Breaking

Friday, February 14, 2025

February 14, 2025

भिवानी में लुटेरी दुल्हन ने शादी के एक दिन बाद परिवार को ठगा, चार पर केस दर्ज

भिवानी में लुटेरी दुल्हन ने शादी के एक दिन बाद परिवार को ठगा, चार पर केस दर्ज
भिवानी : हरियाणा के भिवानी जिले के खानक गांव में एक लुटेरी दुल्हन शादी के अगले ही दिन परिवार को गर्म दूध पिलाकर बेहोश कर गई और गहने व पैसे लेकर फरार हो गई। इस मामले में एक स्थानीय नेता समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
*घटना का विवरण:*

 32 वर्षीय मुंशी गुरपाल की शादी 18 जनवरी 2025 को पंजाब के संगरूर निवासी रीना कौर से हुई थी। शादी की व्यवस्था के लिए गांव की अनीता, फतेहाबाद के जल्लोपुर गांव के नेता रमेश उर्फ लड्डू और भूना गांव के रामनिवास ने 85 हजार रुपये लिए थे।
*कैसे दिया वारदात को अंजाम?*

शादी के अगले दिन, 19 जनवरी की रात को दुल्हन ने पूरे परिवार को गर्म दूध पिलाया। सुबह जब सभी की आंख खुली, तो रीना गायब थी। उसने मुंह दिखाई में मिले 10 हजार रुपये, साढ़े तीन तोले सोने के गहने और चांदी की पायजेब लेकर फरार हो गई। उसके साथ एक आशा नाम की लड़की भी लापता है।
*पुलिस कार्रवाई*

परिवार ने जब शादी करवाने वाले बिचौलियों से संपर्क किया, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद परिवार ने तोशाम थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जहां पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
February 14, 2025

मोनालिसा की पहली फ्लाइट यात्रा, झोपड़पट्टी से निकलकर पहुंची 7 स्टार होटल

मोनालिसा की पहली फ्लाइट यात्रा, झोपड़पट्टी से निकलकर पहुंची 7 स्टार होटल  
मध्य प्रदेश : महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल होने वाली मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है। इन दिनों सनोज मिश्रा, मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें फिल्म के डायरेक्टर उन्हें क ख ग पढ़ाते नजर आ रहे थे। अभी मोनालिसा का एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह फ्लाइट में यात्रा करती नजर आ रही हैं।
मोनालिसा ने आज इंदौर से बेंगलुरु की पहली फ्लाइट यात्रा फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ की है। ना सिर्फ उन्होंने अपने जीवन में फ्लाइट की पहली यात्रा की है, बल्कि अपने गांव की झोपड़पट्टी से निकलकर आज 7 स्टार होटल रुकेंगी और वहां डिनर करेंगी। कल मोनालिसा केरल के एक ज्वेलरी फक्शन में भाग लेंगी, जिसकी वो ब्रांड एंबेसडर हैं।
महाकुंभ में वायरल होने के बाद जब से सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है, तब से मोनालिसा की खूब चर्चा हो रही है। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा, मोनालिसा को पूरी तरह से एक्टिंग में ट्रेंड करना चाहते हैं।
सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के को- प्रोड्यूसर संजय भूषण पटियाला, यामीन खान, जावेद देवरियावाले हैं। इस फिल्म के जरिए राज कुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
February 14, 2025

सेक्स नहीं हुआ तो बीवी का किसी गैर मर्द से प्यार करना व्यभिचार नहीं: MP हाईकोर्ट

सेक्स नहीं हुआ तो बीवी का किसी गैर मर्द से प्यार करना व्यभिचार नहीं: MP हाईकोर्ट
Haryana Bulletin News : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण और दिलचस्प फैसला सुनाया है, जिसमें उसने कहा कि किसी पत्नी का अपने पति के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के प्रति प्रेम और स्नेह व्यभिचार ( विवाहित व्यक्ति का अपने जीवनसाथी के अलावा किसी और व्यक्ति के साथ यौन संबंध होना) नहीं माना जाएगा, जब तक कि इसमें शारीरिक संबंध न हों। इस फैसले ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है कि क्या केवल भावनात्मक संबंध रखना, बिना शारीरिक संबंध के, गलत है? कोर्ट ने इस पर अपनी राय दी है, जो न सिर्फ कानूनी दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि समाज में भी एक बहस का कारण बन सकता है।
*हाई कोर्ट का फैसला*

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि एक पत्नी का अपने पति के अलावा किसी अन्य पुरुष के प्रति प्रेम और स्नेह तब तक व्यभिचार नहीं माना जाएगा, जब तक कि वह उस व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध में न हो। कोर्ट ने इस मामले में पति की याचिका को खारिज किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी के दूसरे पुरुष के प्रति प्रेम को लेकर दावा किया था कि वह गुजारा भत्ता पाने की हकदार नहीं है।
*पति की याचिका और कोर्ट का जवाब*

इस मामले में, पति ने यह दावा किया था कि उसकी पत्नी किसी और से प्रेम करती है और इसलिए उसे भरण-पोषण की राशि नहीं मिलनी चाहिए। छिंदवाड़ा के निवासी पति ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली गई और किसी दूसरे पुरुष से बात करती है, जिससे उसका भरण-पोषण करना ठीक नहीं है। हालांकि, हाई कोर्ट ने उसकी इस दलील को नकारते हुए साफ कहा कि पत्नी का किसी अन्य पुरुष से प्रेम करना, तब तक व्यभिचार नहीं माना जा सकता, जब तक शारीरिक संबंध न हों।
*कोर्ट का अहम संदेश*

हाई कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को भी बरकरार रखा, जिसमें पत्नी को 4000 रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया गया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि पति को हर हाल में पत्नी का भरण-पोषण करना पड़ेगा और इसे टाला नहीं जा सकता। इसके साथ ही, कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि पति की आय कम है, तो भी यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह अपनी पत्नी का भरण-पोषण करे। हाई कोर्ट ने इस फैसले में यह संदेश भी दिया कि यदि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर कम आय वाले व्यक्ति से विवाह किया है, तो यह उसकी निजी जिम्मेदारी है। हालांकि, यह भी कहा कि यदि पति शारीरिक रूप से सक्षम है, तो उसे अपनी पत्नी का भरण-पोषण करने के लिए कमाना होगा और यह उसकी कानूनी जिम्मेदारी है।

Wednesday, February 12, 2025

February 12, 2025

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की बधाई दी

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की बधाई दी

बीजेपी सरकार संत रविदास जी के विचारों और देश के संविधान के विपरीत काम कर रही – दीपेन्द्र हुड्डा
रोहतक : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज गाँव हुँमायुपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने संत रविदास जी का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया और सभी को संत रविदास जयंती की बधाई दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि संत रविदास जी ने हमेशा एकता, शांति और भाईचारे का संदेश दिया। उनके प्रेरक विचार, उपदेश और शिक्षा हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। संत रविदास जी द्वारा दी गई सीख समाज के लिए अनमोल धरोहर है। संत रविदास जी ने लोगों को कर्म की उपासना करना सिखाया। उन्होंने बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। ईमानदारी से अपना कर्म करना ही भगवान की सच्ची भक्ति है और भगवान के बनाए इंसान की बिना भेदभाव के सेवा करना ही सच्ची उपासना है। संत रविदास जी कर्म को प्रधान मानते थे। उन्होंने गहरे आध्यात्मिक विषयों को भी बड़ी सरल भाषा में समझाया और गीता की तरह कर्म पर जोर देते थे। 
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने “"जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पातI रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात” का उल्लेख करते हुए कहा कि समानता के पक्षधर गुरु महाराज ने सिखाया कि मनुष्य-मनुष्य में भेद नहीं किया जा सकता। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने ऐसे समाज की कल्पना की, जहां किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो। संत शिरोमणि रविदास जी सामाजिक सुधार और समरसता के लिए आजीवन प्रयत्नशील रहे।
उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी के विचारों पर ही आजादी की लड़ाई लड़ी गयी, जिसके बाद हमारे देश का संविधान बना। लेकिन, बीजेपी सरकार संत रविदास जी के विचारों और देश के संविधान के विपरीत काम कर रही है और संविधान को कुचलने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। देश के संविधान को बदलने की सोच वाले सत्ता में बैठे लोग संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं। सभी देशवासियों को एकजुट होकर देश के संविधान की रक्षा करनी होगी। 

February 12, 2025

मायावती ने बसपा के इस वरिष्ठ नेता को पार्टी से निकाला

मायावती ने बसपा के इस वरिष्ठ नेता को पार्टी से निकाला
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षता मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ को गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

 पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉक्टर सिद्धार्थ को बसपा के मेरठ जिले के प्रभारी नितिन सिंह के साथ निष्कासित कर दिया गया, जो दक्षिण राज्यों में पार्टी के संचालन की देखरेख के लिए जिम्मेदार थे। डॉ सिद्धार्थ बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर बताए जाते हैं।
मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यह घोषणा की।

https://x.com/Mayawati/status/1889590748137308205?t=lkURXin9NzjM-rQSZxjIvA&s=19

 उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा ", बसपा की ओर से विशेष कर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डॉ अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, जिला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल पार्टी प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।"

Tuesday, February 4, 2025

February 04, 2025

*बासंती सांझ—कला, संस्कृति और कविता का संगम*

*बासंती सांझ—कला, संस्कृति और कविता का संगम*

*कहीं राग गूंजे, कहीं प्यार बरसे,* 
*फ़लक से ज़मीं तक सजी प्रेम गली है।*
जींद : साहित्य और संस्कृति प्रेमियों के लिए बसंत पर्व की संध्या एक अविस्मरणीय अनुभव रही, जब ‘बासंती सांझ’ नामक विशेष पर्व का चौधरी रणबीर सिंह विश्व विद्यालय जींद के हिन्दी विभाग और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कला, संगीत और काव्य का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ, इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित कवियों और साहित्यकारों ने अपने भावपूर्ण विचारों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षणों में काव्य पाठ, संगीत और संवाद सत्र शामिल थे। विभिन्न कवियों ने वसंत ऋतु, प्रेम, प्रकृति और समाज से जुड़े सुंदर काव्य पाठ प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित श्रोताओं के हृदय को छू लिया। लेखकों और श्रोताओं के बीच बसंत , साहित्य, संस्कृति और समाज से जुड़े बासंतिक विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई ।
इस आयोजन में प्रमुख साहित्यकारों और कवियों ने भाग लिया, जिनमें हिन्दी विभाग की वरिष्ठ उपस्थिति डॉ॰ मंजुलता, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की अध्यक्ष मंजु मानव, महामंत्री ब्रजपाल, पूनम बिडलान, सुमन पूनिया, अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, प्रान्तीय प्रचार मंत्री शिवनीत सिंह, सुनील कुमार शामिल थे। उनकी उपस्थिति ने इस संध्या की गरिमा को और बढ़ाया। इस आयोजन के सफल संचालन का श्रेय सुश्री पूनम बिडलान को जाता है, जिन्होंने अपनी योग्यता से कुशल संचालन करते हुए इस संध्या को यादगार बनाया।
रजिस्ट्रार प्रोफेसर लवलीन मोहन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “बसंत पंचमी न केवल विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती के प्रति श्रद्धा का पर्व है, बल्कि यह हमारे जीवन में सृजनात्मकता, नवीन ऊर्जा और विचारों की उज्ज्वलता का प्रतीक भी है। यह पर्व हमें आयुर्वेद की शुद्धता, ऋषि-मुनियों की तपस्या, और ऐतिहासिक महत्व की की याद दिलाता है ”
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के प्रान्तीय प्रचार मंत्री शिवनीत सिंह ने कहा, “बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं है, यह हमारे भीतर छिपे रचनात्मक ऊर्जा के जागरण का अवसर है। यह पर्व हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं के साथ गहराई से जुड़ने का सुअवसर प्रदान करता है।”
अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, महामंत्री, जीन्द इकाई ब्रजपाल ने कहा, “आज के युग में हमने प्रकृति को निहारना छोड़ दिया है, जबकि बसंत पंचमी हमें प्रकृति के उल्लास और उत्सव के साथ जोड़ने का माध्यम है। इस पर्व का आयुर्वेदिक भी विशेष महत्व है, जो हमें स्वास्थ्य और संतुलन की ओर प्रेरित करता है।”
विद्यार्थियों ने इस अनूठी शाम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विद्यार्थी सचिन ने कहा, “बासंती सांझ ने हमें साहित्य, संगीत और संस्कृति के अद्भुत संगम से जोड़ा, यह एक अद्भुत अनुभव है”। 
राष्ट्रीय कैडेट कोर के होनहर केडिट अनन्त ने कहा, “बसंत पंचमी हमें न केवल पढ़ाई के प्रति जागरूक करती है, बल्कि हमें अपनी जड़ों और परंपराओं से भी जोड़ती है।” युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रा संजना ने साझा किया, “बसंत ऋतु का आगमन नई ऊर्जा और उमंग लेकर आता है। यह पर्व हमें सकारात्मकता और सृजनात्मकता से भर देता है।” सचिन ने कहा, “बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में ज्ञान, शांति और समृद्धि के नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है।”
अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, सचिव, जीन्द इकाई पूनम बिडलान ने संचालन करते हुए बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर कहा, “बसंत पंचमी केवल वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति के विविध रंगों को उजागर करता है। यह पर्व हमें नई सोच और रचनात्मकता के साथ जीवन को देखने की प्रेरणा देता है।”
योग विभाग से डॉ॰ सुमन पूनिया ने सभी को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया कि इस आयोजन में शामिल होकर वे स्वयं प्रफुल्लित अनुभव कर रही हैं,उन्होंने कहा, “बसंत पंचमी हमें शरीर और मन के संतुलन की याद दिलाती है। योग के माध्यम से हम न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त कर सकते हैं, जो इस ऋतु के उल्लास से जुड़ी होती है।”
हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सुनील कुमार ने कहा, “बसंत पंचमी साहित्य और कला के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का अवसर है। यह पर्व हमें अपने भीतर छिपी सृजनात्मकता को खोजने और उसे अभिव्यक्त करने की प्रेरणा देता है।”
भावी पीढ़ी को अभिप्रेरित करत हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. मंजुलता रेढू ने बसंत के महत्व और अपने भावों को सनातनी संस्कृति के मूल्यों से जोड़कर उत्सव मनाने की अपील की। उन्होंने आत्मबोध से विश्वबोध की ओर बढ़ने के लिए साहित्यकारों और युवा पीढ़ी को प्रेरित किया। और यह भी इंगित किया कि इसी विषय पर आने वाले समय में और भी चर्चा करेंगे। आज बसन्त पंचमी के दिन इस भाव को मैं आप सबको सौपती हूँ और आने वाली बसन्त पचंमी तक आप इस बोध से भरे और अनुप्राणित होगें ऐसा मेरा विश्वास है। यदि सभी साहित्यकार इस भावधारा में बहकर अपनी लेखनी चलाए तो भावी समय में साहित्य का रूप और अधिक सुन्दर होगा। डॉ. मंजुलता ने ‘बासंती सांझ’ को रसमयी अर्थों में पिरोते हुए कहा:
"कहीं राग गूंजे, कहीं प्यार बरसे, 
फ़लक से ज़मीं तक सजी प्रेम गली है।”
और कहा
मन के आँगन में उमंगों की फुलवारी,
प्रकृति गुनगुनाए, जैसे राग मल्हारी।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की अध्यक्ष मंजु मानव ने कहा, “बसंत पंचमी समर्पण का भाव जगाती है, सकारात्मक सोच का उजाला फैलाती है।"
"सौंधी मिट्टी की खुशबू हमने महकती देखी, 
इसकी मासूमियत में हमने बन्दगी देखी।"
अंत में, ‘बासंती सांझ’ ने सभी को एक मधुर और प्रेरणादायक अनुभव दिया, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। आयोजकों ने इस तरह के और भी सांस्कृतिक आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई, जिससे साहित्य और कला को प्रोत्साहन मिलता रहे।
February 04, 2025

राज्य चुनाव आयोग ने नगर निकायों के चुनाव की घोषणा की

राज्य चुनाव आयोग ने नगर निकायों के चुनाव की घोषणा की

7 नगर निगम, 4 नगर परिषद तथा 21 नगर पालिकाओं के लिए मतदान 2 मार्च को और पानीपत नगर निगम में 9 मार्च को होंगे होंगे मतदान - श्री धनपत सिंह

2 नगर निगमों में मेयर, 1 नगर परिषद में चेयरमैन, 2 नगर पालिकाओं में चेयरमैन और तीन वार्डों के पार्षद पद के लिए भी होंगे उप-चुनाव
चंडीगढ़, 4 फरवरी - हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त श्री धनपत सिंह ने आज बताया कि प्रदेश की  नगर निकाय की 7 नगर निगम, 4 नगर परिषद तथा 21 नगर पालिकाओं में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 2 मार्च को होगा। इसके अलावा नगर निगम पानीपत में मतदान की तिथि 9 मार्च रहेगी । साथ ही दो नगर निगमों में मेयर पद, एक नगर परिषद में चेयरमैन, दो नगर पालिकाओं में चेयरमैन और तीन नगर पालिकाओं के वार्डों में पार्षद पद के लिए उप-चुनाव के लिए भी 2 मार्च को ही मतदान होगा।

श्री धनपत सिंह ने आज पंचकूला के सेक्टर-17 स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही सम्बन्धित निकाय क्षेत्रों में अभी से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों के अनुसार नगर निगम फरीदाबाद, गुरूग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर में चुनाव होंगे जबकि नगर परिषद अम्बाला सदर, पटौदी जटोली मंडी, थानेसर और सिरसा तथा नगर पालिका बराड़ा, बवानी खेडा, लौहारू, सिवानी, जाखल मंडी, फरूख नगर, नारनौंद, बेरी, जुलाना, कलायत, सीवन, पूंडरी, इंद्री, नीलोखेडी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानोर, खरखोदा और रादौर में चुनाव होगा ।

उन्होंने बताया कि नगर निगम अम्बाला और सोनीपत में मेयर पद के लिए , नगर परिषद सोहना में चेयरमैन पद के लिए और नगर पालिका असंध और इस्माइलाबाद में चेयरमैन पद के लिए उप चुनाव होगा। इसी प्रकार नगर पालिका सफीदों के वार्ड नंबर 14, तरावड़ी के वार्ड नंबर पांच तथा लाडवा के वार्ड नंबर 11 में पार्षद पद के लिए भी उप चुनाव होगा ।

उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के लिए सम्बन्धित आरओ पांच फरवरी को नोटिस जारी करेंगे। पानीपत नगर निगम को छोड़कर उक्त सभी निकायों में 11 फरवरी से 17 फरवरी तक राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चुनाव के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अपने नाम वापिस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि नगर निगम पानीपत के लिए 21 फरवरी से 27 फरवरी तक राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इसके बाद 28 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन दाखिल करने वाला उम्मीदवार एक मार्च को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अपने नाम वापिस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। एक मार्च को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची चस्पा कर दी जाएगी। इसके बाद 9 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

श्री धनपत सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी और इसी दिन चुनाव के परिणाम घोषित होंगे।

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए यह होंगी शैक्षणिक योग्यताएं

श्री धनपत सिंह ने बताया कि मेयर पद हेतु सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति की महिला एवं अनुसूचित जाति के पुरुष के लिए आठवीं कक्षा पास होना जरूरी है। नगर निगम के पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति के लिए आठवीं और अनुसूचित जाति की महिला के लिए पांचवीं पास होना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद व नगर पालिका प्रधान के लिए सामान्य वर्ग के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति की महिला एवं अनुसूचित जाति के लिए आठवीं पास होना जरूरी है। नगर पषिद व नगर पालिका में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति के लिए आठवीं और अनुसूचित जाति की महिला के लिए पांचवीं पास होना जरूरी है।

यह रहेगी जमानत राशि

श्री धनपत सिंह ने बताया कि नगर निगम में मेयर पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 10 हजार रूपये, अनुसूचित जाति, बीसी ए, बीसी बी और महिला के लिए 5 हजार रूपये की जमानत राशि तय की गई है। नगर निगम में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 3 हजार रूपये, अनुसूचित जाति, बीसी ए, बीसी बी और महिला के लिए 1500 रूपये की जमानत राशि तय की गई है।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद में चेयरमैन पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 3 हजार रूपये, अनुसूचित जाति, बीसी ए, बीसी बी और महिला के लिए 1500 रूपये की जमानत राशि तय की गई है। नगर परिषद में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 2 हजार रूपये, अनुसूचित जाति, बीसी ए, बीसी बी और महिला के लिए 1 रूपये की जमानत राशि तय की गई है।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 2 हजार रूपये, अनुसूचित जाति, बीसी ए, बीसी बी और महिला के लिए 1 हजार रूपये की जमानत राशि तय की गई है। नगर पालिका में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 1 हजार रूपये, अनुसूचित जाति, बीसी ए, बीसी बी और महिला के लिए 500 रूपये की जमानत राशि तय की गई है।

यह रहेगी प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा

श्री धनपत सिंह ने बताया कि नगर निगम मेयर पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 30 लाख रूपये, पार्षद पद के लिए 7 लाख 50 हजार रूपये तय की गई है। नगर परिषद चेयरमैन पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 20 लाख रूपये, पार्षद पद के लिए 4 लाख 50 हजार रूपये तय की गई है। नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रूपये, पार्षद पद के लिए 3 लाख रूपये तय की गई है।

उन्होंने बताया कि सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपने चुनाव खर्च को ब्योरा रखना होगा और उसे चुनाव समाप्त होने के बाद 30 दिनों के अन्दर संबन्धित आरओ को जमा करवाना होगा। यदि कोई प्रत्याशी ऐसा नहीं करता है तो उसे पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। उन्हांने कहा कि अगर किसी प्रत्याशी की अपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसे उसका पूरा ब्योरा सार्वजनिक करना होगा। इसके लिए उसे स्थानीय हिन्दी व अंग्रेजी समाचार पत्रों में पूरी जानकारी प्रकाशित करवानी होगी। साथ ही अलग-अलग 3 दिनों में स्थानीय टीवी चेनल और केबल नेटवर्क पर प्रसारित करवानी होगी।

उन्हांने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। चुनावी प्रक्रिया में करीब 25 हजार अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी होंगी। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने में करीब 10 हजार ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सामान्य, खर्च, पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किये जाएंगे। कमीशन द्वारा आमजन को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसके लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
February 04, 2025

मुख्यमंत्री ने की हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने की हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा

पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मंडी तथा गन्नौर में भारत अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी पर तीव्र गति से काम करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

गुरुग्राम में फूल मंडी की जाएगी स्थापित, हरियाणा के फूल उत्पादक किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए मिलेगा बड़ा प्लेटफॉर्म

राज्यभर की मंडियों में 40 अतिरिक्त अटल किसान मजदूर कैंटीन की जाएंगी स्थापित
चंडीगढ़, 4 फरवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मंडी तथा गन्नौर में भारत अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने गुरुग्राम में फूल मंडी के निर्माण कार्य को भी शुरू करने के निर्देश दिए। सेक्टर-52 ए, गुरुग्राम में 8.26 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित फूल मंडी के निर्माण से हरियाणा के फूल उत्पादक किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा।

श्री नायब सिंह सैनी आज यहां हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा भी उपस्थित थे। पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मंडी के प्रथम चरण का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 17 जुलाई, 2024 को किया था। इस मंडी के शुरू होने से सेब व्यापार में उल्लेखनीय तेजी आई है। 2024-25 सीजन के दौरान मंडी में 71.67 लाख सेब की पेटियां आई, जबकि 2023-24 में 32.28 लाख पेटियां आई थी। इसके अतिरिक्त, कुल 93 दुकान/भूखंड बेचे गए हैं, जिनकी नीलामी कीमत 171.70 करोड़ रुपये है।

अंतरराष्ट्रीय बागवानी बाजार से किसानों, फल व सब्जी उत्पादकों, आम जनता और व्यापारियों को होगा लाभ

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गन्नौर में भारत अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी के प्रथम चरण का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस परियोजना में 17 मार्केट शेड, एक रिटेल जोन, एक संस्थान ब्लॉक, एक पुलिस स्टेशन, एक फायर स्टेशन और एक किसान विश्राम गृह विकसित करना शामिल है। परियोजना की अनुमानित लागत 3,050 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय बागवानी बाजार से न केवल किसानों को लाभ होगा, बल्कि फल और सब्जी उत्पादकों, आम जनता और व्यापारियों के लिए भी यह बेहद फायदेमंद साबित होगा।
एचएसएएमबी ने राज्य में 18,693 किलोमीटर सड़कों का किया निर्माण

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) और अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों को राज्य की सभी सड़कों का रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस पहल के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की जाएगी। एचएसएएमबी ने राज्य में 18,693 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया है। वर्तमान में बोर्ड इनमें से, 11,123 किलोमीटर सड़कों का रखरखाव कर रहा है।
सड़क निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का करें उपयोग

श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि जहां भी सड़क की मरम्मत की आवश्यकता है, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने हर पथ ऐप को क्रियाशील बनाए रखने के महत्व पर भी प्रकाश डाला, ताकि नागरिक आसानी से सड़क क्षति की रिपोर्ट कर सकें, जिसका तुरंत समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं और जमीनी स्तर पर उनका प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना कार्यालयों की जिम्मेदारी है।

एचएसएएमबी द्वारा जिला परिषदों को हस्तांतरित सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए, मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में जिला परिषदों को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला। पांच जिलों- भिवानी, फतेहाबाद, करनाल, पलवल और यमुनानगर में कुल 1,979 किलोमीटर सड़कें जिला परिषदों को सौंप दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन सड़कों का उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां भी जरूरत हो, मरम्मत का काम तुरंत पूरा किया जाए और मरम्मत के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग किया जाए।

प्रदेशभर में अटल किसान मजदूर कैंटीन में किसानों व मजदूरों को 10 रुपये में मिल रहा भोजन

बैठक के दौरान बताया गया कि किसानों और मजदूरों को 10 रुपये की दर से रियायती भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्यभर की मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन स्थापित की जा रही हैं। इन कैंटीनों का संचालन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एचएसआरएलएम) के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। दिसंबर 2024 तक 46 कैंटीनों के माध्यम से 74.63 लाख भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्वयं सहायता समूहों को सहायता के रूप में कुल 12.23 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। 7 अतिरिक्त अटल कैंटीन स्थापित करने का काम चल रहा है। इसके अतिरिक्त, 40 और कैंटीन स्थापित करने का प्रस्ताव वर्तमान में सरकार द्वारा अनुमोदित किया जा रहा है।

विवादों का समाधान योजना के तहत अब तक 6,000 लोगों को मिला लाभ

बैठक में जानकारी दी गई कि विवादों का समाधान योजना के तहत अब तक 6,000 लोगों को लाभ मिला है। एचएसएएमबी ने यह योजना उन आवंटियों को अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की है, जो अपनी किश्तों, विस्तार शुल्क का भुगतान करने में चूक कर रहे हैं, या जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी दुकान/बूथ का निर्माण नहीं किया है।

बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजा शेखर वुंडरू, विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहूजा, हरियाणा अंतरराष्ट्रीय बागवानी विपणन निगम, गन्नौर के प्रबंध निदेशक श्री मुकुल कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
February 04, 2025

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिए मीडियाकर्मियों की बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिए मीडियाकर्मियों की बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना

 चंडीगढ़, 4 फरवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां महाकुंभ प्रयागराज के लिए मीडियाकर्मियों की 2 बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया और उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जनता की सुविधा के लिए महाकुंभ प्रयागराज के लिए विशेष बसें चलाई जा रही हैं।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाते हैं। महाकुंभ मेले के दर्शन व पवित्र स्नान में शामिल होने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करते हुए महाकुंभ को इस योजना में शामिल किया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाकुंभ के लिए पहले जत्थे को रवाना किया था। इस योजना के तहत प्रदेशभर से अब तक बड़ी संख्या में यात्री अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार की ओर से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाती है जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम होती है। श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के सरल पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि गरीब परिवारों को भी देवस्थानों के दर्शन का लाभ मिलेइससे पवित्र कार्य कोई नहीं है।

 इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणासहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा और सूचनाजनसंपर्कभाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित थे।

 

February 04, 2025

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश ने सर्वांगीण विकास के मामले में लगाई ऊँची छलांग – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश ने सर्वांगीण विकास के मामले में लगाई ऊँची छलांग – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

दिल्ली के लोगों में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रति भारी रोष

हरियाणा में भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश ने सर्वांगीण विकास के मामले में ऊँची छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले और 2014 के बाद राज्य के हर कोने में बुनियादी ढांचे से लेकर कल्याणकारी कार्यक्रमों में बहुत बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है और आमजन इन बदलावों को प्रत्यक्ष रूप से महसूस भी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री आज यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा और सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग भी उपस्थित थे। शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव की घोषणा के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी निकाय चुनाव को लेकर पूर्ण तैयारी है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सभी निजी अस्पतालों को इलाज का पैसा लगातार रिफंड कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का लाभ प्रदान किया जा रहा है। हरियाणा में इस योजना के तहत अब तक लगभग 20 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं।  
 दिल्ली के लोगों में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रति भारी रोष

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान वहां के लोगों ने बताया कि वे आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ से वंचित रहे हैं। दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक में ही जरूरतमंद लोगों को उलझा दिया जिसमें सिर्फ फर्स्ट एड की सुविधा ही मिलती है। स्वास्थ्य जरूरत के समय अस्पताल में एडमिट होने पर दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री अरविन्द केजरीवाल ने 10 सालों में दिल्ली के लोगों को सिर्फ लॉलीपॉप देने का काम किया। दिल्ली के लोगों में वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रति भारी रोष है और वह 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस रोष को निकालने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा भी की है कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत दिल्ली में जरूरतमंद गरीब लोगों को 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।  

हरियाणा में भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

हरियाणा पुलिस द्वारा गैंगस्टरों पर निरंतर प्रहार को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार का दायित्व लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जो गलत करेगा उसे उसका अंजाम भुगतना होगा। जो भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होंगे उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई अमल में ले जाएगी। भ्रष्टाचार को लेकर पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

 जब नीयत साफ हो, तो नतीजे भी प्रभावशाली होते हैं- सीएम

मुख्यमंत्री ने केंद्र की तीसरी टर्म की सरकार के वर्ष 2025-26 बजट को विकसित भारत की मजबूत बुनियाद बताते हुए कहा कि ये बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को मजबूती देने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार चाहे कितना ही अच्छा काम कर ले लेकिन आलोचना करना विपक्ष की मजबूरी है। उन्हें अपनी राजनीति को जिंदा रखना है लेकिन विपक्ष का विरोध एक हद तक ही होना चाहिए जिससे कि समाज को नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास के सभी मामलों में ऊंची छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए पेश किया गया बजट आलोचकों के लिए जवाब भी है जो विकास को राजनीति के चश्मे से देखते हैं। सरकार ने इस बजट में दिखा दिया है कि जब नीयत साफ हो तो नतीजे भी प्रभावशाली होते हैं।

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बुनियाद वाला बजट

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट को समावेशी और हर वर्ग के कल्याण के लिए बताते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बुनियाद है। विकसित भारत से अभिप्राय छः बिन्दुओं से है, जिसमें गरीबी से मुक्ति, शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा, गुणवत्तापरक, किफायती और व्यापक स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच, सार्थक रोजगार के साथ शत प्रतिशत कुशल कामगार, आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी और भारत को दुनिया का खाद्य टोकरा बनाने वाले हमारे किसानों का उत्थान शामिल है। उन्होंने केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट भारत के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बजट केवल एक वित्तीय दस्तावेज नहीं, बल्कि देश के हर वर्ग के उत्थान का एक सशक्त माध्यम है।

बजट में कृषि क्षेत्र और व्यापारियों के कल्याण पर भी किया गया है फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में किसानों, छोटे उद्योगों और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है। बजट में 12 लाख तक की आय कर-मुक्त कर दी गई है, जिससे करोड़ों लोगों को फायदा होगा। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। धन-धान्य कृषि योजना के तहत 100 कम उत्पादकता वाले जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे किसानों की आय में सुधार होगा। बजट में कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन रखा गया है जिससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा। कपास के किसानों को कम ब्याज पर 5 लाख तक का लोन देने का निर्णय लिया गया। यह बजट किसानों के जीवन स्तर को सुधारने और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। साथ ही, जुलाई 2024 के बाद जारी 100 से अधिक बीज किस्मों की व्यावसायिक उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस बजट से हरियाणा को भारी लाभ होगा क्योंकि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है, जिससे छोटे उद्योगों को और अधिक समर्थन मिलेगा। छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड जारी किये जायेंगे जिसमें से पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे। खिलौना उद्योग के लिए भी 'मेक इन इंडिया' के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी। पीएम स्वनिधि योजना की सफलता को देखते हुए, इसे और सशक्त बनाया जाएगा। बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी बड़े ऐलान किए गए हैं। अगले 5 वर्षो में मेडिकल एजुकेशन में 75,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी। बजट में एससी-एसटी वर्ग की 5 लाख महिलाओं के लिए नई स्कीम की घोषणा की, जिसमें उन्हें 2 करोड़ रुपये का टर्म लोन मिलेगा। साथ ही, स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा देने के लिए ऋण सीमा 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई है।
हरियाणा को इस बार मिला 3416 करोड़ रुपए का रेल बजट, जो पूर्व सरकार से 11 गुना अधिक

हरियाणा के रेल इंफ्रा को मजबूत बनाने के लिए रेल बजट में राज्य को 3416 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह राशि वर्ष 2009 से 2014 तक मिले 315 करोड़ रुपए से 11 गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक हरियाणा में 823 किमी रेलवे ट्रैक का काम पूरा हुआ है तथा 15875 करोड़ रुपए के 1195 किमी लंबाई वाले 14 नए प्रोजेक्ट्स का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के 34 रेलवे स्टेशनों को 1149 करोड़ रुपए की राशि से अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में 14 नए रेलवे ट्रैक पर काम जारी है। नए 1195 किमी ट्रैक बिछाने पर 15,875 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस दौरान 121 ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हुआ और इस अवधि के दौरान 534 रेलवे फ्लाईओवर व अंडर ब्रिज के निर्माण का कार्य भी हुआ है। वहीं रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए कवच परियोजनाओं के तहत 398 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। इस समय में हरियाणा को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कनेक्टिविटी मिली है। वर्तमान में राज्य के 144 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी गई है।
February 04, 2025

परिवहन मंत्री अनिल विज के छापे में 18 चालान हुए, 2.54 लाख रुपए जुर्माना

परिवहन मंत्री अनिल विज के छापे में 18 चालान हुए, 2.54 लाख रुपए जुर्माना

परिवहन मंत्री अनिल विज की कड़ी कार्रवाई से वाहन चालकों में मचा हड़कंप

सोमवार शाम परिवहन मंत्री विज ने अम्बाला-नारायणगढ़ हाईवे पर स्वयं उतर ओवरलोडिड वाहनों को पकड़ा था, कई अनियमितताएं मिली थी

चंडीगढ़/अम्बाला, 04 फरवरी।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज द्वारा सोमवार शाम अम्बाला-नारायणगढ़ हाईवे पर ओवर लोडिड वाहनों के खिलाफ लगाए गए छापे के दौरान कुल 18 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिनपर 2.54 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।

दो वाहन चालकों द्वारा मौके पर ही चालान भर दिए गए थे जबकि शेष वाहनों को जब्त किया गया था। इन वाहनों को जुर्माना राशि भरने पर ही छोड़ा जाएगा। आज कैबिनेट मंत्री अनिल विज बताया कि 18 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई थी जिनपर 2.54 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है और यह राशि वाहन चालकों से वसूल की जाएगी।
गौरतलब है कि अम्बाला-नारायणगढ़ हाईवे पर सोमवार शाम परिवहन मंत्री अनिल विज ने एकाएक छापा मारा था और हाईवे पर स्वयं उतरकर ओवरलोडिड वाहनों की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गई थी और इन वाहनों को जब्त किया गया था। छापे की जानकारी मिलते ही मौके पर आरटीए अम्बाला और पुलिस टीमें पहुंच गई थी। छापे के दौरान कई वाहन चालकों के दस्तावेज मंत्री अनिल विज ने स्वयं चैक किए जबकि उन्होंने ट्रकों में लोड किए गए सामान का वजन व आकार भी चैक किया था। मंत्री विज की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति मच गई थी।
श्री विज ने मौके पर ही तब कहा था कि उनका प्रयास है कि प्रदेश में ओवरलोड वाहन न चले और वाहन चालक पूरे दस्तावेजों के साथ चले। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी इन्हें चैक करने के निर्देश दिए थे तथा यह भी कहा था कि वह कभी भी, कहीं भी वाहन जांच फिर से कर सकते हैं।
इन वाहन चालकों पर इतना जुर्माना लगाया

वाहन नंबर जुर्माना राशि
एचआर 658381 43500
एचआर 64ए4868 32000
एचआर 37ई2769 36500
एचआर 37सी5867 25500
एचआर 37डी7071 15000
एचआर 37डी3408 15500
एचआर 37ई2463 15500
पीबी05डब्ल्यू9925 11000
पीबी03एपी6676 7500
एचआर69ई2155 6500
पीबी11बीवाई8754 6500
एचआर47डी4529 6500
पीबी13बीडी2263 6000
एचआर37ई6889 5500
पीबी03एजे2713 5500
एचआर37ई9993 5500
आरजे50जीए7631 5500
एनएल01एए3304 4500
February 04, 2025

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में नए जिले, तहसील, सब तहसील बनाने के संबंध में हुई सब-कमेटी की बैठक

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में नए जिले, तहसील, सब तहसील बनाने के संबंध में हुई सब-कमेटी की बैठक

कमेटी ने की सिरसा के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ और अलीकां को कालांवाली तहसील से सिरसा तहसील में शामिल करने की सिफारिश

सोनीपत के गांव ज्वारा को गोहाना से जिला पानीपत में जोड़ने के लिए भी की सिफारिश

अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे प्रस्ताव
चंडीगढ़- हरियाणा में नए जिले, तहसील, सब तहसील सजिृत करने के लिए हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी की बैठक में आज 2 प्रस्तावों को अनुशंसा प्रदान की गई। कमेटी ने जिला सिरसा के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ और अलीकां को कालांवाली तहसील से निकालकर सिरसा तहसील में शामिल करने तथा जिला सोनीपत के गांव ज्वारा को गोहाना से जिला पानीपत में जोड़ने के अपनी सिफारिश की। अंतिम मंजूरी के लिए इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक में सदस्य के रूप में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा भी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि नए जिले, तहसील, सब तहसील के संबंध में अब तक 27 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि पहले प्राप्त गत बैठक में अनुशंसा प्रदान किए गए 4 प्रस्तावों को भी अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष भेजा जा चुका है।

श्री कृष्ण लाल पंवार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपायुक्तों को गांव के नाम बदलने, उप-तहसील, नए तहसील, उपमंडल व जिला बनवाने के संबंध में लंबित प्रस्तावों की रिपोर्ट को जल्द से जल्द सब-कमेटी के पास भेजने के निर्देश दिए जाएं।

बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव श्री कमलेश भादू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
February 04, 2025

हरियाणा में तिलहन और दलहन खरीद की तारीखें निर्धारित, खरीद की तैयारियों की समीक्षा

हरियाणा में तिलहन और दलहन खरीद की तारीखें निर्धारित, खरीद की तैयारियों की समीक्षा
चंडीगढ़, 4 फरवरी-हरियाणा के मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने आज रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी।डाॅ. जोशी ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों को चिन्हित करने, भण्डारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने तथा समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025-26 के लिए सरसों का अधिकतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5950 रुपये, चने का 5650 रुपये, सूरजमुखी का 7280 रुपये, समर मूंग का 8682 रुपये और मसूर का एमएसपी 6700 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

बैठक में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि राज्य में वर्ष 2024-25 के दौरान सरसों की खेती लगभग 21.08 लाख एकड़ भूमि में की गई है, जबकि चना, सूरजमुखी और मसूर की खेती क्रमशः 0.61 लाख एकड़, 0.63 लाख एकड़ तथा 98 एकड़ भूमि में की गई है। इस वर्ष 740 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है। इसी प्रकार, 494 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से चने की 0.30 लाख मीट्रिक टन तथा 800 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सूरजमुखी का 0.50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। इसी तरह, 700 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। समर मूंग की खेती औसतन 1 लाख एकड़ भूमि पर की गई है और 480 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस वर्ष समर मूंग का 0.48 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, श्री आनंद मोहन शरण, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण, श्री राजा शेखर वुंडरू, निदेशक, कृषि, श्री राजनारायण कौशिक, निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, श्री राजेश जोगपाल, प्रबंध निदेशक, हैफेड, श्री मुकुल कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Monday, February 3, 2025

February 03, 2025

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 11 से 18 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 11 से 18 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान

एक से 19 वर्ष तक के चार लाख 71 हजार बच्चों को खिलाई जाएंगी एल्बेंडाजोल की गोलियां

स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों और स्लम एरिया में जाकर गोलियां खिलाएंगे
जींद : जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 11 से 18 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें एक वर्ष से 19 वर्ष तक के चार लाख 71 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों और स्लम एरिया में जाकर गोलियां खिलाएंगे। जिले में 724 राजकीय स्कूल और 387 प्राइवेट स्कूल हैं। राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में लगभग ढाई लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा जिले में 17 राजकीय व निजी कॉलेज सहित विश्वविद्यालय हैए जिसमें लगभग 11 हजार युवा  पढ़ाई करते हैं। इसके अलावा कुछ छोटे बच्चे स्लम बस्तीए झुग्गी झोपडिय़ों व ईंट भ_ों पर भी रहते हैं। वहां अभिभावक जानकारी के अभाव में अपने बच्चों को एलबेंडाजोल की गोलियां नहीं खिला पाते। पेट में कीड़े होने की वजह से बच्चों का शारीरिक मानसिक विकास रुक जाता है। इसलिए एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए पेट में कीड़े मारने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है। यह टेबलेट जिन बच्चों में खून की कमी, उल्टी, दस्त, कमजोरी व पेट दर्द आदि समस्याएं होती है उन सभी को यह टैबलेट लेने से यह समस्याएं दूर करने में लाभदायक होती है। इस कार्यक्रम के तहत एक से दो वर्ष के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट की खुराक आधा टैबलेट व तीन से 19 वर्ष के बच्चों के लिए एक टेबलेट देने का प्रावधान है।
*11 फरवरी से चलेगा अभियान : डा. रमेश पांचाल*

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने बताया कि जिले में एक से 19 साल तक के चार लाख 71 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी। यह अभियान 11 फरवरी से चलेगा। इसमें सभी सरकारी व अर्ध सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, आईटीआई, प्राइवेट व सरकारी कॉलेज तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में यह गोली दी जाएगी।
February 03, 2025

चालक और परिचालक की मनमानी बस यात्रियों पर भारी,टिकट काटी दिल्ली आईएसबीटी की, उतार दिया बहादुरगढ़न लौटाए टिकट के पैसे वापस, बढ़ी परेशानी

चालक और परिचालक की मनमानी बस यात्रियों पर भारी
टिकट काटी दिल्ली आईएसबीटी की, उतार दिया बहादुरगढ़
न लौटाए टिकट के पैसे वापस, बढ़ी परेशानी
जींद : रोडवेज बस यात्री एवं भूतपूर्व सैनिक ने जींद डिपो के महाप्रबंधक को शिकायत लिख कर चालक और परिचालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। 
हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी भूतपूर्व सैनिक सुरेश कुमार ने महाप्रबंधक को दी शिकायत में बताया कि वह तथा उसका बेटा एक फरवरी को जींद बस स्टैंड से सुबह पांच बजकर दस मिनट पर बस में बैठे थे और उन्होंने दो टिकट मुंडका की मांगी तो परिचालक ने दिल्ली आईएसबीटी की दो टिकट दे दी लेकिन जब बस 8:15 पर बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर पहुंची तो दिल्ली जाने से मना कर दिया गया और उन्हें बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर ही उतार दिया गया। सुरेश कुमार ने कहा कि अगर बस को दिल्ली नही ले जाना था तो टिकट दिल्ली की नही देनी चाहिए थी। वो रोहतक से दिल्ली के लिए बस बदल लेते। जब इस बारे में परिचालक से बातचीत की और बताया कि वो जींद से बैठे हैं और उनकी टिकट भी दिल्ली आईएसबीटी की बनी है और उन्हें मुंडका जाना है। परिचालक ने कहा कि आपको दूसरी बस में बैठा दिया जाएगा लेकिन सवा दस बजे तक कोई बस नही मिली। मजबूरी में बहादुरगढ़ बस स्टैंड से मैट्रो स्टेशन तक ऑटो में जाना पड़ा और फिर मैट्रो से मुंडका तक जाना पड़ा। मुझे और मेरे बच्चे को घुटनों के ईलाज के लिए जाना था और दिल्ली आईएसबीटी की टिकट होते हुए भी हमें बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर ही उतार दिया गया। जिस कारण से घुटनों में दर्द होने के बाद भी हमें मैट्रो स्टेशन की सीढिय़ों से चढऩा और उतरना पड़ा। ऑटो तथा मैट्रो का किराया भी देना पड़ा और परिचालक ने बहादुरगढ़ से दिल्ली का दो टिकटों का किराया भी वापस नही किया।
सुरेश कुमार ने बताया कि रोहतक से भी कुछ सवारी दिल्ली के लिए बैठी थी लेकिन कंडक्टर ने उनको दिल्ली की टिकट नही दी। जिस पर एक सवारी ने एतराज भी किया कि बस पर बोर्ड दिल्ली का लगा है, फिर दिल्ली की टिकट क्यों नही दे रहे हैं। जिस कारण से कंडक्टर और सवारी के बीच कहा सुनी हो गई थी और उसी समय ड्राइवर ने बस को रोड के बीच में ही बंद कर दिया था। बहुत ज्यादा कोहरा था और रोड के बीच में बस बंद करना एक्सीडेंट का कारण हो सकता था। बस में बैठे एक बच्चे को परीक्षा देने के लिए दिल्ली से भी आगे जाना था और बस बंद कर देने से उसको देरी हो रही थी। कुछ सवारियों को मैट्रो स्टेशन जाना था लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर ने कहा कि बस मैट्रो स्टेशन नही जाएगी। जबकि सुबह-सुबह ट्रैफिक नही होती और सवारियों को मैट्रो स्टेशन छोड़ा जा सकता था। चालक और परिचालक की ऐसी मनमानी हरियाणा रोडवेज के बस यात्रियों पर भारी पड़ रही है। सुरेश कुमार ने कहा कि सभी चालक और परिचालक को निर्देश दिए जाएं कि जहां की टिकट बनाई है, वहां तक बस को लेकर जाए या फिर वहां की टिकट ही ना बनाई जाए ताकि यात्री उस बस में बैठे ही नही। सवारियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में चालक और परिचालक मदद करें। क्योंकि हर सवारी को कोई न कोई मजबूरी या जरूरत गंतव्य तक पहुंचने की होती है। 
जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत नही मिली है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।