Breaking

Showing posts with label जींद. Show all posts
Showing posts with label जींद. Show all posts

Sunday, May 24, 2020

May 24, 2020

जींद - कोरोना संभावित महिला का 35 घंटों के बाद सौंपा परिजनों को शव

(संजय)जींद। कोविड-19 (COVID-19) रिपोर्ट के इंतजार में पिछले 35 घंटों से सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखे महिला के शव (Dead body) की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका की रिपोर्ट निगेटिव (Report negative) आने के बाद परिजनों तथा स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि मृतका का परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया। रविवार शाम को गांव थुआ ले जाकर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 सामान्य अस्पताल के मेडिकल आफिसर डा. गोपाल गोयल(Medical Officer Dr. Gopal Goyal) ने बताया कि महिला की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बारे में परिजनों व पुलिस को अवगत करवा दिया गया, पोस्टमार्टम करवाना न करवाना परिजनों पर निर्भर था। महिला की मौत बीमारी से हुई है। परिजनों की अपील पर शव उनके हवाले कर दिया गया। अलेवा थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की मौत बीमारी से हुई है। मृतका के परिजन पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे, जिस पर उन्होंने लिखित में दिया है। शव को बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजनों को सौंप दिया गया है। 

यह था मामला

 गांव थुआ निवासी 30 वर्षीय महिला को सांस लेने में दिक्कत के चलते 22 मई देर शाम को सामान्य अस्पताल लाया गया था। 23 मई को सुबह महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि महिला को न तो बुखार था, न खांसी थी, पूर्व में पेट में दर्द जरूर था। 21 मई को महिला का कलायत में अल्ट्रासाउंड करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल थी। जबकि महिला का हिमोग्लोबिन जरूर कम था, महिला की अचानक मौत ने संदेह पैदा कर दिया। 
जिसके चलते निर्णय लिया गया कि मृतक महिला का कोरोना टेस्ट किया जाए। जब तक रिपोर्ट न आए तब तक न तो महिला का पोस्टमार्टम किया जाए और न ही उसका अंतिम संस्कार किया जाए। महिला के शव को प्लास्टिक में कवर कर शव गृह में रख दिया और सैंपल को रिपोर्ट के लिए पीजीआई खानपुर भेज दिया गया। पिछले 35 घंटों से रिपोर्ट के इंतजार में महिला का शव सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखा था।

Saturday, May 23, 2020

May 23, 2020

गुप्त सूचना के आधार पर रायथल जिला हिसार निवासी 715 ग्राम हेरोइन सहित काबू

(संजय)जींद 23 मई - हरियाणा पुलिस ने जिला जींद में गुप्त सूचना के आधार पर रायथल जिला हिसार निवासी को 715 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। हेरोइन की मार्किट कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है।
इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन पकडऩे की सफलता सीआईए टीम को डीआईजी अश्विन शैणवी के कुशल नेतृत्व से मिली। पुलिस ने आरोपी को शनिवार अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है।
डीआईजी के दिशानिर्देशन व कुशल नेतृत्व में टीम ने भारी मात्रा में हेरोइन के आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की सीआईए टीम के साथ गुलकनी गांव के पास पहुंचे। जैसे ही आरोपी अपने बाइक पर नजदीक आया तो पुलिस को देख कर वह भागने लगा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ आरोपी को बाइक सहित काबू कर लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो 715 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉक डाउन से पहले मार्च में वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से यह हेरोइन लेकर आया था। अब जैसे ही लॉक डाउन में छूठ मिली तो इसे आस पास में सप्लाई करना था। वही पुलिस ने आरोपी को शनिवार अदालत से 1 दिन के रिमांड पर लिया है।
जींद व हिसार में लगभग 8 मुकदमें चोरी व एनडीपीएस के दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ
काबू किए गए आरोपी के खिलाफ जींद व हिसार में 7- 8 मामलें चोरी व एनडीपीएस के दर्ज है। यहां तक कि चोरी के एक मामले में आरोपी 2018 से अदालत से भगौड़ा भी बना हुआ हैं। आरोपी को रिमांड पर लिया गया हैए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी की हिरोइन को कहां कहां और किस किस को सप्लाई किया जाना था।

Thursday, May 21, 2020

May 21, 2020

जींद के गांव मोरखी में लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से राज्य का पहला बायोगैस आधारित पावर प्लांट हुआ चालू


चंडीगढ़, 21 मई- हरियाणा में जिला जींद के गांव मोरखी में लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से राज्य का पहला ग्रिड से जुड़ा 1.2 मेगावाट क्षमता का बायोगैस आधारित पावर प्लांट चालू किया गया है। इस प्लांट में 85 लाख यूनिट वार्षिक बिजली उत्पादन होगा।
हरियाणा के बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्लांट की स्थापना मैसर्ज मोर बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है और इसमें उत्पन्न होने वाली समस्त बिजली की खरीद हरियाणा बिजली नियामक आयोग द्वारा तय की जाने वाली दर पर हरियाणा बिजली खरीद केंद्र द्वारा की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गांव मोरखी में स्थापित इस बायोगैस आधारित पावर प्लांट का 80 प्रतिशत क्षमता के साथ 11 से 15 मार्च,2020 तक तीन दिवसीय ट्रायल किया गया। इस प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए मुख्य रूप ïसे पोल्ट्री के कचरे और गोबर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें लगभग 180 टन प्रतिदिन जैविक कचरे की खपत होगी और बिजली के अलावा लगभग 15 टन प्रतिदिन जैविक उर्वरक का उत्पादन होगा।
उन्होंने कहा कि इस प्लांट के अपशिष्ट घोल में नाइट्रोजन और अन्य पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होगी, जिसका उपयोग फसलों के लिए जैविक उर्वरक के रूप में किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, इस परियोजना से पर्यावरण में मीथेन गैस का रिसाव नहीं होगा और राज्य में पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।
मैसर्ज मोर बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के श्री राजकुमार ने बताया कि क्षेत्र में स्थापित अपने पोल्ट्री फार्मों के कचरे से उत्पन्न प्रदूषण एवं स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करने और पोल्ट्री कचरे का सदुपयोग करने के लिए उन्होंने इस परियोजना की स्थापना के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि इस प्लांट के लिए उन्होंने सीएसटीआर तकनीक को अपनाया है और बायोगैस उत्पन्न करने के लिए 14500 क्यूबिक  क्षमता के डाइजेस्टरों का निर्माण किया गया है। लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस प्लांट के लिए लगभग 50 प्रतिशत फीड सामग्री इन-हाउस उत्पन्न हो रही है और बाकी सामग्री की खरीद आसपास के पोल्ट्री और डेयरी फार्मों से की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्लांट में उत्पन्न जैविक उर्वरक की आपूर्ति आस-पास के किसानों और मशरूम उत्पादकों को की जा रही है। इस परियोजना ने आसपास के क्षेत्रों में पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न प्रदूषण की समस्या को काफी हद तक कम कर दिया है।
श्री रणजीत सिंह ने कहा कि पोल्ट्री कूड़े के निपटान का यह सबसे अच्छा वैज्ञानिक तरीका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी प्रदेश में बायोगैस आधारित परियोजनाओं की स्थापना को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्षेत्र के अन्य पोल्ट्री उद्योग भी इस परियोजना से प्रेरित होकर कम्प्रेस्ड बायोगैस या बायोगैस आधारित बिजली परियोजनाएं स्थापित करने के लिए आगे आएंगे और अपनी लाभप्रदता बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा भी ऐसी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बिजली परियोजना से बिजली की खरीद करके वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) अपने नवीकरणीय खरीद दायित्व (आरपीओ) को पूरा करेंगी।

Wednesday, May 20, 2020

May 20, 2020

बेटी के जन्मदिवस पर सैनिटाइजर, सेनेटरी पैड,व मास्क वितरण करना सराहनीय कार्य:- समाजसेवी रेखा धीमान

स्पेशल स्टोरी (संजय)
1:-संध्या पोती के जन्मदिन पर रामपाल सिंह व उनके परिवार  को उड़ान होंसलो की फाउंडेशन ने किया सम्मानित:- जगतार सिंह।

2.ओंकार सिंह द्वारा बेटी के जन्मदिवस पर सैनिटाइजर, सेनेटरी पैड,व मास्क वितरण करना सराहनीय कार्य:- समाज सेवी रेखा धीमान।

3.बेटी का घर में आगमन सौभाग्य की बात:- ओंकार सिंह पीपलथा।

गांव पीपलथा(ब्लॉक नरवाना) के निवासी  रामदेही पत्नी रामपाल सिंह की पुत्रवधू किरण बाला पत्नी ओंकार सिंह  ने परिवार सहित
बेटी संध्या का जन्मदिन आज धूम धाम से मनाया गया, जिसमें  मुख्य रूप से समाजिक संस्था उड़ान हौसलों की फाउंडेशन की डायरेक्टर रेखा धीमान को आमंत्रित किया, रेखा धीमान ने बताया कि श्री ओंकार सिंह बेटी संध्या के जन्मदिन पर अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए निष्ठापूर्वक जींद सेवारत हैं और साथ में अपने पिता धर्म को निभाते हुए बेटी के जन्मदिन को बिल्कुल नहीं भूले। 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

जरुर पढ़े- लॉक डाउन के कारण पानीपत के एक्सपोर्टरों के 3000 करोड़ के टेक्सटाइल उत्पाद अटके
 दूर रहते हुए भी बिटिया के जन्मदिन पर ज़रूरतमंदों को वितरित करने के लिए सैनिटाइजर, मास्क और सेनेटरी पैड भेज कर उन्होंने जन्मदिन को एक ख़ास व यादगार दिन बना दिया,  इस वैश्विक संकट कोरोना महामारी में फिजूलखर्ची ना करते हुए, यह बहुत ही सराहनीय कदम है इससे सभी को सीख लेनी चाहिए और ज़रूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।
 इस मौके पर समाज सेविका रेखा धीमान ने संस्था की तरफ से उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह और औषधीय पौधे देकर उनके पूरे परिवार को सम्मानित किया, इस मोके पर दादा रामपाल सिंह ने कहा कि संध्या पोती के हमारे परिवार में जन्म लेने से मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूँ ।
चाचा जगतार सिंह ने इस उपलक्ष्य पर समस्त परिवार की तरफ से संस्था द्वारा सम्मानित करने और आयोजन में शामिल होने के लिए रेखा धीमान व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर बेटी संध्या के हाथों सैंकड़ों की संख्या में सैनिटाइजर, मास्क ओर सेनेटरी पैड वितरित करवाए गए।
और संस्था द्वारा दादी रामदेही व पोती संध्या के हाथों पौंधा रोपण कराया गया, 
इस दौरान संस्था सदस्य रमनदीप, मंजू रानी और सम्मानित परिवार से दादा श्रीराम,दादी पानो देवी, चाची शुषमा, चाचा जयभगवान, संजीव, बलकार सिंह, व समस्त पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे। आयोजन में मास्क पहन कर,सोसल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया |

May 20, 2020

सीआरएसयू के बड़े अधिकारियों को एक साल मोबाइल, टेलीफोन के बिल व रिफ्रेशमेंट का चार्ज नहीं मिलेगा -विश्वविद्यालय में रेगुलर भर्तियां पर फिलहाल रोक

(संजय)जींद, 20 मई।  चौधरी रणबीर सिंह विश्व विद्यालय ने लॉकडाउन के चलते कई अहम फैसला लिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने टीचिंग, नाॅन टीचिंग सहित वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार सहित सभी बड़े अधिकारियों के आगामी एक साल तक मोबाइल, टेलीफोन के बिल व रिफ्रेशमेंट के चार्ज दिए जाने पर रोक लगा दी है। यह निर्णय सीआरएसयू की फाइनेंस कमेटी की हुई बैठक में लिया गया। प्रदेश के अंदर हालात सामान्य होने के बाद ही नई रेगुलर भर्तियां विश्वविद्यालय में की जाएंगी। 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

जरुर पढ़े- लॉक डाउन के कारण पानीपत के एक्सपोर्टरों के 3000 करोड़ के टेक्सटाइल उत्पाद अटके
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आरबी सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के साथ प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी, जिसमें कुछ निर्णय लिए गए थे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरे प्रदेश को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रदेश सरकार पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े, इसलिए कमेटी ने कुछ अहम निर्णय लिए हैं। इनमें टीचिंग और नॉन टीचिंग के साथ-साथ वाइस चांसलर रजिस्ट्रार स्तर के बड़े अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं को एक साल के लिए रोका गया है,जिसमें मोबाइल व टेलीफोन के बिल व उनके रिफ्रेशमेंट चार्ज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले दिनों खर्चों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया था। विश्वविद्यालय कर्मचारियों के लिए लीव ट्रैवल कंसेशन एक वर्ष के लिए बंद कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय सिर्फ खिलाड़ियाें, विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए जो जरूरी खर्च होंगे, केवल वही करेगा। इसमें ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रयोग होने वाले उपकरण, कंप्यूटर लैब,साइंस लेबोरेटरी के उपकरण ही शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के अहम तीन प्रोजेक्ट जिसमें लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस, स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण होना था, उनके निर्माण को भी फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश सरकार की उच्चतर शिक्षा परिषद को 10 बिंदुओं पर सुझाव पहले ही भेजे जा चुके हैं ताकि शिक्षा व्यवस्था को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Tuesday, May 19, 2020

May 19, 2020

जींद : सीआरएसयू में एक जुलाई से होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं


जींद। चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Ranveer Singh University) में परीक्षाओं के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय(university) के कुलपति प्रो. आरबी सोलंकी को सौंपने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक जुलाई से स्नातक व स्नातकोत्तर (Undergraduate and graduate) अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है। परीक्षाओं की तिथि एक सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय की वेबसाइट(Website) पर डाल दी जाएगी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आरबी सोलंकी (VC Pro. RB Solanki) ने बताया कि परीक्षाओं के लिए डीन आफ एकेडमिक अफेयर, डीन आफ कॉलेज, कंट्रोलर आफ एग्जाम, राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल, डिप्टी रजिस्ट्रार एकेडमिक की एक कमेटी गठित की गई थी। 

सोशल डिस्टेंस के साथ होगे पेपर 

रिपोर्ट देखने के बाद फैसला लिया गया कि विद्यार्थियों कि शिक्षा बाधित न हो इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं करवाई जाएंगी। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक राजेश बंसल ने बताया कि यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में करवाई जाएंगी। जिसमें प्रथम शिफ्ट का समय सुबह साढ़े नौ से साढ़े 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दो बजे से पांच बजे तक होगी। बड़े परीक्षा केंद्र जिसमें जींद, नरवाना व सफीदों के कॉलेज शामिल है। जहां इंफ्रास्ट्रक्चर की ज्यादा सुविधा है वहां पर 300 विद्यार्थियों का पेपर एक शिफ्ट में होगा व जिले के अन्य कॉलेजों में 200 विद्यार्थियों का पेपर एक साथ होगा। एक रूम में ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 छात्र बैठेंगे। जिसमें एक डेस्क छोड़कर दूसरे डेस्क पर एक छात्र ही परीक्षा देगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र का कमरा सैनिटाइज किया जाएगा । 

प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को किया प्रमोट, परिक्षाए बाद मे होगी 

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से किसी विद्यार्थी का नुकसान ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पेपर में भी प्रश्नों में कुछ छूट दी गई है। पहले चार यूनिट में से पहला व नौवां प्रश्न करना अनिवार्य करना होता था परंतु अब छात्रों को कोई पांच प्रश्न आंसर शीट पर लिख सकते हैं। अंतिम वर्ष विद्यार्थियों की परीक्षाएं जुलाई अंतिम सप्ताह तक खत्म होंगी। जिसमें अंतिम वर्ष के छात्रों की रिअपीयर की परीक्षाएं इन परीक्षाएं खत्म होने के बाद करवाई जाएंगी। उन्होंने प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के बारे मैं बताया कि उन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में उनको प्रमोट कर दिया जाएगा। बाद में उनकी परीक्षा करवाई जाएगी। एग्जाम फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच जून बिना लेट फीस के रहेगी व रिअपीयर के एग्जाम फार्म भरने की तिथि पांच जून ही होगी। उन्होंने बताया कि बीएड की परीक्षाएं अगस्त मे ली जाएंगी। प्रत्येक छात्र को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा वह अपने साथ पानी की बोतल व सैनिटाइजर साथ लेकर आ सकते हैं।

Saturday, May 16, 2020

May 16, 2020

जींद 73 वर्षीय दादी व 11 वर्षीय पोता सहित पांच कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, अब जिले मे केवल 5 एक्टिव केस बचे

( संजय कुमार )जींद, 16 मई।जींद जिला के लोगों के लिए शनिवार को उस समय राहत भरा समाचार आया जब स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग रिपोर्ट मिली। ये सभी रिपोर्टस विभाग को नेगेटिव मिली हैं। सबसे बड़ी राहत यह रही कि पीजीआईएमएस रोहतक में उपचाराधीन दस कोरोना संक्रमितों में से पांच लोगों को डिस्चार्ज मिल गया है। ऐसे में कुल संक्रमित 20 लोगों में से केवल पांच केस ही एक्टिव रह गए हैं। यदि अब और कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला तो आगामी दिनों में जिला कोरोना मुक्त हो सकता है। सीएमओ डा. जयभगवान जाटान ने बताया कि जींद में अब तक 4222 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए हैं। और इनमें से 3916 लोगों की रिपोर्ट विभाग को मिल चुकी है। जबकि 306 रिपोर्टो का स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है। अबतक कुल 20 लोग पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से 15 लोग नेगेटिव हो चुके हैं। शनिवार को पांच लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। अब जिले में पांच कोरोना एक्टिव केस ही रह गए हंै। इनमें 73 वर्षीय छन्नो देवी भी शामिल है। 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

शनिवार को कोरोना के 10 पॉजिटिव केसों में से पांच लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें पीजीआई रोहतक से डिस्चार्ज भी मिल गया है। इनमें घसो की 73 वर्षीय दादी छन्नो भी शामिल है जो अपने 11 वर्षीय पोते गौरव सहित कोरोना को मात देकर गांव वापस लौटी है। जबकि गांव संगतपुरा का 40 वर्षीय सुरेश तथा दो छात्तर से शामिल हैं। दादी व पोता गत आठ मई को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जबकि गांव संगतपुरा तथा गांव छात्तर के दोनों सब्जी विक्रेता रामकुमार व सुभाष गत सात मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकार की दिशा- निर्देशानुसार उपचार के लिए पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
May 16, 2020

कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट व सेनेटाइजर किये भेंट - दीपक जांगड़ा

जींद, 16 मई। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शनिवार को डार्विन प्लेटफार्म कंपनी के द्वारा दीपक जांगड़ा ने यहां कार्यरत चिकित्सकों व एंबुलेंस चालकों को पीपीई किट व सेनेटाइजर भेंट किए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पीएमओ डा. बिमला राठी, डा. गोपाल गोयल, डा. राजेश भोला, डा. कुलदीप राणा, डा. नरेश वर्मा, डा. रमेश पांचाल, फ्लीट मैनेजर दिनेश मौजूद रहे। 
पीएमओ डा. बिमला राठी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग फ्रंट फुट पर लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में समाज सेवी संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य वर्करों का जो ध्यान रखा जा रहा है वह काबिलेतारीफ है। दीपक जांगड़ा ने बताया की वह यह कार्य लगभग 10 दिन से कर रहे हैं। इसके तहत जिला प्रशासन, समाजसेवी अन्य जिन लोगों को इस महामारी में फ्रंट में काम करना होता है, जहां जरूरत दिखाई दी वहां पर पीपीई किट वह सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाता है। इस मुहिम के तहत हरियाणा प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों में भी मुहिम चलाए हुए हैं। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस जरूरत के समय में हम देश के लिए बीमारी में लड़ रहे योद्धाओं को हौंसला दे सकें। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल का स्टाफ  व डार्विन प्लेटफार्म की टीम मौजूद रही।

Tuesday, May 12, 2020

May 12, 2020

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी किसानों को भी कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग : परमेन्द्र ढुल

किसान भी जान जोखिम में डाल कर अपनी भूमिका अदा कर रहा, किसानों का भी हो 50 लाख का बीमा : परमेन्द्र ढुल 

(संजय)जीन्द। जुलाना विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक परमेन्द्र सिंह ढुल ने मुख्यमंत्री के समक्ष किसानों को आधिकारिक तौर पर कोरोना वारियर्स घोषित किये जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर या कर्मचारियों को 50 लाख रुपये का बीमा व उसका प्रीमियम दिया जा रहा है,ठीक उसी प्रकार से किसानों को भी इस योजना में शामिल किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार, समाज व सभी राजनैतिक दलों के सांझे प्रयास से आज कोरोना वायरस की महामारी के समय पर भी हरियाणा देश के अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। कोरोना वारियर्स को सम्मान देने के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई गयी हैं एवं लगातार घोषणा जारी हैं। कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई में लगे पुलिस कर्मियों, पत्रकारों,चिकित्स्कों एवं स्वास्थ्य या सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार की घोषणाएं की हैं।
परमेन्द्र ढुल ने कहा कि जिस प्रकार दिन रात मुस्तैदी से पुलिस कर्मी एवं चिकित्स्क आदि हरियाणा की कोरोना से रक्षा करने के लिए कार्य कर रहे हैं,ठीक उस ही प्रकार इस अत्यंत कठिन समय में कृषक समाज भी लगातार अपनी जान को खतरे में डालते हुए न केवल शहरों में,कस्बों में सब्जी, अनाज, फल आदि की लगातार सप्लाई बनाए हुए है। न केवल दूध, फल, सब्जी एवं अनाज की उपलब्धता घर घर तक जा रही है,अपितु प्रवासी मजदूरों को भी लगाकर प्रशासनिक स्तर पर जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं उसमें भी कृषक समाज अपनी आहूति दे रहा है। 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

परमेन्द्र ढुल ने कहा कि हरियाणा में कृषि से जुड़ा हुआ अधिकतर समाज न केवल गरीब है अपितु उसके पास मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। यह जगजाहिर है कि प्रदेश के विभिन्न भागों में किसानों को सब्जी मंडी,अनाज मंडी के अंदर आने की वजह से कोरोना बीमारी के संक्रमण का सामना करना पड़ा है। बावजूद इसके किसान लगातार सप्लाई को समस्त हरियाणा में सुचारू रूप से जारी किये हुए है। इससे न केवल उसे जान माल का खतरा है अपितु उसके परिवार को भी ठीक उस ही प्रकार खतरे का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि पुलिस कर्मियों अथवा चिकित्स्कों को करना पड़ रहा है। सरकार के द्वारा चिकित्सकों, चिकित्सा विभाग के कर्मियों,पत्रकारों को सम्मान देते हुए उनके लिए इंश्योरेंस का प्रबंध किया गया है जिसका प्रीमियम सरकार अपनी तरफ से दे रही है। 
परमेन्द्र ढुल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ठीक उस ही प्रकार किसानों को,दूध,फल,सब्जी सप्लाई करने वालों को,पोल्ट्री सप्लाई करने वालों को भी सरकार "कोरोना वारियर्स" मानते हुए अपनी योजना में शामिल करे एवं इस वर्ग में से यदि किसी की कोरोना से मृत्यु होती है तो उसके परिवार को पचास लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए ताकि इस वर्ग को भी समुचित सम्मान प्राप्त हो सके। इससे न केवल उनका सम्मान होगा,अपितु उन्हें सरकार एक आर्थिक सुरक्षा कवच भी उपलब्ध करवा पायेगी जिससे कि आम जन एवं किसानों का व्यवस्था पर विश्वास बढ़ सकेगा। इस सुझाव के क्रियान्वयन में सरकार को अधिक वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा।

Sunday, May 10, 2020

May 10, 2020

जींद के रानीतालाब में गाँव कैरखेड़ी के देवेन्द्र डूबने से मौत

जीन्द: शहर के रानी तालाब में आज सुबह लोगों ने शव होने की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल में भेज दिया है। बाद मे उक्त व्यक्ति की पहचान कैरखेड़ी गावं के देवेंद्र के तौर पर हुई | मृतक देवेंद्र (30) पुत्र जयपाल है, जो कैरखेड़ी गावं का रहने वाला है। पिता जयपाल ने पुत्र देवेंद्र के रूप में पहचान की।
मृतक के चचरे भाई विकास ने बताया कि देवेंद्र फरीदाबाद स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय YMCA में क्लर्क की नौकरी करता था। लॉक डाउन के बाद घर पर ही था। शनिवार सुबह करीब 9-10 बजे घर से अहिरका गावं जाने की कहकर निकला था। अंतिम बार किसी परिचित ने उसे किसी के साथ बाइक पर करीब 11 बजे अपोलो रोड पर देखा था।
विकास ने बताया कि कल से उसकी तलाश की जा रही थी। सदर थाना जींद और पटियाला चौक चौकी में भी लापता होने की सूचना दी गई थी। मृतक अपने पीछे 7 साल का पुत्र व पत्नी छोड़ गया है। मौत के कारणों का तत्काल पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जरुर पढ़े- चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल HaryanaBulletinNews

Saturday, May 9, 2020

May 09, 2020

रक्तदान महादान, रक्त की कमी से ना जाए किसी की जान : रेखा धीमान

(संजय)उड़ान हौसलों की फ़ाउंडेशन संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता समाजसेवी व हरियाणवी कलाकार और अब तक चालीस बार रक्तदान कर चुके चरण सिंह दलाल ने आज सिविल अस्पताल में रक्तदान किया, और अपने क्षेत्र के युवाओं से आगे आकर लाँक डाउन में रक्त की कमी को दुर करने हेतु रक्तदान करने के लिए आग्रह किया ।
और इस वैश्विक कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर लगातार अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे सफ़ाई कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों व सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का हार्दिक आभार प्रकट किया । और सभी सामाजिक संगठनों व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा निःशुल्क वितरित किए जा रहे भोजन की सफल और सार्थक व्यवस्था की सराहना करते हुए रोटी बैंक में आटा चावल चीनी आदि दान किया ।
उड़ान हौसलों की फ़ाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष रेखा धीमान ने चरण सिंह दलाल के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सब इस कोरोना महामारी के संकट के समय में अपने समाज के प्रति अपनी संवेदना और ज़िम्मेदारी निभानीं चाहिए,और इनसे सीख लेनी चाहिए।


Friday, May 8, 2020

May 08, 2020

दर्दनाक हादसा- तीन दिन पहले लाया था गाड़ी, पोल से टकराने से दो दोस्तों की मौत

(रामफल)हिसार। नारनौंद (Narnaund) के खेड़ी चौपटा पर कार सवार दो युवकों की बिजली के पोल से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। गांव हैबतपुर निवासी 21 वर्षीय सन्नी तथा जींद जिले के बराह गांव निवासी 24 वर्षीय भीम सिंह उर्फ भोलू दोनों दोस्त बृहस्पतिवार सुबह करीब चार बजे सिरसा के नाथूसरी चोपटा जाने के लिए रवाना हुए थे कि खेड़ी चौपटा पर पहुंचते ही उनकी गाड़ी खंभे से टकरा गई। 

टक्कर इतनी भयानक थी कि बिजली का पोल बीच में से टूट गया और दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक सनी के ताऊ दलेल सिंह के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया। तीन दिन पहले ही सन्नी दिल्ली से क्रूज गाड़ी लेकर आया था। सनी ने सिरसा में कुछ जमीन ली हुई थी और उसी जमीन को देखने के लिए वह अपने दोस्त के साथ आज सुबह रवाना हुआ था। जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Thursday, May 7, 2020

May 07, 2020

कोरोना के नए 3 केस की हुई जींद हैल्थ बुलेटिन मे पुष्टि, आओ जाने जींद के हालात

(संजय) जींद- कोरोना के नए 3 केस की हुई जींद हैल्थ बुलेटिन मे पुष्टि, ताजे हालात के अनुसार अब 12 कोरोना पॉजिटिव, जिनमे से  3 नए केस आज आए| जबकि 9 पहले से सक्रिय है वही जिले मे 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले ठीक हो चुके है | अभी 849 सैम्पल जांच के लिय भेजे हुए है जिनकी रिपोर्ट आणि अभी बाकि है, जबकि अब तक कुल 1857 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है |

Tuesday, May 5, 2020

May 05, 2020

उड़ान हौंसलों की फाउंडेशन की टीम ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित,

वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा करने वाले प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारियों और डाक्टर को किया सम्मानित:- परमजीत कुमार
(संजय) जींद- आज एसडीएम जयदीप, तहसीलदार अजय कुमार,डी.एस.पी. जगत सिंह मोर, सदर थाना के प्रभारी महेंद्र सिंह , शहर थाना के प्रभारी मनीष कुमार, उनके पुलिस प्रशासन और सिविल हॉस्पिटल के एसएमओ डॉ देवेंद्र बिंदलिश व डॉक्टर मोहित मित्तल को  उनके ड्यूटी स्थान पर जाकर सम्मानित किया।
 रेखा धीमान ने कहा एसडीएम और तहसीलदार जब इस वैश्विक संकट की घड़ी में जिस तरह से अपने क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को बनाने में अपना योगदान कर रहे हैं ये एक बहुत ही सराहनीय कदम है। इसके इलावा 24 घंटे नाकों पर खड़े रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर बिना भूख प्यास की परवाह किए अपने मानवीय मूल्यों को बरकरार रखते हुए जो पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहे है उसके लिए आपके योगदान को भुलाया नही जा सकता और डॉक्टर रूपी भगवान, जब भी आपको सफ़ेद कोट में अपने परिवार से दूर हॉस्पिटल में आइसोलेशन बोर्ड में ड्यूटी करते हुए देखते हैं तो उस भगवान के दर्शन होते हैं जिसको आज तक नहीं देखा आपका कार्य भी बहुत ही सराहनीय और काबिल ए तारीफ है।इसके लिए हम उड़ान हौसलों की फाउंडेशन की तरफ से आप सभी को नमन करते हुए आपका धन्यवाद करते हैं।
इस मौके पर एसएमओ डॉ देवेंद्र बिंदलिश ने कोरोना से सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन किया और डीएसपी जगत सिंह मोर ने लॉकडाउन के प्रति जागरूक किया। संस्था के  पदाधिकारियों ने सभी को गुलाब के फूल देकर, फूल बरसा कर और तालियां बजाकर सम्मानित किया।
इस दौरान संस्था डायरेक्टर रेखा धीमान, पुष्पा,देवी लाल, मंजू कांगरा, संजीत कुमार, लक्ष्य, और संस्था के महासचिव सैंडी धीमान मौजूद रहे।

Monday, May 4, 2020

May 04, 2020

आओ लॉक डाउन मे घर बैठे NEET की तैयारी करे कल (मंगलवार) शाम 5 बजे लाइव


करियर  काउंसलर श्रीमती कामिनी आशरी कल (मंगलवार) शाम 5:00 बजे कोटा ओर विज्ञान अकेडमी के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों के साथ लाईव रहेंगी।

जिनका मुख्य उद्देश्य NEET की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को टिप्स ओर ट्रिक्स देना है । ताकि आप लोकडाउन के समय में भी घर बैठे NEET की तैयारी कैसे करते रहे ।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड



Sunday, May 3, 2020

May 03, 2020

जींद । इंडस ग्लोबल अकेडमी के द्वारा आयोजित ऑन लाईन ओपन कविता प्रतियोगिता में बेटी उदिता वत्स ने प्रथम स्थान हासिल किया।

May 03, 2020

महिला ने जींद के रानी तालाब मे कूद कर की आत्महत्या

(संजय)जींद- आज सुबह जीन्द के रानी तालाब कृष्णा कलोनी निवासी में सीमा पत्नी  विनोद ने घरेलू कलह के कारण रानी तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतका के दो बच्चे है।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड



Saturday, May 2, 2020

May 02, 2020

जींद जिले मे रह रहे प्रवासीओ के लिए महत्वपूर्ण सुचना

(संजय) जींद जिले मे रह रहे प्रवासीओ के लिए महत्वपूर्ण सुचना यदि आप अपने घर जाना चाहते है तो अपना रजिस्ट्रेशन नोडल ऑफिसर को कॉल करके करवाए ताकि आपको घर भेजने के लिए उचित व्यवस्था की जा सके |

Thursday, April 30, 2020

April 30, 2020

गेहूं बाली बीनने खेत में पोतों के साथ गई थी दादी पेस्टीसाइड की बोलत में पीया पानी,पोते की मौत दादी-पोते की हालत गंभीर,पीजीआई किया रेफर

(संजय)जींद। जींद जिले के लुदाना गांव में बुधवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। खेत में गेहूं की बाली चुगने (बीनने) गए दो पोते और दादी ने पेस्टीसाइड की खाली पड़ी बोतल में पानी पी लिया। इससे तीनों की हालत खराब हो गई। एक 10 वर्षीय पोते की मौत हो गई,जबकि दूसरे पोते और दादी की हालत गंभीर है। उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है।
पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़
65 वर्षीय बुजुर्ग महिला संतरा देवी बुधवार शाम को अपने दो पोतों 10 वर्षीय सागर व 8 वर्षीय रोहित के साथ खेतों में गेहूं की बाली चुगने के लिए गई हुई थी। काफी देर तक बालियां चुगने के बाद सागर और रोहित ने अपनी दादी को कहा कि उन्हें प्यास लगी है। इस पर दादी दोनों पोतों के साथ वापस घर आने लगी ताकि बच्चों को प्यास से गला न सुख जाए। इस दौरान रास्ते में एक ट्यूबवैल पर पेस्टीसाइड की खाली बोतल पड़ी हुई थी। इसी बोतल से तीनों ने ट्यूबवैल से पानी लेकर पी लिया। इसके बाद उसी समय तीनों की हालात बिगड़ गई। हालात बिगड़ने पर तीनों को शहर के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान 10 वर्षीय सागर की मौत हो गई। रोहित व उसकी दादी को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया।

Wednesday, April 29, 2020

April 29, 2020

उड़ान हौसलों की फाउंडेशन कोरोना महामारी में कर रही, निशुल्क सैनेट्री पैड व मास्क वितरण


उड़ान हौसलों की फाउंडेशन  कोरोना महामारी में कर रही, निशुल्क सैनेट्री पैड व मास्क वितरण
जरूरतमंद महिलाओं को 5100 सेनेटरी पैड का  देने का लक्ष्य-रेखा धीमान
(संजय) नरवाना।  आज हम सभी इस मुश्किल भरे वक्त में दो वक्त के राशन का प्रबंध करने में जुटे हुए हैं। क्योंकि हर किसी को अपना पेट की चिंता सताए रखती है। ऐसे में समाज सेविका व गांव पीपलथा की बेटी रेखा धीमान ने घायल का दर्द घायल जाने के मर्म को समझते हुए बुधावार को नरवाना की स्लम बस्तियों में जाकर जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड व माक्स वितरण किए ताकि महिलाओं को लॉकडाउन के दौरान किसी भी परेशानी को समाना ना करने पड़े। उड़ान हौसलों की फाउंडेशन की डायरेक्टररेखा धीमान ने बताया कि  उनकी संस्था ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए 5100 सेनेटरी पैड वितरित करने का लक्ष्य रखा है। धीमान ने स्लम बस्तियों में महिलाओं, बच्चों व बजुर्ग को इस करोना जैसी महामारी से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कोरोना जैसी महामारी में लॉकडाउन के चलते हैं महिलाओं को अपनी प्राथमिक जरूरत सेनेटरी पैड खरीदना बहुत मुश्किल हो रहा है और ग्रामीण व स्लम बस्तियों में रहने वाली में महिलाओ की पहुंच से बाहर है इसलिए महिलाओं की जरूरत को समझते हुए इस वैश्विक संकट की घड़ी में 5100 सैनेटरी पैड व मास्क जरूरतमंद महिलाओं तक निशुल्क पहुंचाएगी। इसके साथ ही रेखा धीमान ने सरकार से निवेदन किया कि जिस प्रकार राशन कोटा में भोजन सामग्री निशुल्क भिजवा रहें हैं, उसी प्रकार महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सैनेट्री पैड भी भोजन सामग्री के साथ भिजवाए जाएं ताकि हर जरूरतमंद महिलाओं को सैनेटरी पैड प्राप्त हो सके। इस मौके पर संस्था के महासचिव सैडी धीमान, सदस्य मजूं कागंरा भी मौजूद रहें।