Breaking

Monday, November 16, 2020

November 16, 2020

हिन्दुस्तान स्काउट्स / गाईड द्वारा चलाया *"हमारी दिवाली आपके नाम"* अभियान

हिन्दुस्तान स्काउट्स / गाईड द्वारा चलाया *"हमारी दिवाली आपके नाम"* अभियान

हिन्दुस्तान स्काउट्स / गाईडस जिला जीन्द की कार्यकारिणी टीम  जिला सचिव श्री वेदपाल सुबेदार , DOC डा. सुशील आर्य के नैत्रीत्व में रोवर / रैंजर टीम ईन्चार्ज गौतम सत्यराज  और सभी रोवर / रैजर  द्वारा दिपावली पर्व पर *"हमारी दिवाली आपके नाम"* अभियान के अन्तर्गत जिले की गरिब बस्तियों मे वर्द्ध और दिव्यांग लोगो के साथ मिलकर त्यौहार मनाया । इस दोरान मिठाई बांटी गई और बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को पुस्तक और पैन उपहार स्वरूप दिये गये । जिले के साथ साथ गांव ढिगाना के ग्रामीण क्षेत्र मे भी मिठाई बाटंकर और पुस्तक बांटकर इस अभियान को पुरा किया गया । इसी के साथ साथ सभी सेवादारों ने मिलकर  पर्यावरण सरक्षण हेतु पटाखे न जलाने और प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाने की शपत ली । जिले की रोवर/रैंजर टीम नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ लगातार सेवा कार्य करती रहती है । इस अवसर पर रैंजर लवीका , सुमन , प्रिया , शितल , रोवर नवीन , दीपक , आशिष , मनोज, आदि मौजूद रहे।

Sunday, November 15, 2020

November 15, 2020

खट्‌टर की तबीयत बिगड़ी:सांस में तकलीफ के बाद शिमला IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जांच के बाद कहा- मैं अब ठीक हूं

खट्‌टर की तबीयत बिगड़ी:सांस में तकलीफ के बाद शिमला IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जांच के बाद कहा- मैं अब ठीक हूं

चंडीगढ़ / शिमला : हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद वे स्वास्थ्य जांच कराने के लिए शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। थोड़ी देर बाद अस्पताल से बाहर निकले खट्‌टर ने खुद को स्वस्थ बताया।

शुक्रवार को हिमाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात

मनोहर लाल खट्‌टर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी। शनिवार को उनका हरियाणा लौटने का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का रूटीन चेकअप किया गया है। उनकी सभी रिपोर्ट ठीक है। बता दें कि मनोहर लाल खट्‌टर अगस्त में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
November 15, 2020

जहरीली शराब केस:साइंस इंडस्ट्री में मुंबई से आता है केमिकल एसआईटी आरोपियों को लेकर मुंबई रवाना

जहरीली शराब केस:साइंस इंडस्ट्री में मुंबई से आता है केमिकल एसआईटी आरोपियों को लेकर मुंबई रवाना

अम्बाला : सोनीपत में जहरीली शराब के मामले में अम्बाला से गिरफ्तार किए गए साइंस कारोबारी विजय कुमार और मनीष को एसआईटी पूछताछ के बाद मुंबई ले गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि 3400 लीटर (यानि 17 ड्रम) एथनॉल समेत सप्लाई हुआ केमिकल मुंबई से मंगवाया गया था। आरोपियों के पास अम्बाला में केमिकल स्टोरेज का लाइसेंस भी नहीं मिला है।
ऐसे में ऑथोराइज्ड डीलर की बजाए सीधे एथनॉल बेचने वाले कारोबारियों को पकड़ने के लिए एसआईटी मुंबई पहुंच चुकी है। केमिकल के एक ऑथोराइज्ड डीलर ने बताया कि एथनॉल खरीदने के लिए कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं है। एक मध्यम साइंस यूनिट में एक से दो लीटर एथनॉल की जरूरत होती है। यदि खपत से अधिक मात्रा में एथनॉल की स्टोरेज साइंस इकाई में करनी है तो पेट्रोल पंप की तरह इसका स्टोरेज लाइसेंस लेना जरूरी है।
अम्बाला में करीब तीन ऑथोराइज्ड डीलर हैं जिन्होंने लाइसेंस ले रखा है। सभी साइंस कारोबारी इन्हीं डीलर से एथनॉल खरीदते हैं। लेकिन आरोपी मनीष के साथ जब सोनीपत के नैनातितारपुर गांव स्थित अवैध शराब की फैक्ट्री के मालिक नरेश उर्फ नेशी ने संपर्क किया तो अपनी मोटी कमीशन के साथ एथनॉल सप्लाई करने की डील हो गई थी। इसके बाद साइंस कारोबारी विजय कुमार के साथ मिलकर सोनीपत में एथनॉल सप्लाई करने का खेल खेला गया। आरोपी मनीष के परिजनों ने गृहमंत्री अनिल विज से भी मुलाकात की है।
केमिकल एक्सपर्ट बोले - एथनॉल का लेबोरेटरी में होता है ज्यादा इस्तेमाल, दूसरे कामकाज में बहुत कम
केमिकल एक्सपर्ट का कहना है कि पेट्रोल की ज्वलनशीलता बढ़ाने के लिए भी उसमें एथनॉल डाला जाता है। हरियाणा में पेट्रोल में 5 प्रतिशत एथनॉल मिलाने की अनुमति है, वहीं उत्तर प्रदेश में 10 प्रतिशत। एथनॉल मिलाने पर पेट्रोल में आक्टेन वैल्यू 2.5 प्रतिशत और ऑक्सीजन की क्षमता 3 प्रतिशत बढ़ जाती है। इससे पेट्रोल इंजन में 100 प्रतिशत जलता है। निकलने वाला धुआं भी कम प्रदूषण करता है। सरकार ने एथनॉल की कीमत 38 रुपए प्रति लीटर निर्धारित की हुई है। लेबोरेटरी यूनिट में एथनॉल का ज्यादा इस्तेमाल होता है। साइंस कारोबारी भी अपने कारोबार की आड़ में एथनॉल ज्यादा मात्रा में खरीदता था और उसे जहरीली शराब तैयार करने के लिए अवैध शराब फैक्टरी मालिक को सप्लाई कर देता था।
November 15, 2020

चालान नहीं कोरोना से डरें:पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों के चालान काटे, कोई बोला- मैं सरपंच तो किसी ने खुद काे बताया जज का रीडर

चालान नहीं कोरोना से डरें:पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों के चालान काटे, कोई बोला- मैं सरपंच तो किसी ने खुद काे बताया जज का रीडर

अम्बाला : काेराेना की रफ्तार दाेबारा तेज हाेनी शुरू हाे गई है। पुलिस ने बाजाराें में नाकाबंदी कर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ मास्क न पहनने वाले लाेगाें के भी चालान किए। जैसे ही महिला थाना पुलिस की टीम सिटी कपड़ा मार्केट में सब इंस्पेक्टर जसविंद्र काैर के नेतृत्व में चालान काटने लगी ताे लाेगाें ने बहाने गिनाने शुरू कर दिए। कई ने ताे अपने-अपने पद के बारे में भी पुलिस काे बताया। एक व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना था।
जब पुलिस ने राेककर उसका चालान किया ताे वह खुद काे सरपंच बताने लगा, लेकिन पुलिस ने 500 का चालान कर ही जाने दिया। यही नाके पर ही दूसरा व्यक्ति बिना मास्क मिला। पुलिस ने चालान करना शुरू किया ताे वह खुद काे राजपुरा में सीजेएम (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) का रीडर बताने लगा। इसी तरह पुलिस ने कई महिलाओं और युवाओं काे भी बिना मास्क के राेका। दाे युवकाें ने अपनी गलती मानी और उन युवाओं ने पुलिस के सामने उठक-बैठक कर माफी मांगी। पुलिस ने तब उन्हें जाने दिया।
महिला थाना से सब इंस्पेक्टर जसविंद्र काैर ने बताया कि पुलिस ने दुकानदाराें काे भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने कर्मचारियाें और ग्राहकाें काे भी मास्क पहनने, साेशल डिस्टेसिंग अपनाने के लिए कहे। पुलिस नियम ताेड़ने वालाें के चालान करेगी। उनके साथ टीम में हेड कांस्टेबल नवदीप, एलसीटी वर्षा, महिला कांस्टेबल परमजीत माैजूद रहे।

शहर में कई जगह पुलिस तैनात

पुलिस ने मानव चाैक, अग्रसेन चाैक, इंकाे चाैक, जंडली पुल के नीचे नाका लगाया। कई जगहाें पर मास्क न पहनने वालाें के चालान किए गए। सिटी कपड़ा मार्केट में भारी वाहन भी मार्केट के अंदर जा रहे थे। इसे रोकने के लिए भी पुलिस तैनात की।

*सभी सेंटर पर बिजली कर्मियों की ड्यूटी लगाई*

दिवाली में बिजली सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए निगम ने सभी सेंटर पर कर्मचारियाें की ड्यूटी लगाई है। निगम एसई आरके खन्ना ने बताया कि निगम ने बिजली सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए हैं। कर्मचारियाें की सभी सेंटर पर ड्यूटी लगाई गई है।
November 15, 2020

शिक्षा:शोधार्थियों के लिए अनलॉक के पहले फेज में 16 से खोलेगी एमडीयू विवि, 23 से शुरू होगा दूसरा चरण

शिक्षा:शोधार्थियों के लिए अनलॉक के पहले फेज में 16 से खोलेगी एमडीयू विवि, 23 से शुरू होगा दूसरा चरण

रोहतक : एमडीयू में शोधार्थियों के लिए 16 नवंबर से विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के बारे में एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी की गई है। एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. एके राजन ने बताया कि पहले चरण में 16 नवंबर से साइंस व टैक्नोलॉजी विषयों के डे-स्कॉलर्स शोधार्थियों को विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों की प्रयोगशालाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
दूसरे चरण में 23 नवंबर से साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी विषयों के हॉस्टलर्स शोधार्थियों को कैंपस में प्रयोगशालाओं में शोध कार्य के लिए प्रवेश दिया जाएगा। डीन प्रो. राजन ने कहा कि हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी व यूजीसी के दिशा-निर्देशों का कैंपस प्रवेश मामले में पूरा पालन किया जाएगा। यह एसओपी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भी डिजीटल लर्निंग के तहत ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

*24 काे जारी हाेगी मेरिट सूची*

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 10 अगस्त से संचालित किए जा रहे ऑनलाइन शिक्षण कार्य का फीडबैक लिया। इस ऑनलाइन बैठक में विभागाध्यक्षों ने ऑनलाइन कक्षाओं बारे फीडबैक दिया।प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष ये सुनिश्चित करे कि किसी भी विद्यार्थी की शैक्षणिक दिक्कत को प्राथमिकता से दूर करें। स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 16 नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि है। 24 नवंबर को प्रवेश सूची (मेरिट लिस्ट) जारी की जाएगी।

प्रवेश के लिए जारी होगी एसओपी

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 16 नवंबर के उपरांत एमडीयू कैंपस में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों के शोधार्थियों को विभागीय प्रयोगशालाओं में प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) विश्वविद्यालय प्रशासन जारी करेगा। विश्वविद्यालय में परीक्षा समेत विविध शैक्षणिक गतिविधियों पर इस ऑनलाइन बैठक पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के प्रारंभ में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एके राजन ने बैठक की कार्य सूची प्रस्तुत की। बैठक में रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु, डीन ऑफ फैकल्टीज, विभागाध्यक्ष, विवि अधिकारी शामिल हुए।
November 15, 2020

सीजन:इस बार दिवाली पर मिठाइयों में दिखे क्वालिटी के साथ नये एक्सपेरीमेंट; काजू पान, मैंगो पेठा और मलाई चाप को ग्राहकों ने किया खूब पसंद

सीजन:इस बार दिवाली पर मिठाइयों में दिखे क्वालिटी के साथ नये एक्सपेरीमेंट; काजू पान, मैंगो पेठा और मलाई चाप को ग्राहकों ने किया खूब पसंद

हिसार : त्योहार के माैके पर खुशियाें का मजा दाेगुना करती है मिठास। बिना मिठाई के त्योहार अधूरी है, क्योंकि दिवाली पर अपनों को मिठाई बांटना ही इसे अपनों का त्योहार बनाता है। हर बार की तरह इस बार भी दिवाली पर मिठाई की खरीदारी के लिए दुकानदारों ने खास व्यवस्था की। सभी दुकानों के बाहर बड़े पंडाल नजर आए। मिठाइयां खरीदने के लिए ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। शहर की कुछ मिठाई की दुकानों पर इतनी भीड़ रही जिसकी वजह से स्वाइप मशीन की लिमिट तक पूरी हो गई। वहीं इस बार बंगाली स्वीट्स लोगों के लिए नए टेस्ट के रूप में उभरी। मिठाई विक्रेताओं ने भी क्वांटिटी की बजाय क्वालिटी पर जोर दिया। इस बार मिठाई में दुकानदारों के कुछ नए एक्सपेरिमेंट्स भी नजर आए जिसका ग्राहकों ने दिल खोलकर स्वागत भी किया।

*काजू में दिखी सबसे ज्यादा वैरायटी, काजू समोसा रहा खास*

अर्बन एस्टेट टू स्थित सैनी स्वीट्स के संचालक शिव कुमार ने बताया कि इस बार काजू से बनी मिठाइयां ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। जिसमें काजू बाइट्स, काजू रोल, काजू खसखस, काजू पान, काजू हनी ड्यू, काजू जलेबी खास रही। इसके साथ ही मिक्स्ड मिठाई को भी लोगों ने काफी पसंद किया। इसके साथ ही पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पास स्थित बीकानेर में भी काजू समोसा की खास वैरायटी दिखाई दी। दुकानदार शिव कुमार ने कहा कि आजकल लोग स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सतर्क हैं इसलिए शुगर फ्री खजूर पान और अंजीर से बनी मिठाइयों की भी बढ़िया बिक्री हुई।

*स्वीट्स की शॉप पर ग्राहकों का क्वालिटी पर रहा फोकस*

जिंदल चौक स्थित बीकानेर स्वीट्स के संचालक सचिन ने बताया कि इस बार माल उतना ही तैयार हुआ ही जितना बिक सके। पुष्पा काॅम्प्लेक्स के पास स्थित बीकानेर स्वीट्स पर मोती सिंह ने बताया कि इस बार सारी मिठाइयां देसी घी में ताजा तैयार की जा रही है। साथ ही कुछ नए एक्सपेरिमेंट भी नजर आए जिसके चलते विद्युत नगर स्थित सैनी स्वीट्स में मैंगो पेठा, प्योर ड्राई फ्रूट लड्डू, केसर बाइट, मक्खन वड़ा नजर आया तो अर्बन स्टेट टू स्थित सैनी स्वीट्स में काजू पान, बादाम बटर स्कॉच और चेन टोस्ट भी खास पसंद किया गया।

*मलाई चाप और संदेश में खास वैरायटी*

इस बार शहर ने बंगाली मिठाइयों को ज्यादा पसंद किया। इसके चलते लगभग सभी दुकानों पर मलाई चाप और चॉकलेट मलाई चाप की अच्छी सेल रही। अर्बन एस्टेट टू स्थित सैनी स्वीट्स में संदेश की चार वैरायटीज मौजूद रही। इसके साथ स्पंज रसगुल्ला, राजभोग, चम-चम बढ़िया सेल हुई।

Thursday, November 12, 2020

November 12, 2020

बीएसएफ जवान को नम आंखों से दी विदाई, शहीद की अंतिम यात्रा में जुटे हजारों युवा

बीएसएफ जवान को नम आंखों से दी विदाई, शहीद की अंतिम यात्रा में जुटे हजारों युवा








भिवानी : दार्जलिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान पवन कुमार को बुधवार को उनके पैतृक गांव दिनोद में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी और उनको सुपुर्द-ए- खाक किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से उपमंडल अधिकारी ना.महेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक सदर वीरेंद्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।


भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह भी दिनोद पहुंचे और शहीद पवन कुमार को नमन किया। इससे पहले बीएसएफ वाहन में तिरंगे में लिपटे शहीद पवन कुमार के पार्थिव शरीर को गांव के चारों तरफ घुमाया गया। गांव दिनोद निवासी बलवान सिंह के पुत्र बीएसएफ जवान पवन कुमार दार्जलिंग में तैनात थे। तैनाती के दौरान ही उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

बुधवार को बीएसएफ के वाहन में शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर सुबह करीब नौ बजे भिवानी शहर में पहुंचा। यहां से हजारों युवाओं के काफिले के साथ उनको गांव दिनोद ले जाया गया। शहीद पवन अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा, पवन तेरा नाम रहेगा आदि गगनभेदी नारों के साथ बीएसएफ का वाहन गांव दिनोद में पहुंचा।

गांव में प्रवेश करने के साथ ही पवन कुमार के पार्थिव शरीर पर ग्रामीणों ने फूलों की बरसात कर उनको नमन किया। इसके बाद बीएसएसफ की गाड़ी को गांव के चारों तरफ घुमाया गया।

इस दौरान भी हजारों युवाओं ने पवन कुमार की शहादत को नमन किया। पवन को नमन करने वालों की भीड़ इतनी अधिक थी कि गांव के चारों तरफ से घर तक पहुंचने में एक घंटा से भी ज्यादा समय लगा। गलियों में सैंकड़ों महिलाओं, बच्चों व नौजवानों ने पवन कुमार पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बीएसएफ वाहन के आगे-आगे युवाओं की गाड़ी चल रही थी, जिस पर बंदेमातरम, मेरा रंग दे बसंती चौला और संदेश आते हैं आदि देशभक्ति गीत चल रहे थे। हर बच्चे, बूढ़े और जवान में देशभक्ति की भावना देखते ही बन रही है। गांव के चारों तरफ घूमने के पश्चात पवन कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर पर ले जाया गया।

गांव दिनोद से कोहाड़ जाने वाले सडक़ मार्ग पर तालाब के पास पवन कुमार के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दिल्ली से छावला कैंप से आई बीएसएफ की टुकड़ी ने शहीद पवन कुमार को अपने शस्त्र झुकाकर व हवा में गोली दागकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस दौरान पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, जिला सैनिक बोर्ड से कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह, गांव के सरपंच राजपाल सिंह, जिला पार्षद मनोज यादव, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, हरि सिंह सांगवान, दिलबाग सिंह नीमड़ी, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान, पूर्व सरपंच विनोद कुमार, सूबेदार अतर सिंह, मन्नू नंबरदार, एडवोकेट राजेश जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने पवन कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि दी।