दसवीं कक्षा एक छात्र ने महज 200 रुपए के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी। घटना रोहतक के सुनारिया कलां गांव की है।दोस्त ने घर में घुसकर 10वीं के छात्र रोहित को चाकू से गोद डाला। जहां ईलाज के दौरान पीजीआइ में उसकी मौत हो गई। रोहित (18) ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी थी। रोहित का दोस्त निकेतन रोहित के घर पर आया। उसने रोहित को आवाज लगाई। रोहित ने दरवाजा खोला तो दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी दौरान निकेतन ने रोहित पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जान बचाने के लिए रोहित घर में घुस गया, लेकिन आरोपित ने घर में भी कई वार किए और फरार हो गया। रोहित ने निकेतन से 200 रुपये ले रखे थे, जिनके लिए दोनों ने फोन पर भी गाली-गलौज हो चुकी थी। पुलिस ने निकेतन को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित के पिता अशोक का कहना है कि बेटे को बड़े लाड-प्यार से पालकर बड़ा किया था, लेकिन क्या पता था कि दरवाजे पर दोस्त नहीं, बल्कि दोस्त के रूप में उनके बेटे का कातिल है। अगर जरा सा भी आभास होता तो दरवाजे पर बेटे को अकेला छोड़कर अंदर नहीं जाता। दोस्त बनकर आरोपित ने उनके इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दिया। रोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।यह पूरा घटनाक्रम गली में एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। पुलिस ने कैमरे की डीवीआर अपने कब्जे में ले ली है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित के साथ रोहित की फोन पर भी कहासुनी हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शाम के समय रोहित के शव का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें परिजनों के अलावा गांव के लोग शामिल हुए हैं।
Friday, April 10, 2020
दो सौ रुपया को लेकर दोस्त की हत्या, गिरफ्तार
रोहतक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment