Friday, November 22, 2024
*सड़क सुरक्षा और लेन ड्राइविंग की पालना को लेकर हरियाणा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, जारी रहेगा 24 नवंबर तक*
एसीबी ने फरीदाबाद में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
जीदं के एकल्व्य स्टेडियम में मनाई जा रही राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कैबिनेट मंत्री कृष्णकुमार बेदी ने दौरा कर लिया तैयारियों का जायजा
जींद : हरियाणा के समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री, कृष्ण कुमार बेदी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को स्थानीय एकलव्य स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह को भव्य बनाने मे किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, सभी कार्य समय रहते पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।श्री बेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2014 में संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना के तहत यह निर्णय लिया था कि समाज के सभी वर्गो के संत महापुरूषों की जयंतियां हर वर्ष सरकारी स्तर पर भव्य तरीके से मनाई जाएंगी। इसी कड़ी मे इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक, भव्य और उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा।एकलव्य स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान श्री बेदी ने मंच की सजावट व व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए सुविधाजनक माहौल बनाया जाए।इस अवसर पर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएंगी। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसलिए समय रहते सभी व्यवस्थायें पूरी कर ली जाए।
24 नवम्बर को जींद के एकल्व्य स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
धन्यवादी दौरे के दौरान डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्णलाल मिढा ने दिया जयंती समारोह में पंहुचने का निमंत्रण
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर घर जल योजना के तहत हर परिवार को पूरी मात्रा में स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जाए, इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किये जा चुके है और जिला के अधिकतर गांवों में इस पर कार्य भी पूर्ण कर लोगों को शुद्ध जल मुहैया करवाया जा रहा है। इस दौरान इंटल कलां गांव के ग्रामीणों द्वारा रखी गई नहरी आधारित पीने के पानी की मांग पर कहा कि इंटलकलां व आसपास के कई गांवों में इस तरह की मांग रखी गई है, जहां भूमिगत पानी, पीने के लिए स्वच्छ नही है, जल्द ही इन सभी गांवों में कलस्टर योजना बनाकर पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा बशर्ते जमीन गांवों वालों को उपलब्ध करवानी होगी।अपने धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने को लेकर डॉ कृष्णलाल मिढा ने लोगों को आस्वश्त किया। उन्होनंे कहा कि इन सभी विकास कार्यों की आपने अपनी मर्जी से मांग रखी है इन सभी के साथ मेरी तरफ से हलका के सभी गावों में एक-एक लाईब्रेरी स्थापित करवाई जाएगी। जिसमें गंाव के बच्चे इन लाईब्रेरियों में पढकर प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। हलका के सभी गांव में करोडो रूपए की धन राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जुलानी गांव में 87 लाख 46 हजार,दरियावाला गांव में 45 लाख 71 हजार, संगतपुरा में 24 लाख,इक्कस गंाव में साढे 28 लाख, तथा इंटल कलां में 84 लाख रूपए विकास कार्यो के लिए दिये गए हैैं। उन्होंने कहा कि इन सभी गांवो में उपलब्ध करवाए गए बजट से विकास कार्यो को फरवरी 2025 तक हर हाल में पूरा करवा लें।
Thursday, November 21, 2024
8वीं के छात्र को पिलाई शराब फिर 20 बार बनाए संबंध, अब टीचर को खानी होगी इतने साल जेल की हवा
एसडी कालेज में एबीवीपी ईकाई के गठन पर ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने दी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई
नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने
चंडीगढ़/अंबाला : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एसडी कालेज में गठित ईकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को आज अपने आवास पर बधाई दी एवं आर्शीवाद दिया।
श्री विज ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ही की थी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को परिषद के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया ताकि वह आगे बड़े मुकाम हासिल कर सकें।कैबिनेट मंत्री अनिल विज से आज एबीवीपी एसडी कालेज के नवनियुक्त प्रधान बलजिंद्र सिंह, नैंसी उपप्रधान, वंश राणा सचिव, हिमांशु संयुक्त सचिव के अलावा तान्य वर्मा, मुस्कान, नीलेश कुमार, दीपांशु, जयप्रकाश, नीरज, नवदीप, पृथवी, सारथक, युवराज, अनुराग, शबनम, अंजलि, सुचिता एवं नैंसी ने आर्शीवाद लिया।
शिवधाम योजना के तहत 50 करोड़ रुपए से 658 गांवों में शमशान घाट व कब्रिस्तानों का होगा पुनरुद्धार
शिवधाम योजना के तहत 50 करोड़ रुपए से 658 गांवों में शमशान घाट व कब्रिस्तानों का होगा पुनरुद्धार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच हुआ एमओयूचंडीगढ़, 21 नवंबर- भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक पॉवरग्रिड द्वारा सीएसआर स्कीम के अंतर्गत करीब 50 करोड़ रुपए की राशि से हरियाणा के चार जिलों करनाल, पानीपत, रेवाड़ी और कुरुक्षेत्र के 658 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट और कब्रिस्तान का पुनरुद्धार करवाया जाएगा। इसके लिए आज गुरुग्राम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएसआर स्कीम के अंतर्गत ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कॉरपोरेट कंपनियां अतुलनीय योगदान दे रही हैं, जो सामाजिक उत्थान की दिशा में सराहनीय कदम है। इस अवसर पर वाणिज्य, उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह, सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी उपस्थित थे।एमओयू पर विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डॉ. जे. के. अभीर और पॉवरग्रिड की ओर से महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर किए।
चेयरमैन आर. के. त्यागी ने बताया कि इन शिवधाम और कब्रिस्तान के पुनरुद्धार के लिए 49 करोड़ 94 लाख 39 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। एमओयू के तहत इन सभी 658 शिवधाम की चारदीवारी व पक्का रास्ता बनवाया जाएगा। इनमें शेड लगवाया जाएगा और पेयजल का प्रबंध किया जाएगा। डॉ. जयकिशन अभीर ने बताया कि इन 658 गांवों की आबादी करीब 40 लाख है। करनाल जिला के 198 गांवों में शिवधामों के पुनर्निर्माण पर 10 करोड़ 97 लाख 80 हजार रुपए, कुरुक्षेत्र जिला में 237 गांवों के शिवधाम पर 18 करोड़ 46 लाख 29 हजार रुपए, पानीपत के 106 गांवों में पांच करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपए तथा रेवाड़ी जिला के 117 गांवों में 15 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नवंबर 2018 में प्रदेश में सीएसआर बोर्ड का गठन किया गया था, जिसे मार्च, 2021 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट बना दिया गया। प्रदेश में नवंबर, 2018 से मार्च, 2024 तक सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत 750 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस स्कीम के अंतर्गत 350 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे।इस मौके पर पावर ग्रिड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर. के. त्यागी, कमिश्नर आर. सी. बिढान मौजूद रहे।