Breaking

Wednesday, April 29, 2020

हरियाणा- दिल्ली सीमाएं सील होने का मुद्दा गरमाया

(मनवीर)दिल्ली- हरियाणा से दिल्ली जाने वाले कर्मचारियों व अन्य लोगों के आवागमन से हरियाणा में बढ़े संक्रमण के बाद दिल्ली की सीमाएं सील होने का मुद्दा गर्मा गया है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी फोन पर बातचीत की है। 
गृह मंत्री अनिल विज का स्पष्ट कहना है कि सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। न तो किसी को आने दिया जाएगा और न जाने दिया जाएगा। इस मामले में मुख्यमंत्री ने केजरीवाल को भी कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को दिल्ली में ही रखें। वहां उन्हें रखने के लिए हरियाणा भी अपने भवन देने को तैयार हैं। विज का कहना है कि हमने भी अपने कर्मचारियों के लिए टूरिज्म,पीडब्ल्यू के रेस्ट हाउस आदि खोल दिए हैं। दिल्ली में तो बहुत संख्या में होटल आदि हैं। वहां सरकार अपनी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 100 हॉट स्पॉट बन चुके हैं। ऐसे में हरियाणा में यह संक्रमण नहीं फैलने दिया जाएगा। सीमा पर कोई ढील नहीं दी जाएगी। विज का दावा है कि यदि बाहर से कोई कोरोना का संक्रमण नहीं आता है तो अगले 10-12 दिनों में प्रदेश कोरोना मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। 

4 comments:

  1. Delhi police me staff ko kyo take rahe ho Jo Karina se sankarmit nahi ha usko to allowed karao

    ReplyDelete
  2. AnonymousMay 02, 2020

    Lockdown me. Hamra paisa nahi mila Juan security me hai jo koki Vikaspuri me office hai new Delhi

    ReplyDelete
  3. Sir sab log to ja rhe h bordr se

    ReplyDelete