Breaking

Tuesday, April 21, 2020

कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं को कोरोना कर्मवीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया - कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब


जींद : ( संजय कुमार )
कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब द्वारा सोमवार को कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं को कोरोना कर्मवीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष बब्बल सैनी सुबह नागरिक अस्पताल पहुंचे और यहां कार्यरत चिकित्सकों की हौंसलाअफजाही की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों ने अपनी सेवाओं द्वारा अतुलनीय योगदान दिया है। जिसे कभी भी भुलाया जा नहीं जा सकता है। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दिनरात एक-एक कर कोरोना संक्रमण के बीच आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं तो दी ही गई साथ ही कोरोना संक्रमितों, उनके परिवारों, उनके संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य तक को जांचने का काम किया गया। सीएमओ डा. जयभगवान जाटान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ पूरा विश्व एकजुट है। ऐसे में चिकित्सकों सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने फ्रंट फुट पर कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लडऩे का काम किया। इसी का नतीजा है कि जींद जिला कोरोना से मुक्त हो गया है और इसका श्रेय हर उस स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी को जाता है जिसने दिनरात एक कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपना अहम योगदान दिया है। क्लब द्वारा डा. गोपाल, डा. राजेश भोला, डा. जेके मान, डा. रमेश पांचाल, डा. चंद्रमोहन, डा. सतीश सुलेख, डा. संकल्प, डा. आरके शर्मा, डा. पालेराम, डा. प्रभु दयाल को कोरोना कर्मवीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विजय सैनी, वेदप्रकाश, अशोक, मा. कृष्णलाल, रोहित बंसल, मनोज कंडेला, कलम सिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment