमरे, 100 बॉडी वियरेबल कैमरे, 260 ऑटोमेटिक नंबर-प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरे और 25 रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरों की स्थापना शामिल होगी, फरीदाबाद में अपराध और यातायात उल्लंघन के कृत्यों को रोकने के लिए करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा यह रेखांकित किया गया था कि बड़े पैमाने पर जनता के लाभ के लिए नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शहर की सड़कों पर बेहतर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए परियोजना में तेजी लाई जानी चाहिए।
अमृत 2 योजना के तहत शहर को मिलेंगे 370 करोड़ रूपये

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार से अमृत 2 योजना के तहत 1494 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं। इनमें से 370 करोड़ रूपये फरीदाबाद शहर को दिए जाएँगे। वहीं ईडीसी से मिले 560.8 करोड़ रूपये भी शहर के विकास पर खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि बड़े विकास कार्य ही सिर्फ एफएमडीए करेगा वहीं छोटे विकास कार्य नगर निगम और दूसरी विकास विभाग करेंगे।
शहर को मिलेंगी 50 नयी सीएनजी बसें, ई-बसों का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार द्वारा एफएमडीए को शहर के सार्वजनिक परिवहन के लिए 50 नयी सीएनजी बसें दी जाएंगी। इसके अलावा 100 नयी ई-बसों का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजानिक परिवहन को मजबूत करने पर हमारा बल है। मीटिंग में पूर्व- पश्चिम शहर को जोड़ने वाले हाई-वे की रूपरेखा पर चर्चा भी की गयी। इस हाई-वे का निर्माण एफएमडीए व पीडब्ल्यूडी मिलकर करेंगे।
इस अवसर पर  फरीदाबाद के विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता, बडखल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, तिगांव के विधायक श्री राजेश नगर, पृथला के विधायक श्री नयनपाल रावत, अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, मंडलायुक्त विकास यादव, पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास, एचएसवीपी की प्रशासक डॉ. गरिमा मित्तल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
September 20, 2023

फतेहाबाद की उप तहसील में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

फतेहाबाद की उप तहसील में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 20 सितंबर - हरियाणा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत एक विशिष्ठ सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने  फतेहाबाद की उप - तहसील कुलां से एक पटवारी को 15 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इस बारे में जानकारी साझा करते हुए एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी धर्मबीर ने प्लॉट की म्युटेशन करवाने के बदले में शिकायतकर्ता से 15 हज़ार रुपये मांगे थे। सूचना प्राप्त होतेे ही एसीबी टीम ने छापेमारी की और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह ऑपरेशन स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करना सुनिश्चित किया गया। आरोपी के खिलाफ हिसार एसीबी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।
September 20, 2023

हरियाणा एनसीबी की बड़ी कार्रवाई: दो राज्यों का वांछित तस्कर, महिला सहित ट्रेन से गिरफ्तार

हरियाणा एनसीबी की बड़ी कार्रवाई: दो राज्यों का वांछित तस्कर, महिला सहित ट्रेन से गिरफ्तार
चंडीगढ़, 19 सितंबर- प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (हरियाणा एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो राज्यों में वांछित नशा तस्कर को एक महिला सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएसएनसीबी की रोहतक यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि 2 नशा तस्कर, सालासर एक्सप्रेस, जो जोधपुर से चलकर सालासर, रेवाड़ी से होती हुई दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन तक जाती है, उस रेलगाड़ी में एसी डिब्बे बी/4 के अन्दर बैठे हुए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोहतक यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार व एएसआई संदीप कुमार ने शक के आधार पर डिब्बे में बैठे एक आदमी को हिरासत में लिया।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी एक अन्य नाबालिग लड़की के साथ ट्रेन में काले रंग का पिठ्ठु बैग को अपनी गोद में रखे हुए बैठा दिखाई दिया था। एएसआई संदीप कुमार व टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर शक के आधार पर काले रंग के बैग का निरीक्षण किया तो काफी मात्रा में मादक पदार्थ 4 किलों 400 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम हाप्पुराम पुत्र हमीर राम वासी नाराय़ण कालोनी, जोधपुर राजस्थान बताया। वहीं, आरोपी के साथ हिरासत में ली गई लड़की ने अपना नाम अनीता (काल्पनिक नाम) वासी आबुरोड राजस्थान बताया।राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हैं आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, गुरुग्राम में केस दर्ज

पुलिस प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एचएनसीबी युनिट रोहतक की एक पुलिस टीम एएसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में स्टेशन रेवाड़ी पर मौजूद थे। टीम में में हेड कांस्टेबल विकास, सुखबीर व सिपाही विजय, महिला सिपाही गीता रहे। इस दौरान सालासर एक्सप्रेस में शक के आधार पर दोनों नशा तस्करों से मौके पर राजपत्रित अधिकारी आबकारी व कर अधिकारी नीरज कुमार की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 4 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुआ। दोनों आरोपीयों के संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन गुरूग्राम में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई की जा रही है और जल्द से जल्द अन्य संलिप्त संबंधित नशा तस्करों को भी काबू किया जाएगा। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे तफ्तीश करने पर जानकारी मिली कि हाप्पुराम पुत्र हमीर राम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बस्सी, जिला चित्तौरगढ़, राजस्थान व थाना रतनगढ़ जिला नीमच मध्य प्रदेश में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसके बारे में संबंधित थानों को सुचना भेज दी जायेगी।
हरियाणा एनसीबी की यूनिटों का प्रदेश में चला तलाशी अभियान, नशे के खिलाफ धर पकड़ जारी

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एनसीबी चीफ ओ पी सिंह, आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा। हम प्रदेश से नशे को खत्म कर देंगे।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी की यूनिट्स ने वाल्मीकि बस्ती, अंबाला शहर व नाईट क्लब मार्केट, सेक्टर 5 की पार्किंग पंचकूला में स्नीफर डॉग के साथ तलाशी अभियान किया गया।
विदित है कि पिछले माह भी हरियाणा एनसीबी ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के बाहर गेट से 50 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा पोस्त की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की थी। इसके अलावा एक अन्य केस में नया बस स्टैंड, करनाल के पास से से 20 किलो 743 ग्राम चूरा पोस्त के साथ एक आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की थी।