Breaking

Tuesday, April 14, 2020

बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाए नाके बिना जांच के 'नो एंट्री',चाहे किसान हों या कर्मचारी

चंडीगढ़, 14 अप्रैल।
हरियाणा में विभिन्न्न जिलों की दूसरे राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग के नाके भी लगाए जा रहे हैं, ताकि हर किसी की जांच हो। दूसरे राज्य से हरियाणा में कृषि कार्यों के लिए आने वाले लोगों की बॉर्डर पर ही स्वास्थ्य जांच हो सके। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बॉर्डर पर तंबू गाड़कर इन स्वास्थ्य नाकों को संचालित किया जा रहा है। जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी जांच के लिए लगाई जा रही है। दूसरे राज्यों से आने वाली कंबाइन मशीनों को बॉर्डर पर ही सैनिटाइज करने के बाद इसे ऑपरेट करने वाले लोगों और मजदूरों की पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उसके बाद उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर हरियाणा में एंट्री दी जाएगी। इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य नाके लगाकर ऐसे लोगों के स्वास्थ्य की जांच बॉर्डर पर ही की जा रही है।
एसोसिएशन की राज्य प्रधान ओमपति कादियान व प्रवक्ता संदीप कुंडू ने बताया कि इन स्वास्थ्य नाकों परबहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी शिद्दत के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इतना ही नहीं गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है। उनके अनुसार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों को सैनिटाइजेशन के बारे में जागरूक कर रहे है। विशेष रूप से फसली सीजन होने के कारण दूसरे पड़ोसी राज्यों व विभिन्न जिलों से कंबाइन व हार्वेस्टर चालक गेहूं कटाई के लिए आ रहे हैं। विभिन्न नाकों पर ही पुलिस जवानों के साथ तैनात स्वास्थ्यकर्मी कृषि उपकरणों कंबाइन, ट्रैक्टर व हार्वेस्टर को सैनिटाइज करने बारे प्रेरित कर रहे हैं। इसके अलावा खेत में जाकर भी इन चालकों के स्वास्थ्य का विवरण या अन्य कोई समस्या आदि की पूरी डिटेल ले रहे है। स्वास्थ्यकर्मी लगातार इनके स्वास्थ्य को रोज ट्रैक करने का बीड़ा भी उठाए हुए हैं।

No comments:

Post a Comment