Breaking

Thursday, November 12, 2020

November 12, 2020

हरियाणा सरकार 2 हजार रिटेल आउटलेट खोलेगी, जानें कब होगा शुभारंभ

हरियाणा सरकार 2 हजार रिटेल आउटलेट खोलेगी, जानें कब होगा शुभारंभ

चंडीगढ़ : युवाओं को उद्यमी के तौर पर विकसित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 11 फरवरी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर रिटेल एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत प्रदेशभर में 2000 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे। प्रदेश सरकार की सोच अंत्योदय की भावना के अनुरूप हरियाणा के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में रिटेल आउटलेट स्थापित करने के संबंध में हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एक बैठक में लिया गया। इस बैठक में कृषि मंत्री  जे पी दलाल व सहकारिता मंत्री बनवारी लाल भी उपस्थित थे। बैठक में प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने के लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से आमंत्रित एजेंसी का चयन किया गया।

प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 और शहरी क्षेत्र में 500 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा आउटलेट तैयार करके युवाओं को दिए जाएंगे। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए फ्रेंचाइजी पॉलिसी में प्रावधान भी किया जाएगा।
November 12, 2020

जींद में महिला ने चार साल तक लगातार रेप करने का लगाया आरोप, पति की हो चुकी है मौत

जींद में महिला ने चार साल तक लगातार रेप करने का लगाया आरोप, पति की हो चुकी है मौत

जींद : जींद के एक सेक्टर की महिला ने एक शख्स पर चार साल तक जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। 42 वर्षीय महिला का आरोप है कि सोमनाथ मंदिर के पास रहने वाले कर्मबीर ने उसके साथ चार सालों तक ज्यादती कर दुष्कर्म किया और अब उसे छोड़ दिया है।

महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पति की करीब चार साल पहले मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद आरोपी कर्मबीर के साथ उसकी जान पहचान हो गई थी, जिसके बाद आरोपी उसके साथ मेलजोल बढ़ाकर उसके पास आने जाने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कर्मबीर ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया । आरोपी ने महिला को प्रलोभन देकर करीब चार साल तक अपने घर में रखा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। अब पीड़िता को घऱ से निकाल दिया।

इस मामले में महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला और पुरुष रिलेशनशिप में रह रहे थे और अब महिला ने अपने साथी पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

November 12, 2020

दरार:पत्नी और बेटी को दी जान से मारने की धमकी, महिला ने कहा- पति का मेरी बहन की बेटी से है अवैध संबंध

दरार:पत्नी और बेटी को दी जान से मारने की धमकी, महिला ने कहा- पति का मेरी बहन की बेटी से है अवैध संबंध

पानीपत :पत्नी से विवाद के कारण जेल में रह चुके आरोपी पति ने पत्नी और बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने पत्नी के वॉट्सऐप पर अवैध हथियार के साथ फोटो भी भेजी है। इस संबंध में आरोपी की पत्नी ने एसपी मनीषा चौधरी से पति की शिकायत की है। इसके बाद एसपी के आदेश पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मॉडल टाउन थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसकी सगी बहन की बेटी के साथ उसके पति का अवैध संबंध है। विरोध करने पर पति रोजाना उसके साथ मारपीट करता है। महिला ने पति के खिलाफ 14 अगस्त को केस दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी हाल में ही जेल से बाहर आया है।
महिला ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद उसके पति ने अवैध हथियार के साथ मेरे वॉट्सऐप पर फोटो भेजी। वॉट्सऐप में मुझे और 11 साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने बताया कि पहले भी वह उसे और बेटी को अपराधी नीरज बवाना के नाम से डराता रहा है। फिलहाल, महिला अपनी बेटी के साथ मायके में रह रही है। महिला ने बताया कि उसका पति न तो ससुराल में रहने देता है और न ही कोई खर्च देता है।

पिता का दिलाया मकान भी बेच दिया

महिला ने बताया कि शादी के बाद वह पति के साथ किराए के मकान में रही थी। तब महिला ने अपने पिता से कहकर दत्ता कॉलोनी में करीब 60 गज का मकान लिया। आरोप है कि मकान बेचने के लिए उसके पति ने एडवांस लिया और गायब हो गया। कुछ दिन बाद मात्र 4.30 लाख रुपए में मकान बेच दिया।

*महिला ने कहा- बेटे को भी मेरे खिलाफ कर दिया*

महिला का 14 साल का बेटा अपने पिता के साथ रहता है। महिला ने बताया कि करीब 20 दिन से वह मायके में है। तब बेटी के गर्म कपड़े नहीं लाई थी। अब कपड़े लेने ससुराल पहुंची तो बेटे ने दरवाजा तक नहीं खोला। बेटे ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली और मुझ पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुंची तो गेट तक नहीं खुला था। पुलिस ने गेट खुलवाकर बेेटी के कपड़े दिलाए और बेटे को समझाया।
November 12, 2020

दीपावली उत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*

*दीपावली उत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*

जींद :( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीन्द में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने रंगोली बनाकर दीपावली उत्सव को मनाया साथ ही दीप सज्जा करके स्वदेशी की सोच को आगे बढ़ाया विद्यालय के प्राचार्य सत्येन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली भारत का प्रसिद्ध त्योहार है आपसी भाईचारे प्रेम वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान के आगमन पर दीपोत्सव हम दिवाली के रूप में मनाते हैं यह हिंदू सनातन परंपरा के लिए गौरव का विषय है और इस पर्व को बालक अपनी कलात्मक क्षमता के साथ विद्यालय में अपनी रंगोली व अन्य माध्यमों से प्रस्तुति देकर अपने गुणों का विकास कर रहे हैं विद्यालय समय समय पर ऐसे आयोजन करता है जिसमें बालकों के  बौद्धिक वैचारिक रचनात्मक दृष्टिकोण को बढ़ाया जा सके इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति सरत अत्री ने सभी अध्यापकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

November 12, 2020

वकील पर 50 हजार रुपए लेने का आरोप:दिन में बिना एफआईआर एडवोकेट को हिरासत में लेने पर वकीलों का कैंट थाने में हंगामा, शाम को एफआईआर दर्ज

वकील पर 50 हजार रुपए लेने का आरोप:दिन में बिना एफआईआर एडवोकेट को हिरासत में लेने पर वकीलों का कैंट थाने में हंगामा, शाम को एफआईआर दर्ज

अम्बाला : एसडीएम कार्यालय परिसर से बुधवार सुबह 11 बजे कैंट पुलिस एडवोकेट कमल धाम को उनके चेंबर ले गई। बिना किसी एफआईआर या नोटिस के वकील को कई घंटे तक थाने में बैठाए रखने की बात फैली तो बार एसोसिएशन के प्रधान इकबाल सिंह व निवर्तमान प्रधान रोहित जैन के नेतृत्व में काफी वकील कैंट थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। यहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। शाम को 5:30 बजे लिखित में सूचना दी गई कि वकील के खिलाफ आपराधिक साजिश (धारा 120बी) और जबरदस्ती वसूली ( धारा 384) का केस दर्ज किया है।
बीडी फ्लोर मिल के पीछे लक्ष्मी नगर निवासी रमेश सैनी की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में एडवोकेट धाम पर रजिस्ट्री की एवज में 50 हजार की वसूली करने का आरोप है। शिकायत में सैनी ने खुद को भाजपा वर्कर बताया है। एडवोकेट धाम ने कहा कि वह तो शिकायतकर्ता को जानते तक नहीं और पुलिस ने भी पूरा मामला नहीं बताया है। बार के निवर्तमान प्रधान रोहित जैन ने कहा कि वकील नियम और कानून की पालना करता है।
इसलिए उसे सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस देकर जांच के लिए बुलाना चाहिए था। पुलिस ने ऐसा न करके उन्हें बंधक बनाकर थाने में धमकाया। वकीलों के विरोध के बाद डीएसपी कैंट रामकुमार थाने में पहुंचे। डीएसपी ने कहा कि वह खुद इस मामले की जांच करेंगे। यदि वकील दोषी पाया गया तो 100 आदमियों के बीच से भी गिरफ्तार करके ले आएंगे। डीएसपी के आश्वासन के बाद वकीलों के साथ आरोपी वकील भी थाने से चला गया।

शिकायतकर्ता ने रजिस्ट्री की तारीख व एसडीएम व तहसीलदार के नाम का खुलासा नहीं किया

बेटे गौरव सैनी की फैक्ट्री लगाने को लेकर एक प्लाॅट छोटा खुड्डा में खरीदा था। विक्रेता से इकरारनामा होने पर पैसे का इंतजाम करके तहसीलदार ऑफिस गए। जहां बताया गया कि प्लाॅट की रजिस्ट्री नहीं हो सकती। बाहर बैठे डीड राइटर के जरिए रजिस्ट्री हो जाएगी। बाहर एडवोकेट कमल धाम ने कहा कि सरकारी खर्च के अलावा 50 हजार रुपए लगेंगे, बिना पैसे दिए रजिस्ट्री नहीं होगी। मैंने वकील को कहा कि मैं भाजपा का वर्कर हूं, पैसे क्यों दूं। वकील ने बिना पैसे रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया। फैक्ट्री शुरू करनी थी, इसलिए मजबूरी में धाम को 50 हजार रुपए दिए। पैसे देने के बाद प्लाॅट की रजिस्ट्री हुई। पैसे वसूलने की शिकायत तत्कालीन एसडीएम और तहसीलदार को करनी चाही तो सुनवाई करने की बजाय डरा दिया। अब गृहमंत्री अनिल विज को यह बात बताई तो मंत्री ने तहसीलदार को जांच के लिए आदेश दिए हैं। -जैसा शिकायतकर्ता रमेश सैनी ने एफआईआर में लिखवाया

सवा साल पहले हुई रजिस्ट्री, तब दर्शन बिश्नोई तहसीलदार व सुभाष सिहाग एसडीएम थे

बताया जा रहा है कि जिस रजिस्ट्री का एफआईआर में जिक्र है, वह करीब सवा साल पहले की है। तब कैंट में दर्शन बिश्नोई तहसीलदार थे और सुभाष सिहाग कैंट के एसडीएम। बिश्नोई अब एचसीएस प्रमोट होकर जगाधरी में एसडीएम हैं जबकि सिहाग 11 दिन पहले रिटायर हो चुके हैं। बताते हैं कि रजिस्ट्री के बाद इंतकाल में दिक्कत आने से मामला बढ़ा। बुधवार को इस मामले में मंत्री अनिल विज ने कई अधिकारियों पर नाराजगी जताई, उसी के बाद पुलिस ने इतनी तेजी दिखाई कि एफआईआर से पहले ही वकील को थाने ले गई।

*मैंने 4 साल में किसी को नहीं धमकाया: सिहाग*

मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई थी। मैंने 4 साल के कार्यकाल में किसी को डराया-धमकाया नहीं। पता नहीं अब किस आधार पर मेरे ऊपर ऐसे आरोप लगा रहा है। सुभाष सिहाग, रिटायर्ड एसडीएम

*जब रजिस्ट्री हो गई तो क्या मामला रह गया: बिश्नोई*

ऐसा कोई मामला मेरी नॉलेज में नहीं है। वैसे भी रजिस्ट्री होने के बाद क्या मामला रह जाता है? मुझे याद नहीं कि कोई ऐसा व्यक्ति शिकायत लेकर मुझे मिला था। दर्शन बिश्नोई, तत्कालीन तहसीलदार (वर्तमान में एसडीएम जगाधरी)
November 12, 2020

आवागमन हुआ बाधित:हर्बल पार्क की लाइन से लीक हुआ पानी, दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क की मिट्टी 10 फीट तक धंसी, रास्ता किया बंद

आवागमन हुआ बाधित:हर्बल पार्क की लाइन से लीक हुआ पानी, दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क की मिट्टी 10 फीट तक धंसी, रास्ता किया बंद

जींद : मिनी बाईपास पर बने अंडरपास के नजदीक उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा बनाई गई सड़क के नीचे से मिट्टी 10 फीट तक धंस गई। गनीमत यह रही कि उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। मिट्टी धंसने का कारण नजदीक हर्बल पार्क में नहरी पानी सप्लाई के लिए बनाए गए मैनहोल में लीकेज हो रहा है।

मिट्टी धंसने की सूचना नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के जेई सत्यवीर और जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ सतीश नैन, नगर परिषद के एमई भूपेंद्र अहलावत मौके पर पहुंच गए। अधिकारी एक-दूसरे पर इसका दोष डालते रहे और इस हादसे से अंजान बनते दिखे। हादसे न हो, इसके लिए रोड को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया।
सोमवार को पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा यहां पर सड़क बनाने का काम किया गया था। इससे पहले यहां कुछ माह पूर्व नगर परिषद ने 29 फीट गहराई पर बरसाती पाइप लाइन बिछाने का काम किया था। लंबे समय से नगर परिषद का काम पूरा हो चुका था और उसके बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़क बनानी थी। सोमवार को पीडब्ल्यूडी ने यहां पर सड़क बनाने का काम किया था, लेकिन 48 घंटे में ही अंडरपास के पास बनी सड़क धंस गई। नजदीक ही हर्बल पार्क में नहरी पानी सप्लाई के लिए मैनहोल बनाया गया था।
इस मैनहोल को नगर परिषद द्वारा अमरूत योजना के तहत पाइप लाइन दबाने के चलते हटाया गया था। दोबारा नगर परिषद ने इसका निर्माण भी कराया था, लेकिन बुधवार को मैनहोल की लाइन लीक हो गई और धीरे-धीरे पानी मिट्टी में रिसता चला गया। इसके बाद सड़क के नीचे की मिट्टी धंस गई और यहां पर गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत यह थी कि उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

यह लाइन हमारी नहीं : एसडीओ

अंडरपास के पास जो मैनहोल बना है, वहां से नहरी पानी हर्बल पार्क को सप्लाई होता है। यह हर्बल पार्क के अधिकारी ही बता सकते हैं कि लीकेज कैसे हुई? सतीश नैन, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग, जींद।

पाइप डालने का काम पूरा, पीडब्ल्यूडी बना रहा सड़क

हमारा पाइप लाइन डालने का काम कुछ माह पहले पूरा हो चुका है। 29 फीट में कुछ मिट्टी नीचे जाती है। अब यहां पीडब्ल्यूडी सड़क बना रहा है। मिट्टी को पानी मिला होगा, तभी वह धंस गई है। यह काम पीडब्ल्यूडी देखेगा। भूपेंद्र अहलावत, एमई, नगर परिषद, जींद।

*जिस विभाग की गलती, उसे दिया जाएगा नोटिस*

दो दिन पहले ही सड़क बनाई थी, लेकिन मैनहोल में पानी लीकेज के कारण मिट्टी बैठ गई। इसमें जिस विभाग की गलती होगी, उसे नोटिस जारी किया जाएगा और यह काम उसी से करवाया जाएगा। सत्यवीर, जेई, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर।
November 12, 2020

बरोदा उपचुनाव पर सीएम-डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया:पूरे वोट मिलते तो 80 हजार होते

बरोदा उपचुनाव पर सीएम-डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया:पूरे वोट मिलते तो 80 हजार होते: मनोहर लाल, दुष्यंत ने कहा- दोनों पार्टियां लड़ीं, तभी 50 हजार मिले

चंडीगढ : बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी की हार के बाद सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में मीडिया से बात की। जजपा के सहयोग के सवाल पर सीएम ने कहा कि यदि पूरे वोट मिलते तो हमारे प्रत्याशी के 80 हजार तक वोट होते। लेकिन किसी पार्टी या आदमी के कहने से पूरा वोट ट्रांसफर नहीं होता। स्वाभाविक है कि पोलराइजेशन होती है तो वोट थोड़ा इधर-उधर होता है।
एक पार्टी जिसे पूरा वोट मिलता है, उसके कहने पर हर आदमी ट्रांसफर हो जाए, ऐसा कभी नहीं होता। हालांकि कुछ लाभ जरूर मिलता है। पिछली बार हमारे 37 हजार वोट थे। इस बार 50 हजार से ज्यादा हैं। वहीं, जजपा का वोट भाजपा को नहीं शिफ्ट हाेने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा 50 हजार से अधिक वोट मिलने का मतलब है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। यह तो कांग्रेस की सीट थी। अगर गठबंधन की होती और हम हार जाते तो कह सकते थे कि जनता ने सपोर्ट नहीं किया।