Breaking

Showing posts with label अपराध. Show all posts
Showing posts with label अपराध. Show all posts

Thursday, May 28, 2020

May 28, 2020

कबूतरबाजी से 76 युवाओ कोअमेरिका भेजने के नाम पर ऐंठे लाखो रूपये, अब वापिस भेजे 22 को हुआ कोरोना

(मनोज)अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 76 हरियाणावासी अवैध तरीके से अमेरिका की सरहद में भेजे गए थे। कबूतरबाजों के चंगुल में फंसकर यह लोग अवैध ढंग से सीमा पार कर रहे थे। इसी वजह से इन्हें डिपोर्ट कर वापस भेजा गया है।

पुलिस पूछताछ में यह खुलासा होने के बाद अब गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में कबूतरबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि इन लोगों द्वारा ठगी गई रकम भी कबूतरबाजों से वापस दिलवाई जाएगी।

पिछले सप्ताह यह लोग वापस लौटे थे। जिसमें से 22 लोग संक्रमित पाए गए थे। सभी लोगों को पुलिस ने आसपास के होटलों में क्वारंटीन करवाया था। मालूम हो कि एक विशेष विमान से पंजाब के अमृतसर पहुंचे लगभग 160 भारतीय नागरिकों के एक समूह में हरियाणा के 76 यह लोग शामिल थे।

हरियाणा के विभिन्न जिलों के रहने वाले इन 76 निवासियों को पंचकूला लाया गया। जहां उनकी कोविड-19 और अन्य चिकित्सा जांच की गई। जिन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें उनके गृह जिलों में पृथक किया गया। जबकि कोरोना से संक्रमित 22 लोगों का पंचकूला के अस्पताल में इलाज हो रहा है।

मैंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। ठगे गए इन लोगों की रकम वापस दिलवाई जाएगी। -अनिल विज, गृह मंत्री हरियाणा

Saturday, May 23, 2020

May 23, 2020

रेवाड़ी- मैडिकल स्टोर पर-गोली चलाने वाले तीनों आरोपी 24 घंटे मे गिरफ्तार

-मैडिकल स्टोर पर बैठे युवक को शुक्रवार की शाम मारी थी गोली
-आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई रिवाल्वर भी बरामद
-पैरोल व जमानत पर छूटे अपराधियों पर भी रेवाड़ी पुलिस की है पैनी नजर
(पंकज कुमार)सीआईए रेवाड़ी व शहर थाना पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में अथक प्रयासों से शुक्रवार की देर शाम आजाद चौक स्थित मैडिकल स्टोर पर बैठे युवक को गोली मारने की वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस टीमों ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मुक्तिवाड़ा निवासी रूचिन, शक्ति नगर निवासी दीपांशु उर्फ मेसी व बंजारवाड़ा निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीआईए रेवाड़ी व शहर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव कालका निवासी मोनू फार्मेसिस्ट है। शुक्रवार की शाम वह आजाद चौक स्थित श्री मैडिकल स्टोर पर आया हुआ था। इसी दौरान एक सप्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने पहले मैडिकल स्टोर का शीशे का दरवाजा तोड़ा और फिर सीधे अंदर दाखिल होते ही वहां बैठे मोनू को गोली मार दी थी। गोली लगने से मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। उसके बाद पूछताछ करने पर 24 घंटे से भी कम समय में वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई रिवाल्वर बरामद कर ली गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

घर पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल आरोपी भी गिरफ्तार

तीन दिन पहले रामपुरा रोड स्थित कंपनी बाग में एक घर के बाहर युवक पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल एक आरोपी को रेवाड़ी सीआईए व सेक्टर 3 चौकी पुलिस की सयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान न्यू आदर्श नगर निवासी धीरज उर्फ शूटर के रूप में हुई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार आरोपी का कोरोना सैंपल कराकर उसे क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि 20 मई की रात कंपनी बाग के रामपुरा रोड पर रहने वाले कृष्ण के घर पर आरोपी धीरज के अलावा दो अन्य युवक पहुंचे थे। आरोपियों ने कृष्ण को आवाज देकर बुलाया और फिर रंजिश के चलते उस पर फायर कर दिया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। देर शाम गुप्त सूचना पर आरोपी धीरज को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है उन्हें भी दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उन्हें भी जल्द सलाख़ों के पीछे पहुँचा दिया जायेगा।

-रेवाड़ी पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर: एसपी

एसपी नाजनीन भसीन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पैरोल व जमानत पर जेल से बाहर आए एक-एक अपराधी पर रेवाड़ी पुलिस पैनी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि कुछ समय के दौरान हमने कई अपराधियों को पकड़ा है। अपराधियों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अगर किसी अपराधी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

May 23, 2020

गुप्त सूचना के आधार पर रायथल जिला हिसार निवासी 715 ग्राम हेरोइन सहित काबू

(संजय)जींद 23 मई - हरियाणा पुलिस ने जिला जींद में गुप्त सूचना के आधार पर रायथल जिला हिसार निवासी को 715 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। हेरोइन की मार्किट कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है।
इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन पकडऩे की सफलता सीआईए टीम को डीआईजी अश्विन शैणवी के कुशल नेतृत्व से मिली। पुलिस ने आरोपी को शनिवार अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है।
डीआईजी के दिशानिर्देशन व कुशल नेतृत्व में टीम ने भारी मात्रा में हेरोइन के आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की सीआईए टीम के साथ गुलकनी गांव के पास पहुंचे। जैसे ही आरोपी अपने बाइक पर नजदीक आया तो पुलिस को देख कर वह भागने लगा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ आरोपी को बाइक सहित काबू कर लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो 715 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉक डाउन से पहले मार्च में वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से यह हेरोइन लेकर आया था। अब जैसे ही लॉक डाउन में छूठ मिली तो इसे आस पास में सप्लाई करना था। वही पुलिस ने आरोपी को शनिवार अदालत से 1 दिन के रिमांड पर लिया है।
जींद व हिसार में लगभग 8 मुकदमें चोरी व एनडीपीएस के दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ
काबू किए गए आरोपी के खिलाफ जींद व हिसार में 7- 8 मामलें चोरी व एनडीपीएस के दर्ज है। यहां तक कि चोरी के एक मामले में आरोपी 2018 से अदालत से भगौड़ा भी बना हुआ हैं। आरोपी को रिमांड पर लिया गया हैए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी की हिरोइन को कहां कहां और किस किस को सप्लाई किया जाना था।

Wednesday, May 20, 2020

May 20, 2020

पश्चिम बंगाल की महिला से दुष्कर्म, न्याय हेतु पहुंची वकीलों के पास

नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेवाड़ी लाई गई थी महिला

(पंकज सिंह)रेवाड़ी, 20 मई लॉकडाउन से पूर्व नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला को पश्चिम बंगाल से लाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे गाजियाबाद व रेवाड़ी में बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती करता रहा। उसके चंगुल से छूटकर आई महिला बुधवार को सीधे अदालत परिसर पहुंची और वहां मौजूद वकीलों से आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई। 
बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट कैलाशचंद्र व देवेंद्र सिंह राव महिला की मदद को आगे आए हैं। 30 वर्षीय महिला ने इन वकीलों को बताया कि लॉकडाउन से पूर्व लोबीर हुसैन नाम का व्यक्ति उसे नौकरी दिलाने की बात कहकर पश्चिम बंगाल से लेकर आया था। पहले उसने उसे गाजियाबाद में रखा और अब रेवाड़ी के आसपास किसी गांव में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा और विरोध करने पर पिटाई करता था। बीती रात लगभग 1 बजे वह मौका पाकर उसके चंगुल से भाग निकली। आज सुबह वह न्याय पाने के लिए यहां पहुंची। दोनों वकीलों ने उसकी मदद करते हुए तुरंत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को ई-मेल भेजी और महिला संरक्षण विभाग को सूचित किया। फिलहाल उसे 'वन स्टॉप सेंटर संस्था में पांच दिन के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित महिला ने प्रशासन से उसके घर भिजवाने की अपील भी की है।


Friday, May 15, 2020

May 15, 2020

प्यार, लव मैरिज फिर तलाक और अब पत्नी को चाकुओं से गोदकर ले गया हस्पताल

रेवाड़ी (Rewari) में एक शख्स ने अपनी तलाक शुदा पत्नी की चाकू से वार करके हत्या कर दी। मृतका ने चार साल पहले युवक के साथ लव मैरिज की थी। सीआईए की टीम ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया वहीं मामले में लापरवाही पर एसएचओ व थाना के मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया है।

रेवाड़ी। शहर के महेंद्रगढ़ रोड स्थित राधा-कृष्ण कॉलोनी में एक युवक ने अपनी पत्नी (wife) की चाकुओं से गोदकर हत्या (Murder) कर दी। उसने चार साल पहले लव मैरिज (Marriage) की थी, जबकि कुछ समय पहले ही दोनों के बीच तलाक (Divorce) भी हो गया था। फिर भी आरोपित पति (Accused husband) उससे मिलने के लिए घर पहुंचा और मामूली बात पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं सीआईए रेवाड़ी की टीम ने आरोपित नितिन को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर एसपी नाजनीन भसीन ने रामपुरा थाना प्रभारी व मुंशी को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार को रामपुरा का चार्ज सौंपा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला महेंद्रगढ़ के गांव पड़तल भोजावास निवासी मधू ने करीब साढ़े चार साल पहले नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव बूढवाल निवासी नितिन के साथ लव मैरिज की थी। एक साल पहले दोनों के बीच तलाक हो गया था तथा मधू वर्तमान में अपनी तीन वर्षीय बेटी चंचल के साथ राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी बहन राधा के पास रहती थी। जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

पहले चाकुओ से वार फिर ले गया हस्पताल

गुरूवार की शाम आरोपित नितिन भी राधा के घर पहुंच गया था। वहां पर नितिन व मधू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तथा नितिन ने चाकू निकाल कर उसके पेट में कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मधु को आरोपित ही ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा। वहां से उसे तुरंत रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया। रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान रात के समय मधु ने दम तोड़ दिया। 

पुलिस को झड़ने की सुचना पर चाकुओ से मारने की नही, बड़ी चुक की एसएचओ व मुंशी पर गिरी गाज 

इस दौरान रामपुरा थाना पुलिस को बस झगड़े की सूचना मिली। वहीं दूसरी तरफ मर्डर की सूचना के बाद देर रात ही रेवाड़ी सीआईए की टीम ने आरोपित नितिन को गिरफ्तार भी कर लिया। इस बीच मामले से अनजान रामपुरा थाना पुलिस पर सवाल खड़े हो गए। इस मामले में रामपुरा पुलिस की चूक सामने आई है। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी नाजनीन भसीन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना के मुंशी व एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया। देर रात ही सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने रामपुरा का चार्ज संभाल लिया। इधर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को सदर थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है।

Thursday, May 14, 2020

May 14, 2020

रेवाड़ी हर 6 दिन में एक बच्चा होता है गायब

(विनय)रेवाड़ी - आरटीआई (RTI) में खुलासा हुआ कि रेवाड़ी (Rewari) के पॉश इलाका मॉडल टाउन से लेकर ओद्योगिक नगरी धारूहेड़ा से वर्ष 2013 से फरवरी 2020 के बीच कई बच्चे गायब हो गए। पुलिस एफआईआर तक सीमित है 40 मामले अब भी अनट्रेस है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 से फरवरी 2020 तक जिले के 12 थानों में 441 मामले 18 साल से कम उम्र के बच्चों के गायब होने के दर्ज हुए। औसतन हर छठें दिन एक बच्चा लापता हुआ है। लापता हुए बच्चों की तलाश में पुलिस ने शुरूआत में तो काफी भागदौड़ की और कुछ को इसी भागदौड़ में बरामद भी कर लिया, लेकिन पुलिस की भागदौड़ में कमी आने के बाद कुछ ऐसे भी बच्चें को जो आज भी अपनों से दूर ही है और उनके परिवार के लोगों की आस आज भी उनके लौटने के साथ है।

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

वर्ष 2013 से फरवरी 2020 तक 18 से कम उम्र के गायब हुए बच्चे थाना मामले 

धारूहेड़ा                    85 
सेक्टर-6                     08 
मॉडल टाउन               27 
सिटी                          81 
कसौला                      29 
कोसली                      29 
कोसली                      44 
रोहड़ाई                      15 
जाटूसाना                    25 
बावल                         18 
रामपुरा                       40
महिला थाना                00 
खोल                           51

साढ़े 3 सौ से अधिक सुलझाए 

नाबालिग उम्र के 441 बच्चों के गायब होने के ज्यादा तर मामले को पुलिस ने सुलझा भी लिया है। रिकार्ड के अनुसार 40 से अधिक मामले ही अनट्रेस है। अपहरण व गायब होने के ज्यादातर मामलों में आपसी रजामंदी भी देखने को मिली है। हालांकि नाबालिग होने के कारण गायब करने वाला व्यक्ति कानून के शिकंजे में भी आया। 

बच्चों का गायब होना चिंताजनक 

मामले में आरटीआई लगाकर जानकारी जुटाने वाले शहर निवासी साकेत धींगड़ा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में नाबालिग उम्र में बच्चों के गायब होने के मामले बढ़े है। यह चिंताजनक है। हालांकि पुलिस ने मामलों को सुलझाया है, लेकिन फिर भी पुलिस को ऐसे मामलों की रोकथाम को लेकर कदम उठाने चाहिए।

Wednesday, May 13, 2020

May 13, 2020

शर्मनाक : दुष्कर्म का प्रयास विफल होने पर किशोरी के आंख पर ईंट मारी

हरियाणा के पानीपत जिले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास विफल होने पर आरोपितों ने आंख के ऊपर ईंट से हमला कर घायल कर दिया है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(अरुण मलिक)पानीपत (Panipat) के रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में झुग्गी में निवास कर रही किशोरी (teenager) के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म (Misdeed) करने की चेष्टा की। वहीं किशोरी के शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गए, वहीं दुष्कर्म करने में विफल होने पर आरोपितों (Accused) ने युवती की आंख के उपर ईंट से हमला कर घायल कर दिया और युवती को इस घटना की सूचना किसी को भी देने पर उसकी हत्या करने की धमकी देकर फरार हो गए। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस(police) मौके पर पहुंची और घायल किशोरी का सिविल अस्पताल में उपचार करवाया, वहीं पुलिस किशोरी की मेडिकल जांच करवाई और उसके बयान दर्ज किए। 

आरोपितों की तलाश में दबिश जारी, जल्द होगे गिरफ्तार

पुलिस ने किशेारी की शिकायत पर गौरव, कृष्ण उर्फ बालू व संदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 363, 354-ए, 511, 34, 10 पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। दूसरी ओर, पानीपत पुलिस के प्रवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि झुग्गी निवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म की चेष्टा और उसे सिर पर ईंट से प्रहार कर उसे घायल करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। वहीं थाना सिटी पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की चेष्टा समेत अन्य आरोपों में तीन आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं आरोपित फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस केस की जांच कर रही एएसआई पूनम ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
May 13, 2020

दर्दनाक हादसे- रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत, पैदल लौट रहे प्रवासी मजदूरों को कार ने रौंदा

(रामफल) हरियाणा के हिसार में एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की जान चली गई है। हिसार के घोड़ा फार्म रेलवे फाटक के पास इलेक्ट्रिक इंजन के नीचे आने से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे सगे भाई हैं। तीनों बच्चे परिवार सहित सत्या नगर में रहते थे। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार निवासी मनोज कुमार व सुनील कुमार मजदूरी करते हैं।

वह सत्या नगर स्थित एक मकान में ऊपर तथा नीचे के हिस्से में अलग-अलग रहते हैं। मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मनोज कुमार के दोनों बेटे 7 वर्षीय अजीत व चार वर्षीय गोलू, जबकि सुनील कुमार का 10 वर्षीय बेटा रवि रेलवे लाइन पर खेल रहे थे। इसी बीच तीनों बच्चे सिरसा की तरफ से हिसार आ रहे इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आ गए।

एक बच्चे ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस मौके पर कार्रवाई में जुटी है।

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

अम्बाला से पैदल बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को कार ने रौंदा

मंगलवार को मजदूर से जुड़े एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंबाला कैंट के छोटा खुड्डा के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे दो मजदूरों (Migrant labor) को रौंद दिया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Painful Death) हो गई।
जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूर पैदल सवारी कर अम्बाला से बिहार अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौदंते हुए निकल गया। हादसे के बाद कार चालक अपने गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर से कार को जब्त कर फरार आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

May 13, 2020

कोरोना वारियर्स को निराश नहीं होने देंगे, हिसार मामले में होगी उच्चस्तरीय जांच- अनिल विज

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने हिसार में कोविड-19 की ड्यूटी में लगे एक डाक्टर रमेश पूनिया (Dr Ramesh Punia) के मामले में संज्ञान लेते हुए इसमें जांच कराने की घोषणा की है। विज ने साफ कर दिया है कि इस महामारी व चुनौतीपूर्ण समय में काम करने वाले वारियर्स को निराश नहीं होने देंगे। हिसार में कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान ड्यूटी करने वाले जीव वैज्ञानिक डाक्टर रमेश पूनिया को डयूटी मुक्त कर दिए जाने औऱ एक युवक व परिवार द्वारा धमकी दिए जाने का मामला संज्ञान में आने के साथ ही गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि वे कोरोना वारियर्स को निराश नहीं होने देंगे, हिसार मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने का आश्वासन भी विज ने दिया है। 

उन्होंने पूरे मामले में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बातचीत कर चेक करने के साथ ही इस मामले में जांच कराने की पुष्टि कर दी है। विज ने दोहराया कि हमारे डाक्टरों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों सभी ने इस चुनौतीपूर्ण समय में बेहतरीन काम किया है, इस तरह के कोरोना वारियर्स को वे निराश नहीं होने देंगे, भले ही वो हिसार की घटना हो या फिर किसी अन्य स्थान की। 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

ये है मामला 

यहां पर बता दें कि गुरुग्राम से लौटे एक रसूखदार युवा के यहां पर कोरेंटाइन का नोटिस चस्पा कर दिया था, क्योंकि पूनिया कोरोना संक्रमण मामले में जिले के नोडल अफसर हैं। दडौली मामले में डाक्टर पूनिया ने कोरोना संक्रमितों को ढूंढने का काम किया था, अब हिसार में एक युवक के घर पर उन्होंने कोरेंटाइन पोस्टर लगा देने के बाद में मामला तूल पकड़ गया था। उक्त युवक द्वारा पहले भी सियासी धौंस जमाने के मामले प्रकाश में आए थे।

विपक्ष के नेताओ ने बना लिया मुद्दा

 अब डाक्टर पर कार्रवाई होने के बाद लोगों में नाराजगी व्याप्त है।  हिसार में यह घटना होने के बाद में विपक्ष की ओर से नेताओं ने इसे मुद्दा बना लिया है। एक ओर जहां पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता संपत सिंह ने घटना की निंदा करते हुए तुरंत कार्रवाई व डाक्टर को ससम्मान डयूटी पर लेने के लिए कहा है। प्रो. संपत सिंह ने कहा कि पहले हांसी व अब हिसार में हुई घटना से वे दुखी हैं। दूसरी तरफ इस मामले में कांग्रेस विधायक व नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी डाक्टर पूनिया पर धौंस जमाने वाले दोषी के विरुद्ध प्राकृतिक आपदा अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की मांग की है। रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मामले की निंदा की है। जरुर पढ़े- चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल HaryanaBulletinNews

Monday, May 11, 2020

May 11, 2020

लॉकडाउन  में गौ तस्करो के हौसले बुलंद 




(कमल कांत शर्मा की रिपोर्ट)होडल गौ रक्षक दल  सूचना पर होडल  थाना  पुलिस ने हसनपुर पुल पर नाका लगाकर एक राजस्थान के आईसर कैंटर से 13 गौ वंस वरामद कर गऊशाला में छोड दिये पुलिस ने कैंटर चालक व् उसके साथी को ग्रिफ्तार कर के मामला दर्ज कर लिया है 
होडल विजयपाल A. S .I . ने जानकारी देते हुए बताया की गौ रक्षक दल के प्रधान भगतसिंह रावत ने सूचना दी की कोसी की तरफ एक कैंटर में गाय भरी है और वह हाइवे से निकलेगा सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रधान द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर हसनपुर चौक होडल के फ्लाई ओवर पर नाका लगाकर वहान चैक करने पर कैंटर ने सीधी नाके को टककर मारकर भागने लगा लकिन पुलिस ने व् गौ रक्षक दल के सदस्यों ने कैंटर चालक व् उसके साथी को दबोच लिया और जब कैंटर की तलाशी ली गई तो उसमे करीब डेढ़ दर्जन गाय निकली गायो को गौशाला छोड दिया है पकड़े  गये आरोपियों ने पुलिस पुछ ताछ में अपना नाम अखलाख पुत्र खुशीर्द निवासी अड़वर नहु बताया और दूसरे आरोपी ने शब्वीर पुत्र अजीम निवासी घाटमीका राजिस्थान  बताया और यह भी बताया की ये गाय आगरा से लेकर चले थे और महबूब पुत्र अर्जन  निवासी घाटमीका के पास  पहुचानी है 
जांच अधिकारी - विजयपाल A. S .I
-गौ रक्षक दल प्रधान - भगतसिंह रावत

Wednesday, May 6, 2020

May 06, 2020

बहादुरगढ़ : लाइनपार में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

(अनिल)बहादुरगढ़ : लाइनपार में हुए दोहरे हत्याकांड (Double murder) की गुत्थी सुलझ गई है। पत्नी के साथ संबंध के शक में बीएसएफ जवान (BSF Jawan) द्वारा बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिल्ली पुलिस कर्मी मनोज की हत्या (the killing) कराई गई। मनोज के साथ टहलने गया रमेश भी इस रंजिश की भेंट चढ़ गया। इस संबंध में मुख्य आरोपित रणबीर फौजी व वारदात करने वाले दोनों बदमाश पुलिस ( police) ने पकड़ लिए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। 
दरअसल, वत्स कॉलोनी का निवासी दिल्ली पुलिस कर्मी मनोज सोमवार (Monday) की सुबह पड़ोसी रमेश के साथ टहलने (A walk) के लिए मुंगेशपुर ड्रेन के पास गया था। वहां बदमाशों ने इन पर गोलियां चला दी थी। इस हमले में दोनों की मौत हो गई थी। मनोज के परिजनों ने हत्या का आरोप नजदीक ही रहने वाले रणबीर फौजी व उसके परिजनों पर लगाया था। इस संबंध में रणबीर व उसके परिजनों पर लाइनपार थाने के केस दर्ज हुआ था। वारदात सुलझाने में लाइनपार थाने और दोनों सीआईए की टीमें लग गई। पुलिस ने रणबीर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दो बदमाश पकड़े गए। इनकी पहचान पवन निवासी जौली (सोनीपत) व तेजपाल निवासी जेजे कॉलोनी दिल्ली के रूप में हुई है। बुधवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया गया।

दो लाख में हुआ था सौदा 
तीनों आरोपित वारदात कुबूल कर चुके हैं। मूलत: जौली का निवासी पवन सोनीपत फिलहाल लाइनपार में ही रहता है। दिल्ली पुलिसकर्मी मनोज को मौत के घाट उतारने के लिए रणबीर फौजी और पवन के बीच दो लाख रुपये का सौदा हुआ था। मनोज नियमित ड्रेन के पास टहलने जाता था। इसलिए पूरी योजना बनाकर वारदात अंजाम दी गई। सुपारी मिलने के बाद पवन ने तेजपाल को अपने साथ लिया। दोनों बाइक लेकर ड्रेन तक पहुंचे। तेजपाल बाइक चला रहा था और पवन ने मनोज पर गोली दाग दी। साथ मौजूद रमेश के सिर में भी गोली मार दी। इसके बाद दोनों बाइक लेकर फरार हो गए।

इस वजह से की हत्या 
वारदात एक महिला से जुड़ी हुई है। दरअसल, रणबीर फौजी और उसकी पत्नी बिमला के बीच कुछ महीनों पहले तलाक हो गया था। इसके बाद बिमला लाइनपार में ही एक जगह पर रहने लगी। मनोज का बिमला से वास्ता था। इसी कारण रणबीर फौजी मनोज से रंजिश रख रहा था। इसी रंजिश ने सोमवार की सुबह खूनी रंग ले लिया। इनकी रंजिश में रमेश बेवजह मारा गया। हालांकि मनोज के परिजनों ने रणबीर के कई परिजनों पर भी आरोप लगाया है। पुलिस भी उन्हें शक के घेरे में लेकर जांच कर रही है लेकिन अभी किसी अन्य परिजन की गिरफ्तारी नहीं की गई है। लाइनपार थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।

Monday, May 4, 2020

May 04, 2020

लाकडाउन के बीच भी बदमाशों के हौसले बुलंद, सुबह टहलने के लिए निकले दिल्ली पुलिस कर्मी व उसके साथी की गोली मारकर हत्या

(मनवीर) कोरोना काल के चलते जहा जीवन थम स गया है वही बहादुरगढ़ ( Bahadurgarh ) में लाकडाउन के बीच भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार सुबह टहलने के लिए निकले दिल्ली पुलिस कर्मी व उसके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की  पुलिस व सीआईए की टीमों ने जांच शुरू कर दी है । अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा कि आज सोमवार( Monday) की सुबह घर से टहलने के लिए निकले दिल्ली पुलिस कर्मी व उसके साथी की लाइनपार क्षेत्र में मुंगेशपुर ड्रेन किनारे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। अभी हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
लाइनपार थाने के अलावा सीआईए ( CIA) समेत कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। मृतक की पहचान करीब 35 वर्षीय मनोज और करीब 52 वर्षीय रमेश के रूप में हुई है। मूलत: सोनीपत ( Sonipat) के खेड़ी खांडा का निवासी मनोज दिल्ली पुलिस में सिपाही था। पिछले कुछ समय से बहादुरगढ़ के लाइनपार स्थित वत्स कॉलोनी में रह रहा था। जबकि मूलत: कानोन्दा का निवासी रमेश भी फिलहाल मनोज के पड़ोस में रह रहा था। वह फेरी लगाता था। सोमवार को मनोज और रमेश टहलने के लिए मुंगेशपुर ड्रेन के पास गए हुए थे। वहां अज्ञात हमलावारों ने गोलियां मारकर इनकी हत्या कर दी। किसी राहगीर ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। रमेश मौके पर दम तोड़ चुका था, जबकि मनोज ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। डीएसपी राहुल देव, डीएसपी अजायब सिंह, एसएचओ लाइनपार देवेंद्र कुमार मौके पर मौजूद थे। एफएसएल टीम ने भी वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। हत्यारे कौन है, कैसे आए और हत्या क्यों की गई, ये अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन मामले को एक महिला से जोड़कर देखा जा रहा है।

Sunday, May 3, 2020

May 03, 2020

महिला ने जींद के रानी तालाब मे कूद कर की आत्महत्या

(संजय)जींद- आज सुबह जीन्द के रानी तालाब कृष्णा कलोनी निवासी में सीमा पत्नी  विनोद ने घरेलू कलह के कारण रानी तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतका के दो बच्चे है।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड



Saturday, May 2, 2020

May 02, 2020

रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

(प्रवीन)रेवाड़ी। गुरुग्राम पुलिस कमीश्नर के कार्यालय में कार्यरत हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। हैड कांस्टेबल ने तीन दिन पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कापड़ीवास बॉर्डर पर सेक्टर-6 थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया था। ज्ञात है कि उस समय तो उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझ गया था, लेकिन एक दिन पहले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव द्वारा हैड कांस्टेबल को लेकर किए गए ट्वीट के बाद गुरुग्राम पुलिस ने हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। 

बता दें कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता देख 29 अप्रैल को डीसी यशेन्द्र सिंह ने एक से दूसरे जिले में प्रवेश करने वाले एमरजैंसी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के भी पास रद्द कर दिए थे। सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया था, क्योंकि दिल्ली व गुरुग्राम के पुलिसकर्मी रोजाना रेवाड़ी से अपडाउन कर रहे थे। इसके बावजूद गुरुग्राम के पुलिस कमीश्नर कार्यालय में कार्यरत रेवाड़ी के गांव ततारपुर ईस्तमुरार निवासी हैड कांस्टेबल 29 अप्रैल की दोपहर बगैर यूनिफार्म गाड़ी लेकर रेवाड़ी की सीमा में प्रवेश कर रहा था। सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस ने उसे कापड़ीवास बॉर्डर पर रोक लिया था। इस दौरान अजीत नाम के एक सब इंस्पेक्टर के साथ हैड कांस्टेबल ने दुर्व्यवहार किया था। इतना ही नहीं काफी देर हंगामा भी किया था। बताया जाता है कि सेक्टर-6 थाना पुलिस उसी वक्त केस दर्ज कर रही थी, लेकिन उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझा दिया गया था। हैड कांस्टेबल के खिलाफ रेवाड़ी एसपी ने गुरुग्राम कमीश्नर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। लेकिन इसी बीच 1 मई को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ड्यूटी से लौट रहे एक पुलिसकर्मी के साथ सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मारपीट की और उसे बाद में आइसोलेट भी कर दिया। इसके बाद तो मामला ओर गर्मा गया। गुरुग्राम कमीश्नर ने मामले में एक्शन लेते हुए हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

Thursday, April 30, 2020

April 30, 2020

गेहूं बाली बीनने खेत में पोतों के साथ गई थी दादी पेस्टीसाइड की बोलत में पीया पानी,पोते की मौत दादी-पोते की हालत गंभीर,पीजीआई किया रेफर

(संजय)जींद। जींद जिले के लुदाना गांव में बुधवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। खेत में गेहूं की बाली चुगने (बीनने) गए दो पोते और दादी ने पेस्टीसाइड की खाली पड़ी बोतल में पानी पी लिया। इससे तीनों की हालत खराब हो गई। एक 10 वर्षीय पोते की मौत हो गई,जबकि दूसरे पोते और दादी की हालत गंभीर है। उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है।
पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़
65 वर्षीय बुजुर्ग महिला संतरा देवी बुधवार शाम को अपने दो पोतों 10 वर्षीय सागर व 8 वर्षीय रोहित के साथ खेतों में गेहूं की बाली चुगने के लिए गई हुई थी। काफी देर तक बालियां चुगने के बाद सागर और रोहित ने अपनी दादी को कहा कि उन्हें प्यास लगी है। इस पर दादी दोनों पोतों के साथ वापस घर आने लगी ताकि बच्चों को प्यास से गला न सुख जाए। इस दौरान रास्ते में एक ट्यूबवैल पर पेस्टीसाइड की खाली बोतल पड़ी हुई थी। इसी बोतल से तीनों ने ट्यूबवैल से पानी लेकर पी लिया। इसके बाद उसी समय तीनों की हालात बिगड़ गई। हालात बिगड़ने पर तीनों को शहर के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान 10 वर्षीय सागर की मौत हो गई। रोहित व उसकी दादी को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया।

April 30, 2020

पानी की टँकी में मिला 11 महीने के बच्चे का शव

(अरुण मलिक)सोनीपत : शहर में फव्वारा चौक के निकट दो मंजिला भवन के छत पर रखी पानी की टंकी में 11 महीने के बच्चे का शव मिला है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। यह हत्या है या फिर कोई हादसा? यह पुलिस की जांच-पड़ताल से ही पता चलेगा। शहर में फव्वारा चौक के निकट दो मंजिला भवन के छत पर रखी पानी की टंकी में 11 महीने के बच्चे का शव मिला है। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिजन घर पर ही सोए हुए थे, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं लगी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 5:30 बजे परिजन जगे तो बच्चा गायब मिला और उसकी तलाश शुरू की गई। तलाश करते हुए जब परिजन छत पर पहुंचे तो पानी की टंकी का आधा ढक्कन टूटा मिला और बच्चा उसके अंदर मृत मिला।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फव्वारा चौक के निकट बत्रा पेंट के नाम से शोरूम है। शोरूम को यतिन बत्रा व उसका परिवार चलाता है। यतीन का 11 माह का बेटा दैविक था। परिजनों का कहना है कि सुबह करीब 4:30 बजे दैविक को उसकी मां ने दूध पिलाया और दोनों दोबारा सो गए। सुबह करीब 5:30 बजे परिजन जगे तो दैविक गायब मिला। वहीं, किसी अनहोनी से घबराए परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन बच्चा घर के अंदर नहीं मिला। परिजन जब छत पर पहुंचे तो वहां रखी पानी की टंकी का आधार ढक्कन टूटा था और बच्चा उसके अंदर मृत मिला। इस दर्दनाक घटना को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को किसी ने उठाकर पानी की टंकी के अंदर डुबोया है। सूचना मिलने के बाद शहर थाना के प्रभारी निर्मल सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।

April 30, 2020

रिश्वत लेते 4 पत्रकार दबोचे, यमुनानगर में चला रहे थे ब्लैकमेलिंग का खेल

(मनजीत) रिश्वत लेते 4 बड़े मीडिया हाउस से सम्बंधित पत्रकार दबोचे, यमुनानगर में चला रहे थे ब्लैकमेलिंग का खेल। बताया जा रहा है कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने दर्ज कराया है मामला, अधिकारी से  ₹200000 की डिमांड की थी ,₹50000 लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
रंगे हाथो पकड़े गए पत्रकारों में तिलक, बाबा, सोनी व प्रदीप शामिल। सिटी थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला।
इनके समर्थन में रात को 10:30 बजे यमुनानगर के पत्रकार एकत्रित होकर एसपी से उनके निवास पर मिलने भी गए, लेकिन वे नहीं मिले।

Wednesday, April 29, 2020

April 29, 2020

पंचकुला कोरोना संदिग्ध मरीज़ ने आईसोलेशन वार्ड से मारी छलांग

(रितेश महेश्वरी) पंचकुला सेक्टर 6 सिविल हस्पताल में कोरोना  संदिग्ध मरीज़ ने सुसाइड किया । मरीज ने तीसरे फ्लोर के आईसोलेशन वार्ड  से छलांग मारी | डॉक्टरों ने मृत घोषित किया | पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Tuesday, April 28, 2020

April 28, 2020

पानीपत मे लोकडाउन के बीच दूध कारोबारी के बेटे की हत्या

(अरुण मलिक)पानीपत, 28 अप्रैल। पानीपत जिले में लॉकडाउन के दौरान दूध कारोबारी के 22 वर्षीय छोटे बेटे को मारकर लटका दिया गया। उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार किया गया था। परिजनों का कहना है कि हत्या करने के बाद शव को पेड़ पर लटकाया गया है। सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निंबरी निवासी दूध कारोबारी बजन सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे छोटे बेटे बिजेंद्र को घर पर देखा था,जब रात 3:30 बजे नींद खुली बिजेंद्र घर पर नही मिला। बड़े बेटे राकेश को बुलाया और बिजेंद्र को कॉल मिलवाया,लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। तलाश शुरू की और वे लगातार कॉल भी करते रहे,लेकिन कुछ पता नही चला। सुबह सात बजे के आसपास एक रिंग गई,लेकिन फोन पिक नही हुआ। दोबारा कॉल करने फिर से फोन स्विच ऑफ मिला।
इसी दौरान गांव के सरपंच जगबीर ने कॉल करके पंचायती जमीन के खेत में बिजेंद्र के लटके होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो देखा के बेटे का शव खून से लथपथ था। उसके सिर में चोट लगी थी और उसे पेड़ के जरिए फंदे पर लटकाया गया था। उन्होंने कहा कि बेटे की हत्या करने के बाद उसे फंदे पर लटकाया है। सदर थाना पुलिस और डीएसपी बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
April 28, 2020

नांगल चौधरी : पूजा अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, अस्पताल को किया सील

(मोहित)नांगल चौधरी में कोविड-19 की गाइडलाइन की अनुपालना नहीं करने पर निजी अस्पताल को सील कर दिया  है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नांगल चौधरी में चल रहे पूजा अस्पताल पर छापेमारी की थी, जिसमें अस्पताल संचालक रुपचंद खटाणा की डिग्री को भी कब्जे में लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अस्पताल में कई खामियां पाई गई है, अस्पताल संचालक पर फर्जी तरीके से ईलाज करने का भी केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शहर के नारनौल रोड पर पूजा अस्पताल संचालित है। सोमवार को नांगल चौधरी सीएससी के एसएमओ डॉ. अरुण कालरा को सूचना मिली थी कि कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना कर पूजा अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस पर डॉ. अरुण कालरा ने टीम तैयार कर अस्पताल पर छापेमारी की। इस दौरान एक बच्चे को बिना मास्क के ही भर्ती कर ड्रिप लगाई गई थी। अस्पताल में कही भी सैनिटाइजर की व्यवस्था नजर नहीं आई और न ही अस्पताल स्टाफ व मरीजों के मुंह पर मास्क नजर आया। डस्टबिन भी खुले पड़े थे। कहीं शारीरिक दूरी भी दिखाई नहीं दी। अस्पताल ने विभाग से किसी तरह की कोई परमिशन भी नहीं ले रखी थी।
इस पर एसएमओ डॉ. अरुण कालरा ने कोविड-19 की अवहेलना करने पर अस्पताल को सील कर दिया। इस दौरान अस्पताल संचालक डॉ. रुपचन्द खटाणा की डिग्री को भी कब्जे में लिया गया। विभाग द्वारा डिग्री की भी जांच करवाई जाएगी। वहीं कोविड-19 की अवहेलना करने पर केस दर्ज करवाया जाएगा। बता दें कि इससे कुछ समय पूर्व भी पूजा अस्पताल पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की थी। जिस पर भी टीम ने महिला चिकित्सक के नाम से इलाज करने पर व महिला चिकित्सक द्वारा अस्पताल में तैनात होने की बात से इंकार करने पर अस्पताल संचालक रूपचंद खटाणा पर केस दर्ज करवाया था।