(मनोज) चंडीगढ़ - हरियाणा सरकार का छात्रों के हित मे बड़ा फैसला ,31 रोड़वेज की बसों को राजस्थान के कोटा भेजा जाएगा और कोटा में कोचिंग ले रहे 858 छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा,परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मामले की जानकारी दी | सभी बसे रेवाड़ी और नारनौल से भेजी जाएगी।
राजस्थान का कोटा जिले को देश मे कोचिंग का हब कहा जाता है। यहां देश के सभी राज्यों से छात्र कोचिंग लेने पहुंचते है। हरियाणा के विज्ञान सकाय के छात्रों की कोचिंग के लिए पहली पसंद कोटा ही रहती है। कोरोना वायरस महामारी के बीच हरियाणा के लगभग 858 छात्रों के यहां फंसे होने की सुचना सरकार के पास है।
ज्ञात है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोटा से बस भेज कर छात्रों को घर भुलाया था, और अब हरियाणा सरकार ने इन्हें उनके घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। रोडवेज डिपो रेवाड़ी से 16 तो नारनौल डिपो से 15 बसों का संचालन इन 858 छात्रों को प्रदेश के हर जिले में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए किया गया है।
No comments:
Post a Comment