Breaking

Saturday, April 25, 2020

कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब ने किया मीडियाकर्मियों को सम्मानित

जींद : ( संजय कुमार ) करोना महामारी की विकट घड़ी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की जान बचाने में लगे डॉक्टर ,पुलिसकर्मी, छायाकार पत्रकार , सफाई कर्मचारी जो दिन रात अपने काम के प्रति लगे हुए हैं । इनके जज्बे को देखते हुए कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब इन सब को सलाम करता है और इन सबको कर्मवीर  प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया । आज इसी कड़ी में मीडिया कर्मी एवं छायाकार बंधुओं को सम्मानित किया गया है। संगठन के  विजय सैनी ,मास्टर कृष्ण शर्मा ,मनोज कंडेला, रोहित लोहिया, कलम सिंह इक्कस, वेद प्रकाश ,मनोज खोखरी अशोक सैनी आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment