Breaking

Tuesday, April 21, 2020

किसानो को गेहू पर 500 रूपये क्विंटल बोनस मिले - किसान सभा


नयी दिल्ली। अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों को गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने का आरोप लगाया है और सरकार से 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की है। किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा है कि निजी व्यापारी गांवों में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम पर गेंहू खरीद रहे हैं। कई राज्यों में रबी फसलों की खरीद की समुचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण किसान व्यापारियों को गेंहू बेच रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार को जल्दी से जल्दी किसानों से गेंहू की खरीद करनी चाहिए।
पंजाब और कई अन्य राज्यों में हाल में हुई वर्षा तथा ओले गिरने से गेंहू की फसलों को नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा भी दिया जाना चहिए। अंजान ने कहा है कि सरकार ने गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जबकि व्यापारी 1500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेंहू खरीद रहे हैं।

No comments:

Post a Comment