Breaking

Sunday, August 4, 2024

August 04, 2024

तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर- मुख्यमंत्री

तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है। इसे सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है। तीज महिलाओं का उत्सव है और महिलाएं इसे बड़े गर्व व हर्षोल्लास के साथ मनाती है। यह पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री आज अपने निवास संत कबीर कुटीर पर तीज महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता कटारिया, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने इस अवसर पर लगाई गई हरियाणवी प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी मुक्त कंठ से सराहना की। सूचना, जन संपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा तीज उत्सव पर बनाई गई लघु फिल्म भी दिखाई गई और महिलाओं ने तीज उत्सव का लुत्फ उठाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सावन एवं बरसात के महीने में एक पेड़ मां के नाम लगाने का विजन दिया है ताकि वायु प्रदूषण खत्म हो सके। इसलिए सभी नागरिक अपने घरों में होने वाले उत्सव एवं पवित्र त्यौहारों पर इस अभियान से जुड़ें और संकल्प लेकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। 
उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के साथ ही देश में त्योहारों की श्रृंखला की शुरुआत हो जाती है इसलिए कहा गया है कि आ गई तीज बो गई त्योहारों के बीज। तीज का त्यौहार हमारे समाज में आपसी प्यार और मेल मिलाप में रंग भरने का कार्य करता है, इसलिए हमें इस त्यौहार को बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए ताकि भावी पीढ़ियों को अच्छे संस्कार मिल सके। इसके साथ ही प्रकृति भी हरी चादर ओढ़ कर लोगो में नई उमंग भरने का कार्य करती है और पेड़ों पर झूले डालकर महिलाएं बड़े उत्साह के साथ झूला झूलती हैं। हरियाणा सरकार इस उत्सव को बढ़ावा देने के लिए कृत्संकल्प है।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। मुख्यमंत्री ने तीज महोत्सव में पधारी महिलाओं को कोथली- सिंधारा भेंट किया। 
इस अवसर पर बहुत ही सुन्दर और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इनमें लागे सै प्यारा सावन का नजारा, सच्ची कहूं मैने जान से भी प्यारा, मेरे कालजे मे छा रहा सै, सावन की ऋतु आई बड़े दिनों के बाद राम जी ने झड़ी लगाई, रिमझिम रिमझिम रंग बरसे आया तीजों का त्यौहार झूलन जांगी हे मां मेरी बाग में, गंगा जी तेरे खेत में गड़े हिलाने चार कन्हैया तेरे संग रुक्मण नाच रही, बम लहरी नामक बेहतरीन हरियाणवी रागनी, हरियाणवी आर्केस्ट्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस पर महिलाएं भारी संख्या में झूमती हुई नजर आई।
हरियाणवी प्रदर्शनी में दूध बिलोना, रंग बिरंगी चूड़ियां, मेहंदी, हाथ की चक्की, ओखली मुस्सल, घाघरा चुनरी के साथ-साथ राखी गढ़ी में मिले प्राचीन बर्तन शामिल रहे। महिलाओं ने झूलों के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनंद उठाया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व उनकी पत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता, शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, श्रीमती बनतो कटारिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली की पत्नी श्रीमती गीता कौशिक, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, सूचना जन संपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़, सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृतिक विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खनगवाल, पूर्व मंत्री श्रीमती कविता जैन, पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती उषा प्रियदर्शनी, श्रीमती बबीता फोगाट, श्रीमती सरोज सिहाग, श्रीमती सुमित्रा चौहान, श्रीमती रोजी मलिक, श्रीमती सुषमा गुप्ता सहित अनेक महिलाओं ने उत्सव में भाग लिया।
August 04, 2024

गाँव अलीपुरा के आसण में योगी मंगलाईनाथ को गद्दीनशीन किया

गाँव अलीपुरा के आसण में योगी मंगलाईनाथ को गद्दीनशीन किया
उचाना : अमावस्या के उपलक्ष पर गाँव अलीपुरा में स्थित नाथ संप्रदाय के आई पंथ के शीर्षमठ श्री दादा कालापीर मठ की आध्यात्मिक उपशाखा श्री मिताईनाथ आसण में नाथ संप्रदाय की परम्परानुसार कोथपीठाधीश्वर महन्त शुक्राईनाथ योगी ने अपने शिष्य योगी मंगलाईनाथ को गद्दीनशीन किया । इस अवसर परभंडारा लगाकर साधु संतों ,श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद कराया । समारोह में सर्वप्रथम गाम राम अलीपुरा ने 11 हज़ार रुपये और एक भगवाँ चद्दर ओढ़ाकर नव निर्वाचित महंत का मुँह मीठा करवाकर धार्मिक उद्घोष लगाए और उसके बाद कोथमठ की ओर से महन्त शुक्राईनाथ योगी ने 51 हज़ार रूपये नगद व एक भगवाँ चद्दर ओढ़ाकर अपनी सहमति जताई । कंडेला के महंत गंगाईनाथ योगी ने इक्यावन सौ रुपये नगदी और एक चद्दर ओढ़ाकर तिलक लगाकर चद्दर रस्म में भाग लिया । उपस्थित साधु संतों , ग्रामवासियो व बाहर से आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने भी अपनी अपनी आस्था अनुसार इस यज्ञ अनुष्ठान भंडारे में इस महन्त नियुक्ति के कार्यक्रम में भाग लिया , भजन कीर्तन गाकर ग्रामीणों ने ख़ुशियाँ बाँटी । इस दौरान महन्त शुक्राईनाथ योगी ने कहा कि हम सबने मिलकर धर्मनगरी अलिपुरा में नियमानुसार हमारे शिष्य योगी मंगलाईनाथ को महन्त बनाया है। वे सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करेंगे और श्रद्धालुओं की आस्था का ख़्याल रखकर धर्मनगरी को पुलकित करने में अपना योगदान देंगे । इस कार्यक्रम  में सुंदरपुरा रोहतक से महन्त शोभानाथ योगी ,संडील के महंत चमकाईनाथ योगी, बास के महन्त शंभुनाथ जी ,महन्त पुष्करनाथ योगी ( ओधडपीर  ) महन्त विकासनाथ योगी , योगी सिद्धाईनाथ जींद  , स्वामी परमानंद काकड़ोद , महन्त सेवानाथ कपलानी, योगी सुखदेवनाथ दादरी , योगी सत्यदेवनाथ दिल्ली और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।
August 04, 2024

भारत के इस राज्य में 450 रुपये में मिलता है सिलेंडर, ये पात्राताएं करनी होती हैं पूरी

भारत के इस राज्य में 450 रुपये में मिलता है सिलेंडर, ये पात्राताएं करनी होती हैं पूरी
Gas cylinder in 450 rupees: गैस सिलेंडर का उपयोग दुनिया के लगभग हर शहर और हर गांव में होता है। इसलिए यह दुनिया के हर तबके के लिए चाहे वो अमीर हो या फिर गरीब सभी के लिए बेहद जरूरी है। एक समय था जब लोगों को घर में खाना बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हे इस्तेमाल करने पड़ते थे। उसमें लकड़ी जलाकर खाना बनाना पड़ता था। अमीर गरीब सब के लिए यह तरीके थे। लेकिन अब समय के साथ मिट्टी के चूल्हों की जगह गैस चूल्हों ने ले ली। देश में इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत करीब 1100 रुपये हैं। लेकिन देश के दो राज्य ऐसे हैं जिनमें मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है।
*इन राज्यों में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर*

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की है। अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे के मुताबिक सरकार राज्य के गरीब तबके को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने जा रही है। सामान्य लोगों के लिए गैस सिलेंडर की जो दरें तय की गई है उसके मुकाबले यह कीमत लगभग आधी है। राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पहले ही 603 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है।  ऐसे में अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के लोगों को खुशखबरी देते हुए 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। अब सरकार 603 रुपये वाले गैस सिलेंडर पर भी 150 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है।  जिसके बाद आम जनता को भी 450 रुपये में सिलेंडर मिल सकेगा।
*मध्यप्रदेश में भी 450 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर*

देश के राज्य मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना का शुभारंभ राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।  जिसमें राज्य की महिलाओं को 3000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है। अब राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहन योजना के तहत 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। ऐसे में अब देश के दोनों राज्यों राजस्थान और मध्यप्रदेश में आम लोगों को मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है।
अब मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना के तहत प्लेन लाभ लेने वाली लाभार्थी महिलाओं को मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।  वहीं अगर आम आदमी के लिए नॉर्मल गैस सिलेंडर की बात की जाए तो वह 808.50 रुपये में दिया जाता है। वहीं अब लाड़ली बहना योजना के सिलेंडर इससे काफी कम कीमत में मिल रहा है। कंपेयर किया जाए तो राजस्थान और मध्य प्रदेश में सबसे सस्ते सिलेंडर मिलते हैं।
August 04, 2024

इन शहरों में सस्ता मिलेगा BSNL 5G इंटरनेट! सिम की झलक आई सामने, क्या है वायरल वीडियो का सच?

इन शहरों में सस्ता मिलेगा BSNL 5G इंटरनेट! सिम की झलक आई सामने, क्या है वायरल वीडियो का सच?
BSNL 5G: जुलाई महीने की शुरुआत में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद BSNL का खूब चर्चा है। इसी बीच BSNL 5G की टेस्टिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली वीडियो कॉल की और साथ ही ये भी बताया कि इसे जल्द रोल आउट किया जा सकता है। 
*सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो*

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक 5G सिम कार्ड दिखाया जा रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि ये सिम BSNL का है।हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
इस वीडियो में BSNL का सिम दिखाई दे रहा है, जिसपर 5जी लिखा हुआ है। हालांकि वीडियो को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। ऐसे में ये वीडियो फेक भी हो सकता है.इस वीडियो को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये महाराष्ट्र के BSNL सरकारी ऑफिस का है। 

*किन शहरों में चलने वाला है ट्रायल*
इसी के साथ BSNL 5G की बात करें तो इसका ट्रायल दिल्ली, चेन्नई और बैंगलुरु जैसे शहरों में शुरू किया जाएगा. ट्रायल जैसे ही पूरा होगा, इसके बाद लोगों को फास्ट इंटरनेट मिलने की शुरुआत की जाएगी। एक रिपोर्ट के बाद कंपनी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है और ये ट्रायल 3 महीने के अंदर शुरू होने वाला है।
सरकार ने BSNL 5G के लिए 700MHz, 2200MHz, 3300MHz और 26GHz स्पेक्ट्रम बैंड आवंटित किया है। फिलहाल BSNL 700MHz स्पैक्ट्रम बैंड पर 5G सर्विस का ट्रायल कर रहा है।
August 04, 2024

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही आशा वर्करों को पुलिस ने रोका, गुस्साई आशा वर्करों ने भावदीन टोल प्लाजा पर लगाया जाम

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही आशा वर्करों को पुलिस ने रोका, गुस्साई आशा वर्करों ने भावदीन टोल प्लाजा पर लगाया जाम
सिरसा: करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही आशा वर्करों को पुलिस ने भावदीन टोल प्लाजा पर रोक लिया। इससे आशा वर्कर भडक़ गई और उन्होंने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। जाम लगने से टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
धरने पर बैठी सैकड़ों आशा वर्करों ने धरना देकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशा वर्करों ने इंकलाब जिंदाबाद,हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान आशा वर्करों व पुलिस अधिकारी के बीच में जमकर बहसबाजी भी हुई। आशा वर्करों ने पुलिस अधिकारी से कहा कि आप लोगों ने जबरन आशा वर्करों को रोककर उन्हें प्रदर्शन व जाम लगाने पर मजबूर किया है।  करीब 45 मिनट बाद आशा वर्करों ने जाम खोल दिया। इसके बाद सैकड़ों आशा वर्कर  करनाल की ओर रवाना हो गई। 
आशा वर्कर यूनियन की जिला सचिव प्रिंकी ने बताया कि पुलिस ने रात को ही आशा वर्करों को नजरबंद कर दिया था। देर रात 3 बजे उसे उसके घर पहुंच गई थी। इसके बाद सुबह 6 बजे आशा वर्कर करनाल जाने लगी तो पुलिस ने उन्हें भावदीन टोल प्लाजा पर रोक दिया। इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों आशा वर्कर टोल प्लाजा पहुंच गई और पुलिस द्वारा जबरन रोके जाने का विरोध करते हुए टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया।जिला सचिव पिंकी का कहना है कि 11 बजे भावदीन टोल प्लाजा से रवाना होकर तीन बजे सिरसा की आशा वर्कर करनाल पहुंची। पिंकी का कहना है कि सिरसा पुलिस द्वारा आशा वर्कर यूनियर लीडरों को देर रात नजरबंद करना व उन्हें करनाल जाने से रोकना बिलकुल भी जायज नहीं था। बीजेपी सरकार आशा वर्करों के आंदोलन को पुलिस के बल पर दबाना चाहती है।
*ये हैं आशा वर्करों की प्रमुख मांगें*

आशा वर्करों की मांग है कि उनका मासिक वेतन 4 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपये किया जाए। आशा वर्कर को योग्यता के आधार पर पदोन्नति और सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पांच नंबर की छूट दी जाए,आशा पे-एप और गाइडलाइन में सुधार करते हुए दूसरे जिले में होने वाली डिलीवरी का लाभ तुरंत दिलवाया जाए,आशा वर्कर के डेथ क्लेम को बढ़ाने समेत उनके लिए बैंक लोन और कुछ अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा आशा की रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष की जाए,आशा फैसिलिटेटर विजिट की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाए और रिपोर्टिंग की प्रोत्साहन राशि दी जाए व आशाओं के ड्रेस के पैसे बढ़ाए जाएं और धुलाई भत्ता भी दिया जाए।

Saturday, August 3, 2024

August 03, 2024

जेजेपी ने घोषित किए 4 विधानसभा उम्मीदवार, इन सीटों से लड़ेंगे दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला

जेजेपी ने घोषित किए 4 विधानसभा उम्मीदवार, इन सीटों से लड़ेंगे दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला 
सिरसा : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने चार सीटों से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इन नामों में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला का नाम भी शामिल है।
हरियाणा विधानसभा को लेकर जननायक जनता पार्टी ने अपने चार उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। इस बार अजय चौटाला परिवार से दिग्विजय चौटाला भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटाला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। अजय चौटाला ने शनिवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत में इन नामों का खुलासा किया। चार उम्मीदवारों के नाम फाइनलजननायक जनता पार्टी ने अपने जिन चार उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें उचाना से दुष्यंत चौटाला, डबवाली विधानसभा से दिग्विजय चौटाला, जुलाना विधानसभा से अमरजीत ढांडा और दादरी से राजदीप फोगाट का नाम शामिल है। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जिन चार नामों को मैं बता रहा हूं वो तो तय हो गये हैं। अटेली में भी उम्मीदवार जल्द ही तय कर दिया जायेगा। जेजेपी जल्द गठित करेगी नई कार्यकारिणी पार्टी की नई कार्यकारिणी घोषित करने को लेकर उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के बाद जननायक जनता पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी भंग कर दी थी। अब पार्टी दोबारा से राष्ट्रीय स्तर पर और प्रदेश स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपने का काम किया जायेगा। अजय सिंह चौटाला ने बताया कि 5 अगस्त को इनसो का स्थापना दिवस सिरसा में मनाया जा रहा है। इसके बाद विधानसभा स्तर पर जननायक जनता पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। 'कांग्रेस अपना संगठन नहीं बना पा रही'इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है ,लेकिन पहले वो अपना संगठन तो बना लें जो 11 साल से नहीं बना। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हरियाणा में 70 सीट जीतकर सरकार बनाने के दावे पर पलटवार करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी भी छाती पर हाथ मार कर कहते थे कि 400 पार लेकिन सीट आई 240.
*हुड्डा पहले अपना टिकट कनफर्म कर लें-*

अजय चौटालाचौटाला ने कहा कि आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते है 70 सीट लेकर सरकार बनाएंगे। वो पहले अपना टिकट तो कंफर्म कर लें। उसके लिए भी उन्हें दिल्ली दरबार में नाक रगड़नी पड़ेगी। अजय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जिन वादों का जिक्र किया था उसमें से 90 फीसदी वादे को कानूनी रूप से विधानसभा में अमली जामा पहनाने का काम किया।

Friday, August 2, 2024

August 02, 2024

एड्स के प्रति स्वयं को जागरूक होने के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता

एड्स के प्रति स्वयं को जागरूक होने के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता

एचएयू में एड्स नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
चण्डीगढ़ - चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार में एचआईवी एड्स को लेकर एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं एनएसएस अधिकारियों ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया एड्स के प्रति स्वयं को जागरूक होने के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। एड्स एक लाइलाज बीमारी है और जागरूकता ही इसका इलाज है। उन्होंने कहा कि देश को वर्ष 2030 तक एचआईवी एड्स से मुक्त करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एनएसएस युवाओं का एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। एनएसएस ने बाढ़, रक्तदान, स्वच्छता और समाज में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की स्थिति कितनी भयावह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विश्व में लगभग चार करोड़ लोग एचआईवी से संक्रमित है। हरियाणा में 56 हजार से अधिक लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर एचआईवी एड्स की जागरूकता बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है ताकि इस बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करके संक्रमण की दर को कम किया जा सके।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा एचआईवी एड्स को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों चलाए जा रहे हैं। एड्स बिना जांच किए ब्लड ट्रांसफर, नशीली दवाओं का सेवन, एचआईवी संक्रमित सिरिंज व सूई का दूसरे के द्वारा प्रयोग, एक से अधिक लोगों से यौन संबंध रखने से फैलता है। उन्होंने बताया कि एड्स की जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व सिविल अस्पताल में समुचित प्रबंधन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच करवाने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाता है और संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं।
August 02, 2024

*पिछले तीन सालों में 2 लाख 20 हजार व्यवसाय हुए बंद: डॉ. सुशील गुप्ता*

*पिछले तीन सालों में 2 लाख 20 हजार व्यवसाय हुए बंद: डॉ. सुशील गुप्ता*
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को प्रदेश में लगातार बंद हो रहे उद्योगों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संसद में राज्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा में पिछले तीन सालों में 2 लाख 20 हजार व्यवसाय बंद हो चुके हैं। हर दिन 200 उद्योग हरियाणा को छोड़कर जा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह आंखें मूंदे केवल बड़ी बड़ी घोषणाएं करने में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा में केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वित वर्ष 2021-22 से जून 2024 तक हरियाणा में 2 लाख 20 हजार जीएसटी रजिस्ट्रेशन बंद हुए हैं। हर रोज लगभग 200 उद्योग बंद हो रहे हैं। लगातार हरियाणा में निवेश घट रहा है। पहले ही हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। बीजेपी सरकार व्यापारियों को उचित माहौल नहीं दे पा रही है।
उन्होंने कहा कि कठिन जीएसटी प्रणाली, बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण लगातार हरियाणा से उद्योगपति और व्यापारी पलायन कर रहे हैं। रोजाना व्यापारियों को धमकियां मिल रही हैं। फिरौती की वारदातें हो रही हैं और बीजेपी सरकार की उद्योग नीति भी फेल साबित हुई है। आजतक एक भी रुपया उद्योगों को प्रोत्साहन के लिए नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बंद होते उद्योगों के कारण हरियाणा को बेरोजगारी में नम्बर एक पर पहुंचा दिया है। सीएम नायब सैनी रिमोट कंट्रोल की तरह काम कर रहे हैं। उद्योग को प्रोत्साहन की बजाय उन्हें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी हरियाणा में आते ही दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर उद्योग नीति स्थापित करने का काम करेगी। जिससे उद्योगों को सरकार पूर्ण सहयोग करेगी और उद्योगपतियों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। प्रदेश में फैले जंगलराज को खत्म किया जाएगा।
August 02, 2024

*शंभू बॉर्डर को जानबूझ कर बंद रखना चाहती है बीजेपी सरकार: अनुराग ढांडा*

*शंभू बॉर्डर को जानबूझ कर बंद रखना चाहती है बीजेपी सरकार: अनुराग ढांडा*

*बॉर्डर को किसानों ने नहीं बीजेपी सरकार ने बंद कर रखा है : अनुराग ढांडा*
कैथल : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार की शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर नहीं खोलने की दलीलों पर निशाना साधा है। उन्होंने शंभू बॉर्डर नहीं खोलने के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा।  उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को 7 दिन में बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था। लेकिन बड़े शर्म की बात है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में लेकर गई। बीजेपी सरकार जानबूझ कर बॉर्डर बंद रखना चाहती है। बीजेपी सरकार को न किसानों की फिक्र है और न ही व्यापारियों की फिक्र है। किसानों ने शेड रोड के साइड में लगा रखे हैं। इसका मतलब रोड किसानों ने नहीं बल्कि सरकार ने बंद किया है।
उन्होंने कहा कि इस हाईवे को बंद करने की बजह से अंबाला और प्रदेश के व्यापारी और सामान्य लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। हाईवे बंद होने से एनएचएआई को 110 करोड़ से ज्यादा रुपए का नुकसान हो चुका है। सरकारी वाहनों को डायवर्ट होकर आना पड़ता है जिससे तेल की खपत ज्यादा लगती है और मरीजों को भी आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन हरियाणा सरकार इस बात पर अडिग है कि हाईवे को नहीं खोलेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से कुछ दिनों से व्यापारियों को भड़काने का काम चल रहा है। जगह जगह पर व्यापारियों को इसके खिलाफ भड़का कर आंदोलन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। मानो ये हाईवे किसानों ने बंद कर रखा हो। जबकि कोर्ट के आदेश से साबित हो गया था कि ये हाईवे सरकार ने बंद किया हुआ है। सरकार ने कोर्ट का आदेश न मानकर ये भी स्पष्ट कर दिया कि उनको व्यापारियों की भी कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने साजिश करके किसान नेताओं को जेल में डाल रखा है। जिस भी किसान के साथ अन्याय हो रहा है आम आदमी पार्टी उसके साथ खड़ी है। जो किसानों की बुलंद आवाज है सरकार ने उनको अरविंद केजरीवाल की तरह राजनीतिक कैदी बनाकर रखा हुआ है और झूठे केस लगाकर उनको जेल में रखने का प्रयास है। आम आदमी पार्टी कानून और संविधान के खिलाफ जाकर उठाए हुए बीजेपी के किसी भी कदम का पुरजोर विरोध करती है और उसके खिलाफ किसी भी प्रदर्शन को हमारा समर्थन है।
August 02, 2024

शिक्षा मंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों, अध्यापकों व एसएमसी प्रधानों को किया सम्मानित

शिक्षा मंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों, अध्यापकों व एसएमसी प्रधानों को किया सम्मानित

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शिक्षा मंत्री ने पौधारोपण करने का किया आह्वान
चण्डीगढ़ - हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा है कि स्कूलों का असली लक्ष्य किताबी शिक्षा देना नहीं बल्कि उन्हें संस्कारवान और नैतिकता में मजबूत करना भी है। बच्चों में राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना स्कूलों का लक्ष्य है।

श्रीमती सीमा त्रिखा आज जिला फतेहाबाद में एक जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण सह-सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
श्रीमती त्रिखा ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों को प्रशंसा पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) प्रधानों से सीधा संवाद किया और उनके सुझाव भी आमंत्रित किए।

उन्होंने कहा कि एसएमसी का मुख्य उद्देश्य स्कूलों की निगरानी के साथ-साथ अध्यापकों का सहयोग करना भी है। इसलिए सीएमसी प्राचार्य व मुख्याध्यापक के साथ एक मजबूत तालमेल बनाकर अपने स्कूल की उन्नति के लिए काम करें।
उन्होंने कहा कि बच्चों के पालन पोषण में माता-पिता और अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। तीनों का सही सामंजस्य बैठेगा तो बच्चे को निश्चित रूप से तरक्की मिलेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो स्कूल दो एकड़ या उससे बड़े हैं, उनके चौकीदार और सफाई कर्मचारी के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार गंभीरता से विचार कर रही है ताकि स्कूल की रखवाली के साथ-साथ उसकी साफ सफाई बेहतरीन ढंग से ये कर्मचारी कर पाए।
श्रीमती त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह भी लगातार शिक्षा में सुधार के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अध्यापकों को आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों में राष्ट्र प्रेम का जज्बा डालना होगा। देश प्रेम की भावना बच्चों में होनी चाहिए, इसके लिए बच्चों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम शुरू किया है। स्कूलों में भी एसएमसी और अभिभावक साथ मिलकर इस अभियान के तहत पौधारोपण करें। उन्होंने खुशी जाहिर कि अब तक फतेहाबाद के स्कूलों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 98 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने सभी से एक पेड़ संतान के नाम लगाने का भी आह्वान किया।
August 02, 2024

"हरियाणा मांगे हिसाब" पदयात्रा के लिए प्रदीप गिल ने किया वार्ड वासियों को आमंत्रित

"हरियाणा मांगे हिसाब" पदयात्रा के लिए प्रदीप गिल ने किया वार्ड वासियों को आमंत्रित
जींद: जींद विधानसभा के वार्ड नंबर 10, बैंड मार्केट में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसे प्रदीप गिल ने संबोधित किया। उन्होंने जींद में बढ़ रही बेरोजगारी, फिरौती के मामले, बेकार हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था, पानी निकासी, सड़क निर्माण, बिजली, और किसानों को पानी जैसी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि दलित वर्गों के साथ भाजपा सरकार सदैव अनदेखी करती आई है। जींद में चाहे महानायकों के नाम से चौक निर्माण करवाना हो या फिर दलित वर्गों की कोई और मांग हो, भाजपा सरकार ने सदैव उनकी अनदेखी की है। प्रदीप गिल ने कहा, "मैं आपका भाई, आपका बेटा, आपका साथी सदैव आपका सेवक बनकर कार्य करूंगा।"
इस दौरान, 5 अगस्त से शुरू होने वाली हमारी पदयात्रा "हरियाणा मांगे हिसाब" को लेकर सभी वार्ड वासियों को न्योता दिया और युवा साथियों से आह्वान किया कि अगर जींद के विकास को लेकर आप चिंतित हैं तो अपने भाई का साथ दें। उन्होंने सभी साथियों की प्रतिबद्धता जताने पर धन्यवाद दिया और कहा कि वह उनके सदा आभारी रहेंगे।
इस जनसभा का आयोजन रिंकू अटकान, अमित खरोड , सागर टाक, अश्वनी कांगड़ा द्वारा किया गया था। इस दौरान रामफल दहिया जी और भाई मोहम्मद अहमद जी ने संविधान की प्रस्तावना की प्रति देकर और 36 बिरादरी की शान "पगड़ी" पहनाकर प्रदीप गिल को सम्मानित किया। 
इस जनसभा में सेवा दल के साथी भाई धर्मेन्द्र ढीलोड़ (सेवा दल जिलाध्यक्ष) और भाई करमचंद,सनी लोहट,परवेज़ चौहान,नवी बरसोला भी उपस्थित रहे।