Breaking

Wednesday, April 22, 2020

1 किलो चरस सहित भम्भेवा निवासी सतबीर गिरफ्तार


-सीआईए टीम ने लुदाना के पास आरोपी को बाइक सहित किया काबू
-अदालत से लिया 1 दिन के रिमांड पर,
जींद, (संजय) 21 अप्रैल।
जींद सीआईए टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर गांव भम्भेवा निवासी सतबीर को लुदाना से 1 किलो चरस सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करते है मंगलवार को सफीदों अदालत में पेश करके 1 दिन के रिमांड पर लिया है। एएसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सतबीर गांव भम्भेवा निवासी मोटरसाइकल से नशीला पदार्थ लेकर जींद से गांव की तरफ आ रहा है। पुलिस ने सु हना मिलते ही लुदाना व भम्भेवा के बीच रोड पर उसे 1 किलो चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सफीदों अदालत से आरोपी को 1 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि आरोपी से और गहनता से पूछताछ की जा सके।

No comments:

Post a Comment