Breaking

Wednesday, April 22, 2020

पुस्तकों की दुकानों पर बिक्री छूट वापिस लेगा गलत : प्रवीण मित्तल


नरवाना : 22 अप्रैल ( ब्यूरो ) लाॅक डाउन 2 में कुछ अन्य चीजों के साथ सरकार ने विद्यार्थियो को राहत देते हुए पुस्तक विक्रेताओं को पुस्तक बेचने की रियाअत दी थी।पर एक दिन बाद यह आदेश वापिस ले लिया।यह छात्रों और पुस्तक विक्रेताओं के साथ छल है।यह कहना है नरवाना पुस्तक विक्रेता संघ के प्रधान प्रवीण मित्तल का।उन्होने आगे कहा कि यह आदेश सामाजिक दूरी टूटने की आशंका पर वापिस लिया गया है।जबकि किरायाना व सब्जी मंडी,बैंक जैसी सुविधाएं खुली है,जहाँ यह खतरा सबसे ज्यादा है।लाॅक डाउन अवधि मे बच्चो की पढाई बाधित हो रही है,जिससे वे तनावग्रस्त हो रहें है।बच्चो को सोशल मीडिया द्वारा पढाया जा रहा है।पर अधिकांश लोगो के पास मंहगे फोन नहीँ है।पुस्तकों का कोई विकल्प नहीं है।हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के संगठन मंत्री अचल मित्तल ने कहा कि पुस्तक विक्रेता से यह छूट वापिस लेने का निर्णय सरासर गलत है।सभी विक्रेता सभ्य और जिम्मेदार नागरिक है और सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।शिक्षक वर्ग भी यही चाहता है कि बच्चों तक किताबें पहुँचनी चाहिए अन्यथा इससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।प्राइवेट स्कूल संघ के ब्लाक प्रधान सतीश कुमार ने भी पुस्तक विक्रेताओं की इस मांग का समर्थन किया है ।इसलिए सरकार को तुरंत प्रभाव से आवश्यक शर्तों के साथ पुस्तक विक्रेताओं को यह छूट देनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment