Breaking

Saturday, April 25, 2020

नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़


स्पेशल स्टोरी (नेहा)- जी हाँ, आपको सुनकर जरुर अटपटा लगेगा क्योकि अक्सर कहा जाता है कि कोई भी नेता या मीडिया वाला निजी स्कूलों के खिलाफ कुछ नही लिखता और बोलता क्योकि उनको मोटा चंदा या चढ़ावा पंहुचा दिया जाता है |

लेकिन याद रहे देश मे हर तरह के लोग होते है हमे सबको एक ही तराजू मे नही तोलना चाहिए | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ अपने सामाजिक सरोकार को भली भांति समझता है इसलिए हम आप लोगो के सहयोग से एक अभियान "नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान"  चलाने जा रहे है | इस अभियान मे हम आपके सहयोग की उम्मीद करते है

क्या है नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान

हम भली भाँती परिचित है कि विधालय शिक्षा निदेशालय ने 12 अप्रैल 2020 व 23 अप्रैल 2020 को प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारीओ को कुछ आदेश व निर्देश निजी स्कूलों के बारे मे भेजे गये है| जिनकी प्रति सभी जिला उपायुक्तो को आवश्यक कार्यवाही व आदेशो के पालना हेतु भेजी गई |  बावजूद इसके प्रदेशभर से मिली जानकारी के अनुसार कुछ निजी स्कुल इन आदेशो की सरे आम अवेहलना कर रहे है और अभिभावक चाह कर भी उनके खिलाफ कार्यवाही नही कर पा रहे , क्योकि इसकी रंजिश वो निजी संचालक भविष्य मे उनके बच्चो के साथ निकाल सकते है | इसलिए हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ऐसे नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान चलाने जा रहा है , ताकि ऐसे निजी स्कूलों के खिलाफ उचित कार्यवाही भी हो सके व भविष्य मे किसी अभिभावक या बच्चे के खिलाफ कोई निजी स्कुल संचालक रंजिश न निकाल सके |


जरुर पढ़े- निजी शिक्षण संस्थान समाजसेवा या निज हित व्यवसाय 

इसमें हमे/अभिभावको को क्या करना होगा ?

प्रदेशभर के अभिभावकों को स्कूलों की तरफ से आ रहे ऐसे संदेशो को हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ के साथ साँझा करना होगा | ऐसे ईमेल, नोटिस, SMS या Whatsapp की फोटो, कॉल रिकॉर्ड या अन्य कोई प्रूफ अपने स्कुल के नाम व नम्बर के साथ हमे haryanabulletinnews@gmail.com पर ईमेल  या  हमे 98021-10050  पर whatsapp करे |


हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ क्या करेगा ?

अभिभावकों द्वारा भेजी गई सुचना के आधार पर हम स्कुल प्रबंधक से बात करेगे लेकिन किसी भी अभिभावक के बारे कोई भी सुचना किसी भी निजी स्कुल से साँझा नही करेगे | हम उनसे अपील व चर्चा करेगे व इस बारे अभिभावकों को सूचित करेगे | यदि स्कुल प्रबंधक नही मानता है तो संबंधित शिक्षा अधिकारी व जिला उपायुक्त लिखित शिकायत देगे व इस बारे अपनी वेबसाइट व सोशल हैंडल पर साँझा करेगे व उम्मीद करेगे कि प्रदेश के सभी अभिभावक जिसके बच्चे उस स्कुल मे नही पढ़ते है ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इस बात का दबाव बने व उक्त स्कुल पर उचित कार्यवाही की जा सके |


जरुर पढ़े- हरियाणा के निजी स्कुलो को शिक्षा विभाग के आदेश

क्या हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ निजी स्कूलों के दबाव के बारे परिचित है ?

जी, हाँ हमे याद है मनोहर सरकार पार्ट-1 के दोरान अभिभावक संघ करनाल मे मुख्यमंत्री से मिला था और उनका रवैया इस हद तक नकारत्मक था कि "आप बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करके उनके साथ समझोता कर लो" | लेकिन हमे उम्मीद और विश्वास है कि हम सबकी एकता से हम निजी स्कूलों पर दबाव बंनाने मे सफल होगे | जिसकी सफलता के पीछे आपकी हिम्मत व उत्साह होगे |

क्या कोई समाजिक संस्था या समूह इसमें योगदान दे सकता है ?

बिल्कुल क्यों नही, हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ परिवार प्रदेश की सभी सामाजिक संस्थाओ से इस नेक कार्य मे सहयोग की उम्मीद करता है | ऐसे संस्था या संगठन अभियान का हिस्सा बनने के लिए 98139-18921 पर कॉल कर सकते है |

No comments:

Post a Comment